बिहार: सारण, वैशाली व जहानाबाद सहित नौ जिलों के एसपी का ट्रांसफर,स्टेट के 17 IPS अफसर इधर से उधर
बिगार गवर्नमेंट ने सोमवार को 17 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। सात जिलों के एसपी हटाये गये हैं। नौ जिले के एसपी इधर-उधर किये गये हैं। होम डिपार्टमेंट ने मामले में देर रात नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
पटना। बिगार गवर्नमेंट ने सोमवार को 17 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। सात जिलों के एसपी हटाये गये हैं। नौ जिले के एसपी इधर-उधर किये गये हैं। होम डिपार्टमेंट ने मामले में देर रात नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
सीनीयर आइपीएस अफसर आरएस भट्टी को प्रमोशन देकर बीएमपी का डीजी बनाया गया है। वेटिंग फॉर पोस्टिंग आर मलार विझी को एडीजी पुलिस ट्रेनिंग बनाया गया है। एमआर नायक को आईजी रेलवे बनाया गया है।
सारण के एसपी हरिकिशोर राय अब भोजपुर एसपी होंगे
सारण के एसपी हरकिशोर राय को भोजपुर का नया एसपी बनाया गया है। खगडिय़ा की एसपी मीनू कुमारी जहानाबाद एसपी व अररिया एसपी धूरत सायली सावलाराम सारण की नयी एसपी बनाईं गईं हैं। औरंगाबाद के एसपी दीपक बर्णवाल को एसपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया है। स्पेशल ब्रांच से सुधीर कुमार पोरिका को औरंगाबाद का नया एसपी बनाया गया है। बीएमपी-3 कमांडेंट प्रमोद कुमार मंडल को जमुई का नया एसपी बनाया है।जमुई के एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू को सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी के पद पर भेजा गया है। बगहा के एसपी राजीव रंजन-2 को विशेष कार्य बल का एसपी बनाया गया है।
भोजपुर के एसपी सुशील कुमार को बीएमपी-3 का कमांडेंट बनाया गया है। वैशाली के एसपी गौरव मंगला को एसपी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में भेजा गया है। जहानाबाद के एसपी मनीष अब वैशाली के एसपी होंगे। सासाराम एसडीपीओ हृदय कांत को अररिया व मुजफ्फरपुर के एएसपी अमितेश कुमार को खगडिय़ा का नया एसपी बनाया गया है।पटना सदर के एसडीपीओ, किरण कुमार गोरख जाधव अब बगहा के एसपी होंगे।