Morning news diary-13 October: पेट्रोल पंप में लूट, बलियापुर में सड़क तोड़ा,इलिगल कोल कारोबार में फायरिंग, 34 किलो गांजा बरामद, अन्य

1. रांची: कमडे में रिलायंस पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख की लूट, नोजलमैन को गोली मारी

रांची: कमडे में रिलायंस पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख की लूट, नोजलमैन को गोली मारी

रांची। रातू पुलिस स्टेशन एरिया के कमडे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से दो क्रिमिनलों ने लगभग डेढ लाख रूपये कैश लुट लिए हैं। लूटपाट के दौरान क्रिमिनलों ने सरना टोली कमडे रातू निवासी नोजलमैन कृष्णा पंडित को गोली मार दी। वह घायल नोजलमैन को ईलाज के लिए रिम्स एडमिट कराया गया है।
क्रिमिनलों का दल हवाई फायर करते हुए रिलायंस पेट्रोलपंप पहुंचा। एक नौजलमैन कृष्णा पंडित के पास पहुंच उससे बैग छिनने का प्रयास किया। कृष्णा पंडित द्वारा बैग नही देने पर क्रिमिनल ने उसके कनपटी पर रिवाल्वर सटाते हुए गोली मारने की धमकी दी। विरोध करने पर क्रिमिनल ने उसके पैर में गोली चला दी। एक गोली मिस कर गई। दूसरी गोली कृष्णा पंडित को लगी जिससे वह घायल हो गया तो क्रिमिनल बैग छीन लिया। क्रिमिनलों ने नोजल मैन दिलीप उरांव व निरंजन कुमार से कैस बैग की छिनतई की। एक नोजलमैन संदीप गोप  ने एक गाड़ी के नीचे छिपकर अपना बैग बचा लिया। पेट्रोलपंप के तीन नोजलमैन कैश बैग छिनतई के बाद क्रिमिनल बाईक से निकल भाग निकले। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की।

2. पलामू: हैदरनगर में दिन दहाड़े डेढ़ लाख रुपये की लूट

   पलामू: हैदरनगर में दिन दहाड़े डेढ़ लाख रुपये की लूट

पलामू। जपला-हैदरनगर मेन रोड में रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार को फिल्मी अंदाज में बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। पंसा गांव निवासी चंद्रशेखर राम ऑटो पर बैठकर जा रहे थे। बाइक पर सवार दो क्रिमिनल बैग फजट ले गये। बैग में 1.5 लाख रुपये था। सूचना मिलते ही हैदरनगर पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की।

3. धनबाद : कालूबथान में इलिगल कोल कारोबार को ले दो गुटों विवाद, फायरिंग

 धनबाद : कालूबथान में इलिगल कोल कारोबार को ले दो गुटों विवाद, फायरिंग

धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया व कालूबथान ओपी एरिया के बोर्डर पर थापरनगर के समीप सोमवार की रात इलिगल कोल कारोबार करने वाले दो गुटों में भिड़ंत हो गयी। वर्चस्व को लेकर एक राउंड हवाई फायरिंग भी हुई है। सूचना मिलेती ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे, लेकिन दोनों गुट के लोग भागने में सफल रहे। पुलिस इस तरह की से इंकार किया है। 

बताया जाता है कि निरसा एवं कालूबथान बोर्डर एरिया के आसपास कई फैक्ट्रियों में धड़ल्ले से रात को साइकिल व स्कूटर से इलिगल कोयला पहुंचाया जाता है। कुछ फैक्ट्री संचालकों ने ट्रैक्टर से इलिगल कोयला मंगवाना शुरु किया है। साइकिल और स्कूटर से कोयला गिरानेवालों ने सोमवार की रात आधा दर्जन कोल लदे ट्रैक्टरों को रोक दिया। ड्राइवरों के साथ मारपीट की। इनलोगों का कहना था कि ट्रैक्टर से कोयला आता रहा तो उनका रोजगार खत्म हो जायेगा। जानकारी मिलते ही फैक्ट्री संचालक व उनके गुर्गे मौके पहुंच गये। दोनों ओर से गाली-गलौज होने लगी। साइकिल स्कूटर से कोयला ढ़ोनेवालों ने रोड जाम कर दिया। लगभग दो घंटे तक माहौल टेंशन बना रहा। इसी दौरान एक ग्रुप ने हवाई फायरिंग कर दी। पुलिस की गाड़ी आते देख दोनों गुट के लोग भाग निकले।

4. हजारीबाग रोड स्टेशन पर खड़ी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 34 किलो गांजा बरामद

 हजारीबाग रोड स्टेशन पर खड़ी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 34 किलो गांजा बरामद

