Morning News Diary-11 January: FIR, मारपीट, एक्सीडेंट, पाइपलाइन काटा, हमला, जनता दरबार व अन्य
Morning News Diary-11 January: Three Societies। IAS अफसर संजीव हंस और एक्स MLA गुलाब यादव के खिलाफ रेप के आरोप में FIR दर्ज। जमुई में शराब तस्करों पर रेड में मारपीट, एक जख्मी, उत्पाद विभाग पर दबंगई का आरोप। खगड़िया मे चोरों ने असम-बरौनी पाइपलाइन काटा। पूर्णिया: पुलिस की गाड़ी में एक्सीडेंट के बाद आग लगी, कैदी फरार, पांच पुलिसकर्मी घायल, विश्रामपुर मेडिकल कालेज की बस पर हमला, छात्राओं और शिक्षकों से मारपीट। झारखंड पुलिस ने 90 दिनों में 2787 कांडों का किया निष्पादन। धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ क्लोन ट्रेन फरवरी के बजाय अब मार्च तक। BBMU मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट में विदाई व स्वागत समारोह। मारवाड़ी महिला समिति ने की वर्ष 2023 की कार्य योजना तैयार।जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्या।
1. बिहार: IAS अफसर संजीव हंस और एक्स MLA गुलाब यादव के खिलाफ रेप के आरोप में FIR
पटना। दानपुर कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को बिहार में कार्यरत आईएएस अफसर संजीव हंस, एक्स एमएलए गुलाब यादव और उनके नौकर ललित के खिलाफ रूपसपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने रेपसमेत आईटी एक्ट की विभिन्न सेक्शन के तहत मामला दर्ज किया है। कांड संख्या 18/23 एफआइआर में सेक्शन 323, 341, 376, 376(डी), 420, 313,120(ब),504,506,34 आइपीसी एवं 67आईटी एक्ट लगाया गया है। पीड़िता की शिकायत पर कोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था।
2. जमुई : शराब तस्करों पर रेड में मारपीट, एक जख्मी, उत्पाद विभाग पर दबंगई का आरोप
जमुई। जमुई में शराब तस्करों के खिलाफ रेड के दौरान उत्पाद विभाग की दबंगई का मामला सामने आया है। लछुआड़ पुलिस स्टेशन के महादलित टोला का है, जहां शराब तस्करी की सूचना पर रेड करने उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस पहुंची थी।आरोप है कि उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस ने जबरन घर में घुसकर लोगों के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस पर घर में घुसकर लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल, घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जख्मी गिरधारी चौधरी ने एसी जमुई को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। गिरधारी ने आरोप लगाया कि पुलिस जबरन घर का दरवाजा खुलवाकर गहनता से तलाशी ली। लेकिन किसी भी घर से शराब बरामद नहीं हुई। शराब बरामद नहीं होने पर उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम में शामिल अवर निरीक्षक संगम कुमार, विकास कुमार, गृहरक्षक सुरेंद्र कुमार, बबलू कुमार, मुरली कुमार मंडल ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज किया। आरोप है कि गाली देने से मना करने पर सभी ने बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी। पिटाई के क्रम में सिर पर गंभीर चोटें आई, जिससे बदहवास हो गिर पड़ा। बीचबचाव करने पहुंची पत्नी पिंकी कुमारी एवं भाई सुधीर चौधरी के साथ भी पुलिस ने मारपीट की।
3. खगड़िया:चोरों ने असम-बरौनी पाइपलाइन काटा, हजारों लीटर खेत में बहा
खगड़िया। चौथम पुलिस स्टेशन एरिया के फर्रेह बहियार होकर गुजरी असम-बरौनी पाइप लाइन को काटकर अज्ञात चोरों ने सोमवार देर रात हजारों लीटर क्रूड आयल की चोरी कर ली। घटना की बताई जा रही है। यह जानकारी भू-स्वामी गोपाल राय को सुबह छह बजे तब मिली, जब लोगों ने कहा कि आपके मक्का के खेत में तेल बह रहा है। गोपाल राय ने इसकी सूचना इंडियन आयल कंपनी को दी। तब तक कंपनी के चौकीदार शिवनंदन कुमार घटना स्थल पर पहुंच चुके थे। लोकल लोगों ने बताया कि सोमवार की देर रात दो टैंकर उक्त बहियार से होकर गुजरा है। सोर्सेज की मानें तो बीते तीन दिनों से कुछ लोग उक्त स्थल पर अपने को आइओसी का कर्मी बताते हुए खुदाई कर रहे थे। आइओसी के चौकीदार शिवनंदन कुमार ने बताया कि प्वाइंट 78 से 98 तक उनकी ड्यूटी है। इधर, यह बात जंगल की आग की तरह फैल गई।कई लोग वहां पहुंच कर गैलन, बाल्टी, बोतल में तेल भर-भरकर घरों को ले जाने लगे। एचआर रविभूषण कुमार ने बताया कि 60-70 वर्ष पूर्व डिब्रूगढ़ से बरौनी तक 11 सौ किलोमीटर की लंबाई में तेल पाइपलाइन बिछाई गई है। तेल पाइपलाइन में सेंध लगाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।
4. पूर्णिया: पुलिस की गाड़ी में एक्सीडेंट के बाद आग लगी, कैदी फरार,
