Morning news diary-3 October:दो साइबर क्रिमिनल अरेस्ट,तीन लूटेरा अरेस्ट, महिला पुरुष अरेस्ट, बम फेंका,अन्य
1. रांची: साइबर क्रिमिनलों ने एनी डेस्क डाउनलोड करा निकाले दो लाख रुपये
रांची। रांची के सदर पुलिस स्टेशन एरिया के बड़गाईं निवासी सुशील उरांव को हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना महंगा पड़ गया। कॉल साइबर क्रिमिनल ने रिसीव किया, मदद करने के नाम पर एनी डेस्क डाउनलोड करा दिया। सुसीळ के बैंक अकाउंट से दो लाख तीन हजार 617 रुपये की निकासी कर लिये।मामले की जांच में सीआइडी की साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की पुलिस ने देवघर के पालाजोरी से दो युवकों को अरेस्ट किया है। इनमें पालाजोरी पुलिस स्टेशन एरिया के असना लखनपुर निवासी शमशाद नुरानी व लखनपुर निवासी कदम रसूल उर्फ छोटका शामिल हैं। दोनों साइबर क्रिमिनलों के खिलाफ पालाजोरी थाने में भी चार सितंबर 2015 को साइबर क्राइम से संबंधित मामला दर्ज है।
साइबर एसपी कार्तिक एस व साइबर पुलिस स्टेशन की डीएसपी नेहा ने शुक्रवार को डोरंडा के राजारानी कोठी स्थित सीआइडी हेडक्वार्टर में प्रेस कांफ्रेस कर पूरे मामले की जानकारी दी। अफसरों ने बताया कि पकड़े गये दोनों साइबर क्रिमिनल 10 वीं व आठवीं तक पढ़े हैं।ये साइबर क्रिमिनलों गैंग के मेंबर हैं। इनके गैंग में कई बड़े क्रिमिनल हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटायी की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी भी शीघ्र होगी।
2. पलामू :चैनपुर में फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटकांड का खुलासा, तीन अरेस्ट
पलामू। पुलिस ने चैनपुर पुलिस स्टेशन एरिया गढ़वा-मेदिनीनगर मेन रोडस्थित यादव होटल के समीप हुए लूटकांड का खुलासा कर लिया है। लूटकांड में शामिल तीन सड़क लुटेरों कंकारी निवासी विनोद पाल के पुत्र रवि कुमार पाल व अशोक चौधरी के पुत्र अनिल चौधरी समेत चढ़नवा निवासी बुचुन चौधरी के पुत्र संजय चौधरी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को मिडलैंड माइक्रोफिन लिमिटेड के ब्रांच आफिस बारालोटा के एजेंट गोपाल कुमार ने मामला दर्ज कराया था। कहा था कि चंढनवा से लोन का पैसा जमा कर मेदिनीनगर वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में गढ़वा-मेदिनीनगर मेन रोड स्थित यादव होटल के समीर बाइक कैश, मोबाइल व बैग में रखे अन्य सामान लूट लिये थे। पुलिस ने घटना में शामिल तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया। क्रिमिनलों की निशानदेही पर लूटी गयी मोबाइल, घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक व अन्य सामान बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि चढ़नवा निवासी संजय चौधरी एजेंट गोपाल कुमार के पास पैसा जमा किया करता था। उसे मालूम हुआ कि ज्यादा पैसा लेकर एजेंट वापस जाता है तो उसने इसकी रेकी की। कंकारी के पांच लोगों ने घटना को अंजाम दिया। संजय चौधरी का ससुराल पीडरा में है। घटना में शामिल दो क्रिमिनल फरार हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
3. पलामू : टीएसपीसी उग्रवादियों से मिलने जा रहे महिला-पुरूष अरेस्ट
पलामू। जिले की मनातू पुलिस स्टेशन की पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के लिए प्रचार-प्रसार करने के आरोप में एक महिला और एक पुरूष को अरेस्ट किया है। उनके पास से एक बाइक और टीएसपीसी का 15 पीस पर्चा बरामद किया गया। कोर्ट में पेशी के दोनों को जेल भेज दिया गया है।
मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि एक महिला और एक पुरूष टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के समर्थक हैं। दोनों संगठन का प्रचार प्रसार करने हेतु टीएसपीसी संगठन के सक्रिय उग्रवादियों से मिलने ग्राम बंशी से दलदलिया जाने वाले हैं।बंसी-दलदलिया जाने वाले रास्ते में नाका लगाया गया। इसी दौरान बाइक से दो लोग, एक पुरुष एवं एक महिला दलदलिया की ओर से आते दिखे। पुलिस बल के सहयोग से दौड़ाकर गाड़ी को रोका गया। गुप्त तलाशी लेने पर डब्लू कुमार सिंह(पिता स्व. मुना सिंह, ग्राम बधार, थाना कुन्दा, जिला चतरा) के पैकेट से टीएसपीसी संगठन का नारा लिखा हुआ आठ पर्चा तथा महिला (वंशी खुदे निवासी स्व. उपेंद्र भुइंया की पत्नी सोनी देवी) के हाथ में मोड़ा हुआ सात पीस पर्चा बरामद किया गया।
