Morning news diary-29 August : DC ने किया निरीक्षण, रेलवे स्टेशन थ्रू लेन से में नो पार्किंग शुल्क, आत्मदाह का प्रयास,अन्य
1. धनबाद: डीसी ने की टुंडी प्रखंड से संबंधित कार्यों की समीक्षा
धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने शनिवार को टुंडी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। प्रखंड से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये जिस कारण शिक्षा से संबंधित मामलों की समीक्षा सही ढंग से नहीं हो पाई। डीसी ने डीडीसी को उनका वेतन तत्काल बंद करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पूर्व की निरीक्षण पंजी एवं अनुपालन प्रतिवेदन, कैश बुक, पेंशन से संबंधित मामलों, छात्रवृत्ति से संबंधित मामलों, मनरेगा, शिक्षा, जन शिकायत एवं पेंशन से संबंधित मामलों की समीक्षा की।डीसी ने सर्वप्रथम प्रखंड के सभी कर्मचारियों से मुलाकात कर उनके दायित्व एवं कर्तव्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही सेवानिवृत्त कर्मियों के लंबित भुगतान इत्यादि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।उन्होंने विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत आवंटन एवं उपलब्धि की समीक्षा की। साथ ही प्रखंड के सभी बैंक खातों के संबंध में समीक्षा के क्रम में उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अनावश्यक खातों को अविलंब बंद करें।
मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में डीसी ने वेंडर वेरिफिकेशन अद्तयन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अविलंब वेंडर पेमेंट वेरीफिकेशन कराने का निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा के अंतर्गत पूरे जिले में ऑथोराइज़्ड वेंडर की सूची समाचार पत्रों में प्रकाशित कर सभी लाभुकों को इस संबंध में जागरूक करने का निर्देश डीडीसी को दिया। जन शिकायत पंजी की समीक्षा के क्रम में डीसी ने पेंशन से संबंधित मामलों को प्राथमिकता में रखकर यथाशीघ्र अनुपालन करने का निर्देश दिया। साथ ही आवेदक को प्रदान की जा रही पावती पर रिसीव करने वाले कर्मी का नाम एवं मुहर अंकित करने का निर्देश दिया।डीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, मनरेगा, कृषि संबंधित योजनाओं, छात्रवृत्ति तथा अन्य योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
2. टुंडी : डीसी ने की दाखिल खारिज, अतिक्रमण, अवैध जमाबंदी सहित अन्य मामलों की जांच
धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने शनिवार को टुंडी अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया ।अंचल से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दाखिल खारिज, जन शिकायत, अतिक्रमण के मामले, पंजी-2, अवैध जमाबंदी तथा पेंशन से संबंधित मामलों की जांच की। जन शिकायत पंजी का निरीक्षण करने के क्रम में डीसी ने सीओ को जन शिकायतों को रिसीव करने एवं उसका अनुपालन करने वाले पदाधिकारियों का नाम एवं मुहर अनुपालन प्रतिवेदन पर दर्ज करने का निर्देश दिया।
हल्कावार अतिक्रमण पंजी का निरीक्षण करने के क्रम में डीसी ने बड़े भूखंडों पर अतिक्रमण के मामलों को प्राथमिकता में रखकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में डीसी ने लंबित प्रमाण पत्रों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु खतियान की अनिवार्यता नहीं है। सक्षम पदाधिकारी स्थल निरीक्षण कर सही पाए जाने पर प्रमाण पत्र निर्गत कर सकते हैं। इसके लिए प्रज्ञा केंद्रों को भी विस्तार से पूरी प्रक्रिया के संबंध में निर्देशित करने का निर्देश दिया।डीसी ने दाखिल खारिज पंजी में सुधार करने तथा खतियान एवं पंजी 2 की प्रविष्टि में बड़े पैमाने पर भिन्नता पाए जाने पर सही ऑनलाइन प्रविष्टि वेरीफाई कराने हेतु अपर समाहर्ता को विभाग से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान सरकारी एवं रैयती तालाबों की सूची, अतिक्रमण एवं उसके क्षेत्रफल के संबंध में तथा अन्य विषयों की समीक्षा की गई।