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में पुलिस कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद पुलिस जीप में आग लग गई, जिसमें पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप सेघायल हो गये। पुलिस एक कैदी को लेकर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। मौके का फायदा उठाकर कैदी वहां से फरार हो गया। हादसा पुलिस स्टेशन एरिया के गणेशपुर अगस्त नगर दहरिया केपास मंगलवार को हुआ।
5. विश्रामपुर मेडिकल कालेज की बस पर हमला, छात्राओं और शिक्षकों से की मारपीट
पलामू। मेदिनीनगर-औरंगाबाद मेन रोड पर पड़वा पुलिस स्टेशन एरिया के कजरी के पास सोमवार की शाम विश्रामपुर स्थित लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कालेज की बस पर हमला हुआ। हमलावरों ने बस ड्राइवर, बस पर सवार शिक्षक और छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की। इसमें कई लोग जख्मी हो गये। छात्राओं के साथ छेड़छाड़ भी की गई। इस मामले में शिक्षक गौरव कुमार ने पड़वा पुलिस स्टेशन में चार नामजद सहित 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना के बाद मेडिकल के छात्र दहशत में हैं। ज्यादातर छात्र पलामू और झारखंड के बाहर से आकर विश्रामपुर में मेडिकल की पढ़ाई करते हैं। पुलिस कंपलेन में कहा गया है कि रोज़ की तरह मेडिकल कॉलेज की बस शिक्षक, छात्र व छात्राओं को लेकर शाम में मेदिनीनगर आ रही थी। इसी दौरान बस के आगे आगे एक कार ( नंबर जेएच 03ईएफ 8390) चल रही थी। कार ड्राइवर कभी बाएं कभी दाएं कार चला रहा था। इससे बस ड्राइवर को परेशानी हो रही थी। इसी दौरान ब्रहमोरिया में कार एक पुल पर बस के सामने खड़ी हो गई। इसके बाद बाहर निकलकर कर कार ड्राइवर बस चालक के साथ उलझ गया। समझाने के लिए उतरे शिक्षकों के साथ भी गाली-गलौज करते हुए कहा कि चलो कजरी में बताते हैं। बस जैसे ही कजरी पहुंची रोड पर पहले से खड़े 15-20 लोगों ने लाठी-डंडे से बस पर हमला बोल दिया। बस में घुस कर शिक्षकों, छात्र व छात्राओं के साथ मारपीट की। विरोध करने पर छात्राओं के साथ भी दुर्व्यव्यहार किया। इस मामले में रंधीर सिंह, अभिषेक सिंह, विकास सिंह, अशरेश सिंह समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
6. झारखंड पुलिस ने 90 दिनों में 2787 कांडों का किया डिस्पोजल
रांची। झारखंड पुलिस ने पिछले 90 दिनों के दौरान पांच वर्षों से अधिक समय से लंबित 2787 कांडों का डिस्पोजल किया है। एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद राव लाठकर की मॉनिटरिंग में झारखंड पुलिस ने तीन महीने में अक्टूबर माह से लगातार 15 दिनों पर राज्य में पांच वर्षों से अधिक अवधि के लंबित कांडों के निष्पादन के लिए सभी रेंज के डीआईजी और जिले के एसपी साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।ही प्रत्येक महीने मुख्य सचिव और डीजीपी के द्वारा भी लंबित कांडों के निष्पादन के लिए समीक्षा की गई। स्टेट के विभिन्न जिला में कई वर्षों से लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर सीएस और डीजीपी द्वारा लगातार समीक्षा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये जाने, जरूरी सुविधा मुहैया कराने के कारण सितंबर 2022 से लंबित कुल 3704 कांडों में से 2787 (75%) कांडों का निष्पादन कर दिया गया. शेष लंबित कुल 917 कांडों के निष्पादन को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है।
7. धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ क्लोन ट्रेन फरवरी के बजाय अब मार्च तक
धनबाद। धनबाद से भुवनेश्वर के बीच चल रही गरीब रथ क्लोन ट्रेन के फेरे में फिर बढ़ोत्तरी कर दी गई है। धनबाद से एक फरवरी तक चलने वाली ट्रेन अब एक मार्च तक चलेगी। वापसी में भुवनेश्वर से चलने वाली ट्रेन अब जनवरी के बाद 28 फरवरी तक चलेगी। भुवनेश्वर से धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन में फरवरी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। धनबाद से फिलहाल एक फरवरी तक ही टिकटों की बुकिंग हो रही है। पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में फीड होते ही आगे की तिथि की बुकिंग हो जायेगी। धनबाद से एक मार्च तक चलने वाली ट्रेन के मार्च में भी फेरे बढ़ने की संभावना है। इसकी वजह यह है कि आठ मार्च को होली है और होली के दौरान पुरी जाने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो जाती है। गोमो होकर चलने वाली नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, आनंदविहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस, आनंदविहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस, आनंदविहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में होली से पहले लंबी वेटिंगलिस्ट है। ऐसे में धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल के चलने से पुरी तक पहुंचने की राह आसान होगी। भुवनेश्वर पहुंच कर किसी भी ट्रेन या सड़क मार्ग से पुरी जा सकेंगे।