4. धनबाद: BCCL ब्लॉक -1 में संजय उद्योग ट्रांसपोर्ट कंपनी कैंपस में फेंका बम
धनबाद। बीसीसीएल ब्लॉक-2 एरिया में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी संजय उद्योग ट्रांसपोर्ट के कैंपस में गुरुवार की रात बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने एक बम विस्फोट कर दशहत फैला दी। बम विस्फोट में हाइवा ऑपरेटर बाल-बाल बचा। रात में बारिश हो रही थी। कैंपस में आठ-दस ऑपरेटर गाड़ी के अंदर बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक से दो युवक आये और एक बम फोड़ भाग निकले। घटना की सूचना पाकर बाघमारा थानेगार सूबेदार यादव मौके पर पहुंच छानबीन की।
शूटर अमन सिंह गैंग ने कुछ दिनों पहले ट्रांसपोर्ट कंपनी संजय उद्योग के मालिक के मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी थी। आशंका जतायी जा रही है कि दहशत फैलाने के लिए कंपनी कैंपस में बम विस्फोट किया गया है।
5. धनबाद: जयरामपुर में घर गिरने से जख्मी पीड़ितों से मिली रागिनी सिंह
धनबाद। झरिया विधानसभ अंतर्गत जयरामपुर में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार सुबह एक पेड़ के घर पर गिर जाने के कारण घर क्षतिग्रस्त हो गया। घर के चार से पांच सदस्य घायल हो गये। सूचना मिलने पर बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने सहयोगियों की मदद से सभी को SNMMCH में करवाया।रागिनी सिंह हॉस्पीटल पहुंच जख्मी का हाल जाना। SNMMCH सुपरिटेंडट डॉ.अरूण बर्नवाल से मिलकर घायलों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। घायलों में पिंटू राउत ,पूनम देवी,पिंकी कुमारी,भोला कुमार,आंचल कुमारी एवं लाला कुमार हैं।
6. गिरिडीह: पुलिस ने किया दो लूटकांडों का खुालास, तीन अरेस्ट
गिरिडीह। पुलिस ने 24 घंटे में मुफस्सिल और सरिया पुलिस स्टेशन एरिया में हुई दो लूटकांड का खुलासा कर घटना में संलिप्त तीन क्रिमिनलों को अ्रेस्ट किया है। इन क्रिमिनलों के पास से पुलिस ने दो कट्टा, कारतूस, लूट के 24 हजार रुपये सहित दो बाइक और मोबाइल बरामद किया है।
एसपी अमित रेणु ने बताया कि सरिया लूटकांड में पुलिस ने हजारीबाग के बरकट्ठा निवासी आरोपित अनिल कुमार पासवान को दो कट्टा और एक जिदा कारतूस समेत लूटी की रकम में से 24 हजार रुपये के साथ अरेस्ट किया है। मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया में हुई लूटकांड में बरवाडीह पीपराधौड़ा निवासी शमीम उर्फ अंसारी और बरवाडीह निवासी आरोपित रहाबर उर्फ छोटे अंसारी को पकड़ा गया है। दोनों के पास लूटी गई बाइक और मोबाइल समेत लूट में प्रयुक्त हुए बाइक बरामद हुई है।
महिला मर्डर केस का मुख्य सरगना अरेस्ट
पुलिस ने खिजुरसोता की महिला ललिता देवी की मर्डर शामिल मुख्य सरगना संतोष कुमार वर्मा देवरी मंडरो से अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। संतोष के ससुर खिजुरसोता निवासी सहदेव महतो के साथ एक महिला का नजदीकी संबंध होने से घर वाले परेशान थे। महिला को रास्ते से हटाने के लिए संतोष ने अपने दोस्तों और साला के साथ मिलकर साजिश रची थी। संतोष ने ही कोबाड़-सेनादोनी के पास दसमोरिया जंगल में महिला की गला रेतकर मर्डर कर दी थी। मामले में शामिल तीन आरोपितों पवन कुमार वर्मा, वीरेंद्र कुमार व अभिषेक कुमार दास को दो दिन पूर्व ही अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है।
7. रामगढ़: इलिगल गुटखा की मिनी फैक्ट्री का खुलासा,चार अरेस्ट
रामगढ़। पुलिस ने रामगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया के बाजार ताड़ स्थित ममतागड़ा में एक घर में रेड कर इलिगल गुटखा फैक्ट्री का खुलासा किया है। गुटखा बनाने वाली मशीन, 30 बोरा गुटखा बनाने वाला मिश्रण और 10 बोरा गुटखा सहित चार लोगों को अरेस्ट किया गया है।
मौके से अलग-अलग किस्म की गुटखा पैक करने वाली जिपर और गुटखा बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर सह रामगढ़ थानेदार रोहित कुमार महतो की लीडरशीप में पुलिस रेड में गुड्डू गुप्ता, जितेंद्र शर्मा उर्फ पारु, वीरेंद्र बरनवाल और राकेश महतो को अरेस्ट किया गया है। मकान मालिक विशाल सिंह फरार है। पकड़े गये लोगों में तीन रामगढ़ और एक युवक यूपी का है.। बरामदगुटखा और सामग्रियों की कीमत आठ से 10 लाख बतायी जा रही है।
8. धनबाद : प्लास्टिक और थर्माकोल की जगह दोना पत्तल का प्रयोग करें फुटपाथ दुकानदार
