धनबाद-गिरिडीह बोर्डर पर कोलकाता से बिहारशरीफ जा रही बस में पैसेंजर को गोली मारकर मर्डर
कोलकाता से बिहारशरीफ जा रही दयाल बस में डकैतों ने रविवार की सुबह लगभग चार बजे भीषण डकैती की। विरोध करने पर नवादा जिले के खरहा निवासी पैसेंजर अभय कुमार को गोली मार दी।
- कपड़ा व ज्वेलरी भरा बैग लेकर भाग निकले क्रिमिनल
गिरिडीह। कोलकाता से बिहारशरीफ जा रही दयाल बस में डकैतों ने रविवार की सुबह लगभग चार बजे भीषण डकैती की। विरोध करने पर नवादा जिले के खरहा निवासी पैसेंजर अभय कुमार को गोली मार दी। मौके पर ही अभय की मौत हो गयी। डकैत धनबाद जिले के हरिहरपुर पुलिस स्टेशन एरिया में जीटी रोड पर बस को रुकवाकर भाग निकले।
ड्राइवर बस को लेकर पहुंचा हॉस्पीटल
डकैती घटना के बाद बस ड्राइवर किसी तरह बस लेकर धनबाद जिले की बोर्डर से गिरिडीह जिले की बोर्डर में इंट्री कर डुमरी में जीटी रोड पर स्थित मीना जेनरल हॉस्पीटल के निकट पहुंचा। इसके बाद मनीष कुमार ने अन्यों के सहयोग से अपने दोस्त अभय को लेकर मीना जनरल हॉस्पीटल पहुंचा। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही डुमरी पुलिस स्टेशन के ओसी राजू कुमार मुंडा पुलिस बल के साथ हॉस्पीटल पहुंचे। इधर पुलिस मृतक ने अभय के सहयोगी मनीष को साथ लेकर घटना स्थल तोपचांची के सतकिरा से लेकर निमियाघाट तक जाकर छानबीन। घटना में नकाबपोश क्रिमिनलों ने सोने की दो अंगूठी व एक चेन तथा सगाई का लहंगा व कपड़ा समेत दो लाख की संपत्ति लूट लिये। मनीष के बड़े भाई की सगाई होने वाली थी जिसकी खरीदारी के लिए दोस्त अभय के साथ कोलकाता गया हुआ था। मनीष कपड़ा का व्यवसाय करता है। मृतक अभय ज्वेलरी शॉप में कारीगर था।
पैसेंजर्स के रुप में बस में सवार हुए थे आधा दर्जन डकैत
बताया जाता है कि कोलकाता से दयाल नामक बस शनिवार की रात बिहारशरीफ के लिए निकली थी। मनीष एवं उसके दोस्त अभय कुमार ज्वेलरी कपड़े की खरीदारी कर मोहम्मद अली पार्क से उस बस पर सवार हुए थे। दोनों दोस्त कोलकाता से वापस बिहार के नवादा जा रहे थे। कपड़ा वे ज्वेलरी की खरीदारी के लिए दोनों दो दिन पूर्व कोलकाता गये थे। उस बस पर पैसेंजर्स के रूप में पहले से आधा दर्जन डकैत सवार थे। दोनों फ्रेंड सुबह जब गहरी नींद पर थे, तभी क्रिमिनलों ने नकाब पहनकर लूटपाट शुरू कर दी। सबसे पहले ड्राइवर एवं खलासी की कनपट्टी पर रिवाल्वर सटा दिया। क्रिमिनलों के निशाने पर सिर्फ अभय और मनीष थे। दोनों से लूट के दौरान मारपीट की। अभय ने ज्वेलरी एवं कपड़ों से भरे बैग को लूटने का विरोध किया। इस पर क्रिमिनलों ने उसके सीने पर एक गोली मार दी। धनबाद जिले के तोपचांची के सतकिरा और गिरिडीह जिले के निमियाघाट के मधुपुर के बीच इस घटना को अंजाम दिया। गोली चलते ही बस में अफरातफरी मच गई। बस रोककर डकैत पैदल निकल गये।