8. BBMU मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट में विदाई व स्वागत समारोह
धनबाद। बीबीकेएमयू के जन संचार विभाग की ओर से पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के एमपी हॉल में फ्रेशर्स व फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र फिल्मी गीतों पर जमकर झूमे. मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के सत्र 2021-23 के विद्यार्थियों ने सत्र 2020-22 के लिए विदाई और 2022-24 के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया। आयोजन में वर्तमान विभाग अध्यक्ष डॉ जितेंद्र आर्यन, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर मंतोष पांडेय, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नसीम अहमद, जनसंचार विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर पवन पांडे एवं डॉक्टर विकास चंद्रा शामिल थे। सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर छात्रों में राजीव शुक्ला, तापस पालित, अमन अभिषेक, श्रवण कुमार, लवली सिंह, राजीव पांडेय, अलीशा रोजिया, नवाजिश अफजल, दिनेश दास, मनीषा मंडल, प्रियंका सिंह, संतोष राय, पूर्णिमा कुमारी, संध्या कुमारी, जूही कुमारी, विनीता रंजन, सोनाली घोष आदि थीं।
9. धनबाद: मारवाड़ी महिला समिति ने की वर्ष 2023 की कार्य योजना तैयार
धनबाद। मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा की सदस्यों ने आज एक रिसॉर्ट में बड़े उत्साह के साथ साल की पहली बैठक कर नये साल का स्वागत किया और वर्ष 2023 की कार्य योजना तैयार की। शाखा अध्यक्ष संजू डालमिया ने बताया कि इसमें सामूहिक विवाह, एनिमिया जाँच शिविर, गणतंत्र दिवस इत्यादि मनाने पर विशेष चर्चा की गई। मौके पर सचिव प्रीति अग्रवाल निर्मला तुलस्यान, कोषाध्यक्ष, प्रीति अग्रवाल, अरुणा भगानीया, किरण गोयनका, कल्पना पटौदिया, उर्मिला गुटगुटिया, अनीता अग्रवाल, अनीता मुकिम, सुधा खैतान, शारदा बजाज, विमला बंसल, अंजू गुप्ता, बबिता पोद्दार, सारिका सिंघल, निशा तुलस्यान, रानी लोहारूका, किरन अग्रवाल, पलक डालमिया, शिल्पा अग्रवाल, सुशीला जालूका, सुषमा केजरीवाल, लक्ष्मी दसरापुरिया, नेहा पोद्दार, रितु अनिमा, संतोष गुटगुटिया, उर्मिला सोनी, उर्मिला पोद्दार, विनिशा लोहरीवाल, कमलेश अग्रवाल, रिद्धि शर्मा, निशा गद्यान व अन्य सदस्या उपस्थित थी।
10. धनबाद: जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्या
धनबाद। डीसी संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें उन्होंने विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित विभाग को जांच कर कार्रवाई हेतु भेजा। जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद से संबंधित, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन की समस्याओं से संबंधित आवेदन आये। आवेदनों को चिन्हित कर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए उसे निष्पादन करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में एग्यारकुण्ड के गोपिनाथपुर से आई एक महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही अनियमितता को लेकर उपायुक्त से शिकायत की। महिला ने बताया कि जिसके पास पहले से पक्का मकान है वैसे लोगों को भी योजना का लाभ दिया जा रहा है। वहीं धनबाद के पुटकी से आए व्यक्ति ने जोरापोखर पैक्स लिमिटेड की भागा शाखा की शिकायत उपायुक्त से की। उन्होंने बताया कि उक्त शाखा में उनके 13 लाख से अधिक रुपए जमा हैं। लेकिन पिछले 5 वर्षो से बैंक उन्हें उनकी राशि निकासी नहीं करने दे रहा है। बैंक की ओर से कहा जाता है कि बैंक में पैसे नही हैं जबकि वह खुद कैंसर रोग से पीड़ित हैं। उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा है। रुपए नहीं मिलने के कारण वह अपना इलाज भी नहीं करवा पा रहे हैं। बाघमारा से आये एक युवक ने डीसी से अपने स्वर्गीय पिता के बकाए वेतन, पीएफ ग्रेच्यूटी और अनुकंपा पर नौकरी की मांग को लेकर शिकायत की। उसने बताया कि उसके पिता की मृत्यु कैंसर से हो गई है। इस दौरान उनके बकाये 4 माह का वेतन आज तक नही दिया गया और न ही पीएफ ग्रेच्यूटी मिली। साथ हीं अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की भी कोई प्रक्रिया नहीं की गई है। उपायुक्त से इन सभी मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।