धनबाद। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय अर्बन आजीविका मिशन के तहत धनबाद नगर निगम की ओर से कई चरणों में स्ट्रीट वेंडर यानी फुटपाथ दुकानदारों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है। ताकि साफ सफाई के साथ सुरक्षित तरीके से लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा सकें। डे-एनयूएलएम घटक के तहत स्ट्रीट फूड वेंडर्स के नौवें बैच का ट्रेनिंग शुक्रवार को विवाह भवन बाबूडीह में हुआ। इससे पहले आठवें चरण का प्रशिक्षण गुरुवार को प्रोफेसर कॉलोनी स्थित विवाह भवन में हुआ था। प्रशिक्षण के दौरान सभी फुटपाथ दुकानदारों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
बताया गया कि धनबादवासियों को स्वच्छ एवं ताजा भोजन परोसें। प्लास्टिक के प्रतिबंध और प्लास्टिक समय थर्मोकोल के हानिकारक प्रभावों को ध्यान में रखते हुए इनका प्रयोग न करें। इसकी जगह दोना-पत्तल का प्रयोग करें तथा कचरा को डब्बे में डालें। इसके लिए दुकान में डस्टबिन रखें। सर हमेशा ढक कर रखें। हाथों में ग्लव्स पहनकर खाद्य सामग्री का वितरण करें। इस अवसर पर नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार और सिटी मिशन मैनेजर चंद्रशेखर कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं किट प्रदान किया। अनिल कुमार ने स्ट्रीट फूड वेंडर से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारियों को ध्यान में रखते हुए दुकानदारी करें। सीएमएम चंद्रशेखर ने बताया कि नौ चरण में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न वार्डों से एक हजार से अधिक फुटपाथ दुकानदारों को प्रशिक्षित किया गया। सभी दुकानदारों को सफाई किट के साथ ही एप्रोन भी वितरित किया गया। यह भी कहा गया कि एप्रोन पहनकर खाद्य सामग्री बेचेंगे तो इससे खुद के साथ ग्राहकों को भी फायदा होगा। सफाई देखकर कस्टमर आते हैं। गंदगी देखेंगे तो नहीं आयेंगे।
9. देशभर से 75 लाख किग्रा प्लास्टिक कचरा संग्रह करने व निस्तारण का टारगेट
धनबाद। नेहरू युवा केन्द्र संगठन आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान चला रही है। अभियान की कड़ी में लोगों में प्लास्टिक के इस्तेमाल से होनेवाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
संगठन के जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने बताया सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा प्रायोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र संगठन के माध्यम से देश के 744 जिलों में स्वच्छ भारत अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान की अवधि एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक है। अभियान के दौरान देश भर टारगेट लक्ष्य रखा गया है। धनबाद में इस संगठन के राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवकों और युवा मंडल के सदस्यों के साथ 30 दिनों में 11 हजार किग्रा प्लास्टिक कचरा का संग्रह और निष्कारण का लक्ष्य है। इस अभियान में जिले के हर पंचायत को कवर किया जाएयेगा।
अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवकों का चयन कर उन्हें राम राज्य स्तर पर भेजा जायेगा। चयनित सेवकों को केंद्रीय युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर तथा ओलंपियन पैरा ओलंपियन के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया अभियान का उद्देश्य लोगों में व्यवहारिक बदलाव लाना है। लोग प्लास्टिक के इस्तेमाल से होनेवाले नुकसान के बारे में जागरूक हो। ग्राम स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संदेश पहुँचाने का प्रयास है। इस अभियान के तहत लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, जहां-तहां कचरा नहीं फेंकने, श्रमदान कर गांव को स्वच्छ बनाने आदि का संदेश दिया जा रहा है।
10. धनबाद : पुलिस ने लूटे गये लाखों के तेल के साथ तीन चोरों को दबोचा
धनबाद। बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने कृषि बाजार समिति प्रांगण में हुई चोरी का खुलासा कर लिया है। चोरों ने जितेंद्र अग्रवाल और सुरेंद्र जिंदल के गोदाम से 346 टीना रिफाइन और सरसों तेल चोरी कर ली। दुकान खोलने के बाद व्यापारियों को इस बात की जानकारी हुई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई ।