धनबाद। आरपीएफ ने हजारीबाग रोड स्टेशन पर खड़ी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे से 34 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त गांजे की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गयी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को 11.45 बजे पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (2801 अप) में चल रही टास्क टीम के प्रभारी मो. साकिब आलम ने सूचना दी कि कोच नंबर नौ में बर्थ नंबर 53 पर लावारिस हालत में दो बैग पड़े हुए हैं। कोच की जांच में लावारिस हालत में पड़े दो ट्रॉली बैग के बारे में पैसेंजर्स से पूछताछ की गयी, लेकिन किसी ने जानकारी नहीं दी। आरपीएफ टीम बैग को टीआइ ऑफिस ले गयी। दोनों बैग से 34 किलो गांजा बरामद किया गया। जब्त गांजा को जीआरपी गोमो को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।

5. धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच झरिया समृद्धि शाखा द्वारा दुखहरनी  मंदिर में खाना बांटा गया

धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच झरिया समृद्धि शाखा द्वारा दुखहरनी  मंदिर में खाना बांटा गया

धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच झरिया समृद्धि शाखा द्वारा नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को दुखहरनी  मंदिर में  बच्चों को खाना बांटा गया। इस कार्यक्रम में शाखा की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, सचिव विनीता लिल्हा एवं कई सदस्य मौजूद थीं। यह जानकारी झरिया समृद्धि शाखा के जनसंपर्क पदाधिकारी प्रियंका हिम्मत सिंहका ने दी है। 

6. धनबाद: बलियापुर में सड़क तोड़े जाने पर भड़के एमपी पीएन सिंह, कहा-गुंडई कर रहे बलियापुर सीओ

धनबाद: बलियापुर में सड़क तोड़े जाने पर भड़के एमपी पीएन सिंह, कहा-गुंडई कर रहे बलियापुर सीओ

धनबाद। बलियापुर सीओ रामप्रवेश कुमार द्वारा सड़क को तोड़वाने के बाद एमपी पीएन सिंह काफी नाराज हैं। उन्होंने टूटी सड़क का निरीक्षण करने के बाद सीओ के कार्रवाई को गुंडई करार दिया है। उन्होंने झारखंड गवर्नमेंट व डीसी से कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ सीओ का कहना है कि एक निजी जमीन मालिक को फायदा पहुंचाने के लिए सड़क निर्माण किया गया था। सीओ ऑफिस से एनओसी भी नहीं लिया गया था। 

एमपी ने किया टूटी सड़क का निरीक्षण

आमटाल पंचायत भवन के पास रानी रोड से नर्सरी तक सांसद निधि से बनाये गये पीसीसी रोड को बलियापुर सीओ की ओर से तोडफ़ोड़ कर आवागमन बाधित करने करने से ग्रामीणों में रोष है। सड़क में तोडफ़ोड़ के बाद आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है।सूचना पाकर एमपी पीएन सिंह सोमवार को आमटाल पहुंचे। जेसीबी मशीन लगाकर पीसीसी सड़क को तोड़ा देख एमपी भड़क गये। एमपी ने कहा कि सांसद फंड से बनी पीसीसी सड़क को तोडफ़ोड़ करके बलियापुर के सीओ ने गुंडई का परिचय दिया है। सांसद निधि से जो भी विकास कार्य होते हैं। उसकी स्वीकृति धनबाद डीसी करते हैं। क्या सीओ ने उक्त सड़क को तोडऩे के लिए डीसी से अनुमति ली थी? एमपी ने कहा कि सीओ ने अनुशासनहीनता का परिचय दिया है। सड़क को तोडफ़ोड़ कर उसने एमपी के साथ डीसी को भी अपमानित किया है। एमपी ने सीओ पर भू माफियाओं से वसूली के मकसद से सड़क को तोडफ़ोड़ करने आरोप लगाया है। उन्होंने डीसी से बात कर सीओ को अविलंब सस्पेंड करने की मांग की। डीसी ने अविलंब मामले की जांच करा कार्रवाई का आश्वासन दिया।  मौके पर सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, रवि मिश्रा, जिप सदस्य घनश्याम ग्रोवर, सपन बनर्जी, मिथिलेश सिंह, विरंची सिंह, सीमा देवी, मंटू रवानी आदि थे। 

