मुंबई: आर्यन ख़ान को सेशंस कोर्ट से नहीं मिली बेल,अभी जेल में ही रहेंगे,अब बॉम्बे हाईकोर्ट में करेंगे अपील
मुंबई के NDPS कोर्ट ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की ज़मानत याचिका खारिज को खारिज कर दिया है। आर्यन को अब कुछ दिन और मुंबई की आर्थर रोड जेल में रहना पड़ेगा। आर्यन के अलावा उनके साथ अरेस्ट हुए दोनों लोग अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा की ज़मानत याचिका भी कोर्ट ने खारिज कर दी है।
मुंबई। मुंबई के NDPS कोर्ट ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की ज़मानत याचिका खारिज को खारिज कर दिया है। आर्यन को अब कुछ दिन और मुंबई की आर्थर रोड जेल में रहना पड़ेगा। आर्यन के अलावा उनके साथ अरेस्ट हुए दोनों लोग अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा की ज़मानत याचिका भी कोर्ट ने खारिज कर दी है।
धनबाद: SNMMCH से भूली की महिला का नवजात बच्चा चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
आर्यन के केस में आज केवल फैसले का ऑपरेटिव हिस्सा ही सामने रखा गया। डीटेल ऑर्डर आना अभी बाकी है। हालांकि 14 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई के दौरान जजमेंट रिजर्व करते हुए जज वीवी पाटिल ने कहा था कि वे 20 अक्टूबर को व्यस्त हैं, लेकिन वे कोशिश करेंगे कि आर्यन की बेल पर सुनवाई कर पाएं। अब आर्यन खान के एडवोकेट बेल के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील करेंगे।बचाव पक्ष के वकील ने मीडिया से बातचीत में कहा ‘हमें कोर्ट के इस फैसले से निराशा हुई है। हमें लगा था आर्यन को बेल मिल जायेगी। हम देखेंगे कि कोर्ट ने किस ग्राउंड पर आर्यन की बेल पिटीशन को खारिज किया है।आर्यन की ज़मानत याचिका खारिज होने के बाद एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े ने कहा 'सत्यमेव जयते'।
एक्ट्रेस के साथ आर्यन की ड्रग चैट बेल में बाधा
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुासर आज NCB ने कोर्ट में आर्यन के कुछ ऐसे चैट जमा कराए हैं, जो ड्रग्स को लेकर थे। ये चैट्स एक अपकमिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस और आर्यन खान के बीच हुए थे। दावा किया जा रहा है कि इस चैट की जांच से पता चला है कि ड्रग्स मामले में आर्यन खान की अहम भूमिका है।चैट में एक्ट्रेस संग ड्रग को लेकर आर्यन ने चर्चा की है। 14 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान NCB ने इस चैट को सबूत के रूप में कोर्ट के सामने पेश किया था। यह भी कहा जा रहा है कि यह एक्ट्रेस क्रूज पर मौजूद थी। प्रारंभर NCB ने इसे जाने दिया था। अब इस एक्ट्रेस से भी NCB पूछताछ कर सकती है। एक्ट्रेस के साथ आर्यन की इस बातचीत को उनकी बेलमें बड़ी अड़चन माना जा रहा है।
फ्लैश बैक
एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर दो अक्टूबर की रात रेड की थी। एनसीबी के मुताबिक इस रेव पार्टी में आर्यन खान शामिल होने वाले थे। इससे पहले क्रूज शिप पर एनसीबी ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत आठ लोगों को कस्टडी में ले लिया था। हालांकि, आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिले थे। आर्यन तीन अक्टूबर क्रूज ड्रग्स पार्टी में आरेस्ट हुए थे। एनसीबी आर्यन समेत अन्य आरोपियों को रिमां पर लेकर पूछताछ की । आर्यन आठ अक्टूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। जेल में आर्यन को कैदी नंबर 956 का बैच मिला है। आर्यन की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी भी 21 अक्टूबर को खत्म हो रही है।