मुंबई: दिलीप कुमार जुहू के कब्रिस्तान में हुए सुपुर्द ए-खाक, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार बुधवार की शाम जुहू के कब्रिस्तान में हुए सुपुर्द ए-खाक हो गये। सीएम उद्धव ठाकरे के निर्देशों के अनुसार दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा पूरे राजकीय सम्मान के हुई। 

मुंबई: दिलीप कुमार जुहू के कब्रिस्तान में हुए सुपुर्द ए-खाक, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
  • फैंस ने नम आंखों से भावभीनी आंखों से कहा, 'अलविदा'

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार बुधवार की शाम जुहू के कब्रिस्तान में हुए सुपुर्द ए-खाक हो गये। सीएम उद्धव ठाकरे के निर्देशों के अनुसार दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा पूरे राजकीय सम्मान के हुई। 

अंतिम संस्कार में पत्नी सायरा बानो व परिवार के लोग और बड़ी संख्या में प्रशंसक भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुए थेl इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें दिलीप कुमार का कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार करते देखा जा सकता हैl पुलिसकर्मियों को तिरंगा हाथ में लेकर श्रद्धांजलि देते देखा जा सकता हैl दिलीप कुमार के करीबी कब्रिस्तान में नजर आ रहे हैंl दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया हैl


दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने शाहरुख खान, धर्मेंद्र, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रणबीर कपूर जैसी कई हस्तियां पहुंची थीl शाहरुख खान सायरा बानो को संभालते भी नजर आएंl वहीं धर्मेंद्र उनके भाई के करीब बैठे दिखे।
दिलीप कुमार ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 'ज्वार भाटा' नामक फिल्म से 1944 में डेब्यू किया थाl इसके बाद 1944 में आई फिल्म जुगनू से वह लोकप्रिय हुएl उन्होंने मुग़ल-ए-आज़म, क्रांति, गंगा जमुना और देवदास जैसी कई फिल्मों में काम कियाl दिलीप कुमार को 1991 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण दिया गया थाl दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गई हैl