धनबाद: IIT ISM प्री-प्लेसमेंट, वालमार्ट ने आठ स्टूडेंट्स को दिया 25-25 लाख का जॉब ऑफर
IIT ISM सेशन 2020-21 केके बीटेक और एमटेक लास्ट सेशन के स्टूडेेंट्स को बेहतर प्री प्लसमेंट ऑफर मिल रहा है। मल्टी नेशनल कंपनी (एमएनसी) वालमार्ट ने एमटेक लास्ट इयर के दो स्टूडेंट्स को 25.97 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है।
- एमटेक के स्टूडेंट्स को 25.97 लाख और बीटेक स्टूडेंट्स को 24.57 लाख का ऑफर
धनबाद। IIT ISM सेशन 2020-21 केके बीटेक और एमटेक लास्ट सेशन के स्टूडेेंट्स को बेहतर प्री प्लसमेंट ऑफर मिल रहा है। मल्टी नेशनल कंपनी (एमएनसी) वालमार्ट ने एमटेक लास्ट इयर के दो स्टूडेंट्स को 25.97 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। कंपनी ने बीटेक लास्ट इयर के छह स्टूडेंट्स को भी 24.57 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है।
टाइम से पहले ही प्री प्लेसमेंट ऑफरों की शुरुआत
इस साल जॉब अफसर पहले ही शुरु हो गयी है। अमूमन स्टूडेंट्स को सितंबर में प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिलते थे। स्टीच्युट में ऑफिसियल रूप से कैंपस सीजन की शुरुआत एक दिसंबर से होती है।ग्लोबल रिसेशन के बीच इंस्टीच्युट के लिए ऐसा ऑफर एक बेहतर रिकॉर्ड माना जा रहा है।
छह एनएनसी ने पिछले 15 दिनों में IIT ISM के 35 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया है। इस सेशन में प्री प्लेसमेंट ऑफर पाने वाले 35 में से 30 छात्र कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के हैं। इनमें से दो एमटेक और 28 बीटेक लास्ट इयर के स्टूडेंट्स हैं। अन्य स्टूडेंट्स इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेजन ने इंस्टीच्युट के 16 स्टूडेंट्स को 28.5 लाख रु का पैकेज ऑफर किया था।
कंपनियां प्री प्लेसमेंट ऑफर उन्ही स्टूडेंट्स को देती हैं, जिन्होंने थर्ड ईयर में इंटर्नशिप के दौरान उनके यहां काम करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया था। आइआइटी आइएसएम में 20 परसेंट तक बीटेक लास्ट इयर के स्टूडेंट्स प्री प्लेसमेंट ऑफर से ही हर वर्ष जॉब हासिल कर लेते हैं।