डीसी ने टुंडी के निर्माणाधीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन का निरीक्षण किया। भवन के परिसर में पौधारोपण किया। साथ ही वहां कार्य कर रहे श्रमिकों से संवाद किया। उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है अतः इस संबंध में विभागीय सचिव से समन्वय स्थापित कर नए भवन का उद्घाटन कराने संबंधी अग्रेतर कार्रवाई करें।
3. धनबाद: डीसी ने किया टुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
धनबाद। डीसी ने शनिवार को टुंडी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अस्पताल के ओपीडी में औसतन प्रतिदिन आने वाले मरीजों तथा अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं अन्य कर्मियों की जानकारी प्राप्त की।
डीसी ने मेडिसिन स्टॉक रजिस्टर, इशू एवं एक्सपेंडिचर रजिस्टर, रिसेप्शन, वेटिंग एरिया, लेबर रूम, स्तनपान कॉर्नर, ऑपरेशन थिएटर, कोविड आइसोलेशन वार्ड, एमटीसी सहित पूरे अस्पताल परिसर का दौरा किया। ओपीडी सहित अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं तथा चिकित्सा की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया।डीसी ने अस्पताल में वॉल पेंटिंग, टेलीविजन एवं सूचना से संबंधित फ्लेक्स के अधिष्ठापन का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।
4. धनबाद:डीसी ने किया पहला कदम में हीयरिंग एड मशीन का उद्घाटन
धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने शनिवार को नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हीयरिंग एड मशीन का उद्घाटन किया।पहला कदम स्कूल की संस्थापिका अनीता अग्रवाल ने डीसी को वर्तमान में चल रही स्कूल की गतिविधियों तथा भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया।डीसी ने कहा कि पहला कदम विद्यालय में आकर बहुत अच्छा लगा। पूरी टीम विशेष बच्चों को प्रशिक्षण देने व बेसिक लाइफ़ स्किल सिखाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी को साधुवाद दिया। साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया।
उन्होंने कहा कि पहला कदम स्कूल में दिव्यांग बच्चों को सामाजिक सुरक्षा से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सरकार द्वारा संचालित सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु गंभीरता से कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान विशेष बच्चों ने स्वागत गीत गया। साथ ही मूक एवं बधिर बच्चों ने रंगारंग झारखं लोकनृत्य की सुन्दर प्रस्तुतियां दी।
5. सुदामडीह डीसीकेएस ऑफिस में वृक्षारोपण
धनबाद। अमृता देवी बलिदान दिवस के अवसर पर सुदामडीह रिवर साइड धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का आयोजनधनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ईस्टर्न वाशरी जोन और सुदामडीह ग्रुप के द्वारा किया गया। मौके पर सुमंत कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह व तरुण पाठक समेत अन्य उपस्थित थे।
6. धनूबाद: 13 हजार 124 कार्टून एवं 1022 एक्सपायरी शराब किया गया विनष्टीकरण
धनबाद। डीसी के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग के द्वारा 13 हजार 124 कार्टून एवं 1022 एक्सपायरी शराब का विनष्टीकरण किया गया। विनष्टीकरण के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये थे। झारखंड स्टेट वेबरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के गोदाम में विनष्टीकरण की प्रक्रिया की गयी।
7. चतरा के सब इंस्पेक्टर ने प्रेमिका से रचायी शादी, ससुराल वालों से डर
बोकारो।चतरा जिले में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर ने अपनी प्रेमिका से हजारीबाग के औबेश्वर महादेव मंदिर में 26 अगस्त को शादी कर ली है। दोनों हजारीबाग के ही रहने वाले हैं।
हज़ारीबाग़ के इचाक में अपनी प्रेमिका रानी कुमारी से मंदिर में विवाह रचानेलके बाद सब इंस्पेक्टर को अपने ससुराल वालों से डर सताने लगा है। डर से अपने घर हजारीबाग भी नहीं जा पा रहे हैं।वह अपनी पत्नी के साथ कोर्ट में ब्याह रचाना चाहते हैं, लेकिन वहां ससुराल वालों के डर से दोनों नहीं जा रहे हैं। दोनों प्रेमी जोड़ा बोकारो में ब्याह रचाने के लिए पहुंच चुके हैं।लड़की के घर वालों ने दरोगा जी के ऊपर अपहरण का मामला भी हजारीबाग में दर्ज कराया है। लड़की अपने घर वालों पर जबरन शादी कराने और नहीं करने पर मारपीट करने का आरोप लगा रही है। लड़की का कहना है कि वह खुद अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ शादी की है।मेरा कोई अपहरण नही हुआ है मैं अपने प्रेमी के साथ खुश हूं।