कारोबारियों ने खुद अपने स्तर से ही माल की खोजबीन शुरूकी। चोरी की माल माल को चोर दूसरे कारोबारी के यहां ही खपाना चाह रहे थे। इसकी भनक व्यापारियों को लग गई। व्यापारियों ने जाल बिछाया और चोर जाल में फंस गये।बरवाअड्डा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने चोरी गयी 150 टीना सरसों तेल और तीन चोरों को अरेस्ट कर लिया। सिटी एसपी आर रामकुमार और एएसपी मनोज र्स्वगीयारी बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामले की जांच चोरी गयी माल जीटी रोड में राजगंज एरिया से बरामद की गयी है।
11. धनबाद: जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान का आश्वासन
धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में लोगों की विभिन्न शिकायतों को सुना और संबंधित पदाधिकारी को उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया।
फुफारी गोविंदपुर से आये बुजुर्ग व्यक्ति ने डीसी को बताया कि उसकी जमीन के बदले किसी अन्य व्यक्ति को मुआवजा का भुगतान हो गया है। इस संबंध में उन्होंने भू अर्जन कार्यालय को पत्र लिखा है। डीसी ने सीओ धनबाद को इस मामले का स्टेटस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एक युवक ने बताया कि फाइनेंस कंपनी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर जीएसटी का बहाना बनाकर धोखाधड़ी की है। बैंक मोड़ से आये एक व्यक्ति ने सबलपुर में उसकी जमीन की फर्जी डीड और नक्शा बनवाकर दबंगों द्वारा कब्जा करने का प्रयास करने, एक अन्य व्यक्ति ने धनबाद सदर सीएससी में आपूर्ति किए गए सामानों का भुगतान नहीं होने, पुटकी से आए व्यक्ति ने निजी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने देने की शिकायत की।
12. भारी बारिश से प्रभावित परिवारों को कम्युनिटी किचन से मुहैया कराया जायेगा भोजन
धनबाद। जिले में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के कारण प्रभावित परिवारों को कम्युनिटी किचन से भोजन मुहैया कराया जायेगा। अगले तीन-चार दिनों तक सभी बीडीओ एवं सभी सीओ अलर्ट मोड पर रहेंगे। बीडीओ और सीओ अपने क्षेत्र में जायेंगे और आम जनों का हाल जानेंगे। साथ ही नुकसान का आकलन कर जिला मुख्यालय को सूचना उपलब्ध करायेंगे।यह निर्देश डीसी संदीप सिंह ने आज चक्रवती तूफान को लेकर आयोजित ऑनलाइन बैठक में दिया।
चक्रवती तूफान के कारण जलजमाव, घर गिरने, लोगों के चोटिल होने की सूचना एकत्रित की जाएगी। प्रभावितों को आपदा के तहत सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। कोयला एवं भू-धंसान क्षेत्रों में गोफ इत्यादि की घटना पर क्विक रिस्पांस किया जायेगा। भारी बारिश के कारण जिन लोगों का घर गिर गया है उन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाया जायेगा। बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को बंद कर उसे तुरंत दुरुस्त किया जायेगा। प्रमुख रास्तों का निरीक्षण कर लोगों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जायेगी।उन्होंने कहा मकान गिरने या जानमाल की क्षति होने पर संबंधित सीओ 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन को अभिलेख के साथ प्रतिवेदन प्रेषित करेंगे ताकि प्रभावित को अविलंब सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
डीसी ने कहा अगले आदेश तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। अपना फोन ऑन रखेंगे। लोगों की समस्या का समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। बैठक के दौरान सीओ झरिया ने बताया कि चक्रवती तूफान के कारण 42 परिवार प्रभावित हुए हैं। जिन्हें चार सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है। छह व्यक्ति घायल हुए हैं, उनका इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है। कलियासोल के संबंध में वहां के बीडीओ ने बताया कि 6 घर गिर गए हैं। सभी को सुरक्षित स्थान पर बसाया गया है। पंचेत डैम पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
बलियापुर में 21 मिट्टी के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। कुछ घरों में पानी घुस गया है। वर्तमान स्थिति सामान्य है। एग्यारकुंड में तीन तथा बाघमारा में सात घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। सभी को शेल्टर होम में रखा गया है ।उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। पुटकी में बीसीसीएल एरिया में भू-धंसान हुआ था परंतु जान-माल की क्षति नहीं हुई है। बीसीसीएल के साथ समन्वय स्थापित कर राहत कार्य चलाया जा रहा है।