7. बोकारो: बीएसएल में कार्य के दौरान ठेका मजदूर घायल, दोनों पैर काटना पड़ा

बोकारो: बीएसएल में कार्य के दौरान ठेका मजदूर घायल, दोनों पैर काटना पड़ा

बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के SMS में मंगलवार को काम के दौरान एक ठेका मजदूर शिवपति सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में पहले उसे प्लांट मेडिकल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे बीजीएच भेज दिया। 
बताया जाता है कि हरला थाना क्षेत्र के महुआर के निवासी शिवपति सिंह (45) मेसर्स एचएंडएस कंपनी के अधीन बीएसएल के एसएमएस-एक विभाग में बतौर अर्ध कुशल कामगार के पद पर कार्यरत हैं। फस्ट शिफ्ट की ड्यूटी के दौरान वह पिट साइट में नाइट्रोजन पर्निंग प्लग को निकालकर सीढ़ी से नीचे उतर रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्टील ट्रांसफर कार की चपेट में आ गया। इससे उनका दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। उक्त ट्रांसफर कार पर हाट मेटल था, यदि उसका अंश उनके शरीर पर गिर जाता है तो घटना और बड़ी हो सकती थी। फिलहाल शिवपति सिंह का इलाज बीजीएच में चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है की हादसे में जख्मी उनके दोनों पैर घुटने के नीचे भाग से कट गए है। मैनेजमेंट ने घटना के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। 

8. धनबाद: गोंदुडीह में फिर पकड़ाया कोयला लदा ट्रक

धनबाद: गोंदुडीह में फिर पकड़ाया कोयला लदा ट्रक

धनबाद। गोन्दुडीह ओपी एरिया में एक ट्रक पर चोरी का कोयला लोड किया जा रहा है। पुलिस ने रेड कर कोयला लदा ट्रक पकड़ लिया है।  गोंन्दुडीह ओपी प्रभारी कंचन कुमारी ने बताया कि ख़रीक़ाबाद में चोरी का कोयला जमा कर उसे ट्रक पर लोड किया जा रहा था। उन्होंने रेड करवाया। पुलिस को देखते ही कोयला चोर, ट्रक का ड्राइवर तथा खलासी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चार टन कोयला सहित ट्रक को जब्त कर लिया।

9. धनबाद: एमएलए ढुल्लू महतो ने लोयाबाद शीतला मंदिर में दुर्गा पूजा के पंडाल का किया द्घाटन

धनबाद: एमएलए ढुल्लू महतो ने लोयाबाद  शीतला मंदिर में दुर्गा पूजा के पंडाल का किया द्घाटन

धनबाद। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने लोयाबाद न्यू द्वीप  माता शीतला मंदिर में श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के पंडाल का उद्घाटन किया। माता रानी के दिव्य दर्शन करते हुए क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। इसके बाद संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पूजा समिति के सचिव प्रमोद पासवान एमएलए को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

10. धनबाद: डीसी लाइन के किनारे बोरहोल से आग व गैस रिसाव, हरत में बीसीसीएल

धनबाद: डीसी लाइन के किनारे बोरहोल से आग व गैस रिसाव, हरत में बीसीसीएल

धनबाद। धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर गड़ेरिया (बांसजोड़ा 12 नंबर ) के पास रेल लाइन से कुछ दूर स्थित बोरहोल से मंगलवार की सुबह आग और गैस रिसाव होने लगा। आनन-फानन में बीसीसीएल बांसजोड़ा मैनेजमेंट बोरहोल में सोडियम सिलिकेट डलवाया, जिससे आग-धुआं कंट्रोल हो गया। बांसजोड़ा कोलियरी मैनेजमेंट ने बोरहोल में 30 हजार लीटर पानी डालवाया है। इसके बाद आग निकलनी बंद हो गयी।उल्लेखनीय है कि यहां चार साल पहले रेल लाइन के किनारे लगभग आधा दर्जन से अधिक बोरहोेल किये गये थे।  इसके जरिये अंडरग्राउंड फायर को कंट्रोल करने के लिए बीसीसीएल मैनेजमेंट पानी और सोडियम सिलिकेट डलवाता था। पिछले तीन साल से बोरहोल में केमिकल नहीं डाला जा रहा है। बोरहोल रेल लाइन से लगभग 50 मीटर की दूरी पर है। वहीं इसके आसपास घनी आबादी है। आग पर नजर रखने के लिए बीसीसीएल ने पहले बांसजोड़ा में रियल टाइम माॅनिटरिंग सिस्टम मशीन लगायी थी. रेल लाइन बंदी के दौरान रियल टाइम माॅनिटरिंग सिस्टम मशीन चोरी हो गयी।

11. धनबाद: जयरामपुर मोड़ दो होटलों में पुलिस रेड, भारी मात्रा में शराब जब्त, एक संचालक अरेस्ट

धनबाद। तिसरा पुलिस स्टेशन एरिया के जयरामपुर मोड़ स्थित मदन और वाल्मीकि होटल में मंगलवार की देर शाम पुलिस ने रेड कर भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब जब्त किया है। पुलिस ने वाल्मीकि होटल के संचालक अशोक प्रसाद को अरेस्ट किया है। सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में रेड में तिसरा थाना प्रभारी अभिजीत कुमार, घनुडीह ओपी प्रभारी चंद्रशेखर सिंह शामिल थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटलों में शराब की बिक्री होती है। वाल्मीकि होटल के दो बंद कमरे से शराब की बोतलें जब्त की गयी।