8. धनबाद: ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को ले बस एवं ऑटो एसोसिएशन के साथ बैठक
धनबाद। जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए डीटीओ ओम प्रकाश यादव एवं ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बस एसोसिएशन संघ एवं बस मालिकों तथा ऑटो संघ के साथ अलग-अलग बैठक की। जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला परिवहन की इकाई सड़क सुरक्षा सेल (डीआरएसआईयू) टीम भी शामिल हुई।
डीटीओ ने नये बस रूट को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा सभी तरह के बस, ट्रक, हाईवा, टैंकर व अन्य भारी वाहनों का परिचालन अब करकेंद मोड़, राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार), जोगता ब्रिज, सिजुआ नया मोड़, पाण्डेयडीह बाजार, तेतुलमारी थाना, सुभाष चौक तेतुलमारी, शहीद शक्तिनाथ चौक, शक्ति चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ रूट में होगा। टाउन में अब एक ही मुख्य बस पड़ाव होगा।
शहर में बढ़ते वाहनों की संख्या तथा लगातार यातायात जाम की स्थिति से निपटने के लिये सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से निर्धारित रूट का निरीक्षण एवं अवलोकन के बाद यह निर्णय लिया गया। बैठक में सभी बस संचालकों से जिला प्रशासन के इस निर्णय में सहयोग देने तथा अन्य सुझाव भी आमंत्रित किये गये।
वहीं ऑटो संघ प्रतिनिधियों की बैठक में डीटीओ ने ऑटो संघ के पिछली बैठक के प्रसंग पर संघ के प्रतिनिधियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी ऑटो संघ प्रतिनिधियों को एक सप्ताह के अंदर वर्तमान में सभी रूट पर चलने वाले ऑटो का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ऑटो संचालक विवरण उपलब्ध नहीं कराने पर जिला परिवहन कार्यालय उचित कार्रवाई करेगा।
ट्रैफिक डीएसपी ने सभी वाहन संघ के प्रतिनिधियों को आगे आकर सहयोग करने तथा शहर के यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने की अपील की।डीटीओ व डीएसपी ने सभी वाहन संचालकों को निर्देशित किया कि वे अपने वाहनों में यात्रा कर रहे यात्रियों एवं बस कर्मियों को आवश्यक रूप से मास्क का उपयोग करना सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि जिले की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शुक्रवार को डीसीकी अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों की एक हाई लेवल मीटिंग की गई थी। जिसके बाद आज बस एसोसिएशन संघ एवं बस मालिकों तथा ऑटो संघ के साथ अलग अलग बैठक कर इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
9. धनबाद: मैनेजेंट एवं लेबर सरदार मजदूर को उचित मुआवजा दे: रणविजय
धनबाद। सिजुआ 10 नम्बर निवासी बिनोद मांझी नामक दिहाड़ी मजदूर मोदीडीह 40 नम्बर डंप में कार्य के दौरान घायल हो गये हैं। कतरास निचितपुर हॉस्पिटल में इलाजरत बिनोद का उनका हालचाल लेने झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह पहुंचे।श्री सिंह ने कहा की जो भी चीज़ की जरूरत हो मुझे बताये।मैं आपकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं।
पूर्व मुखिया सुनील चौहान
माटीगढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील चौहान की मां का निधन हो गया है। झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह सुनील के घर पहुंचकर शोक जताया व सांत्वना दी।
10. धनबाद रेलवे स्टेशन पर कार से थ्रू लेन से आने जाने पर नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क
धनबाद। धनबाद रेलवे स्टेशन पर कोई भी पैसेंजर थ्रू लेन में बिना किसी शुल्क के कार या दूसरे वाहन से आ जा सकते हैं। पार्किंग के लिए तय जगह पर अगर गाड़ी नहीं लगाते हैं तो उनसे किसी तरह का कोई शुल्क नहीं वसूला जायेगा।
अवैध वसूली पर पार्किंग ठेकेदार पर 10 हजार जुर्माना_
