मुंबई : क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को NCB ने दी क्लीन चीट, कोर्ट में छह हजार पेज की चार्जशीट दाखिल
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। एनसीबी जो चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की, जिसमें आर्यन का नाम नहीं है।
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। एनसीबी जो चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की, जिसमें आर्यन का नाम नहीं है।
ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में शुक्रवार को छह हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की गई। आर्यन को पिछले साल दोअक्टूबर को अरेस्ट किया गया था। SIT की जांच के बाद आर्यन को छह नवंबर को बेल दे दी गई थी। इस मामले में आर्यन सहित 19 लोगों को आरोपी बनाया गया था। SIT को आर्यन के खिलाफ सुबूत नहीं मिले हैं।
NCB के डीडीजी संजय कुमार सिंह ने कहा कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी व्यक्ति नशीले पदार्थों के कब्जे में पाये गये। अब 14 लोगों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न सेक्शन में मामला दर्ज किया जा रहा है। बाकी छह लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।