थ्रू लेन पर अवैध वसूली को लेकर पर्किंग ठेकेदार जफरुल्लाह कुरैशी पर रेलवे ने कार्रवाई भी की है। बतौर जुर्माना 10 हजार वसूला गया है।सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय ने कहा कि कार/ऑटो पार्किंग स्टैंड के लिए जगह पूर्व से ही निर्धारित किया हुआ है। वहां गाड़ी खड़ी करने पर निर्धारित शुल्क देने होते हैं। ऐसे में अन्यत्र कहीं भी शुल्क लेना गैरकानूनी है। थ्रू लेन से भी शुल्क लेने की शिकायत आने पर विभागीय जांच कराई गई, जिसके आधार पर पार्किंग संचालक से जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही भविष्य में ऐसी गलतियां नहीं दोहराने के लिए चेतावनी भी दी गई है।
11. धनबाद: डीजल चोरी में मिलीभगत पर 19 सिक्युरिटी गार्ड सस्पेंड
धनबद। एना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग कंपनी की मशीनों से लगातार हो रही डीजल की चोरी मामले में मैनेजमेंट ने 12 आंतरिक सुरक्षा बल को तत्काल कार्य से सस्पेंड कर दिया है।जाहिद उर्फ छोटे अंसारी, सुशील, चेतन, पूजन सहित पांच आंतरिक सुरक्षा बलों के खिलाफ डीजल, लोहा व कोयला चोरी में मिलीभगत का संदेह जताते हुए आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट ने झरिया थाना व बोर्रागढ़ ओपी में लिखित शिकायत की है।
कंपनी के हाजिरी क्लर्क अभिषेक सिंह का कहना है कि कंपनी की खड़ी मशीनों से डीजल व आउटसोर्सिंग से कोयला, लोहा चोरी नहीं हो, इसलिए रात्रि पाली में 19 आंतरिक सुरक्षा बल तैनात किये गये थे। इसके बावजूद यहां रोज डीजल चोरी हो रही थी। इसमें सुरक्षा बलों की भूमिका संदिग्ध है। संजय कुमार, राजकुमार नापिक, अमरेंद्र कुमार, सुमंत कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, चेतन कुमार सिंह, सुधांशु प्रसाद, मोहम्मद जाहिद हसन उर्फ छोटे खान, मोहम्मद अबू समा, मोहम्मद अजहर और पूजन सिंह गार्ड को कंपनी ने सस्पेंड कर दिया है।आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट की मशीनों से प्रतिदिन लगभग तीन सौ लीटर डीजल की चोरी हो रही है। डीजल चोरों के तीन गुटों में 23 अगस्त को हिसक झड़प हुई थी।
12. धनबाद: मंदिर के लिए जबरन जमीन मांगी, पेट्रोल डाल आत्मदाह का प्रयास
धनबाद। महुदा-राजगंज फोरलेन रोड स्थित तिलाटांड के पास शिव मंदिर के स्थानांतरण को लेकर जारी विवाद शनिवार को और बढ़ गया। जमीन मालिक पर लोग मंदिर के लिए सामने की जमीन देने का दबाव बनाने लगे। जबकि वे पीछे की जमीन देने को तैयार था। दबाव डालने के विरोध में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जमीन के मालिक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। एक युवक ने अपने शरीर पर एक गैलन पेट्रोल डाल लिया। आग लगाने ही वाला था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को पकड़ लिया। महिला समेत तीन लोगों के बदन से पेट्रोल का गंध आ रहा था। पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई। दरअसल मंदिर के चलते वहां रोड निर्माण का कार्य रुका हुआ है। नये मंदिर की व्यवस्था होने के बाद ही पुराने मंदिर को तोड़े जाने की मांग नागरिक कर रहे थे। नया मंदिर के लिए स्थल को लेकर जिच बना हुआ था। कतरास व रामकनाली ओपी पुलिस के अलावा जिला से अतिरिक्त बल की तैनाती शुक्रवार से ही थी। शनिवार को दिन में मंदिर के लिए स्थल का विवाद सुलझाने की कोशिश हुई, लेकिन सफलता नहीं मिली। शाम में दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ सुनील कुमार कुमार पहुंचे। एनएचएआई अधिकारियों की मौजूदगी में रैयत व लोकल के साथ वार्ता कर मामले का समाधान करने की पहल हो रही थी। स्थानीय नागरिकों की मांग थी कि मंदिर को तोड़ने से पहले उसके पीछे की जमीन पर फिलहाल शिवलिग स्थापित हो, लेकिन रैयत अपनी जमीन के पिछले भाग में मंदिर के लिए जमीन देने को तैयार थे। अपनी जमीन का अगला हिस्सा मंदिर के लिए देने के पक्ष में रैयत नहीं थे।
नागरिकों ने ज्यादा दबाव बनाया तो रैयतों ने आत्मदाह की कोशिश किया।एमएलए ढुल्लू महतो ने विवाद सलटाने में पहल की। अंतत: मंदिर के पीछे एनएचएआई की जमीन पर शिवलिग रखने का निर्णय हुआ।पुलिस की मौजूदगी में मंदिर को हटाने के लिए उसके पीछे एनएचएआई की जमीन की सफाई शुरू हुई।