NCB एक्स अफसर समीर वानखेड़े की नयी परेशानी ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का FIR
मुंबई एनसीबी के एक्स जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब नई परेशानी में फंस गये हैं। ईडी ने वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ईडी ने इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के तीन अफसरों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
मुंबई। मुंबई एनसीबी के एक्स जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब नई परेशानी में फंस गये हैं। ईडी ने वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ईडी ने इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के तीन अफसरों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
यह भी पढ़ें:Bihar: भागलपुर से शंकर यादव को अरेस्ट कर झारखंड ले गयी NIA
शाहरुख के बेटे को फंसाने का आरोप
सीबीआई ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स-ऑन-क्राइम मामले में फंसाने के लिए कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के लिए पिछले साल वानखेड़े पर मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने कहा कि यह सौदा 18 करोड़ रुपये में पूरा हुआ। वानखड़े की संपत्ति उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा थीं। समीर वानखेड़े और अन्य एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के अन्य आरोप भी प्रक्रिया में थे। एफआईआर कॉपी में कहा गया है कि वह अपनी विदेश यात्रा के दौरान किये गये खर्चों को उचित नहीं ठहरा पाये।
ED के खिलाफ समीर वानखेड़े पहुंचे हाई कोर्ट का दरवाजा, मामले को रद्द करने और दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा की मांग
मुंबई एनसीबी के एक्स जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपने खिलाफ ईडी के मनी लांड्रिंग मामले को चुनौती देते हुए बांबे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ईडी ने समीर वानखेड़े के विरुद्ध सीबीआइ की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर कैडर के 2008-बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) अधिकारी वानखेड़े ने याचिका में कहा है कि ईडी का मामला द्वेष और प्रतिशोध की भावना से प्रभावित है।
सुरक्षा की मांग
वानखेड़े ने वकीलों के माध्यम से छह फरवरी को दायर याचिका में ईडी के मामले को रद करने और उन्हें किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा देने के लिए अंतरिम आदेश पारित करने की मांग की है। वानखेड़े ने यह मांग भी की है कि जब तक सीबीआइ मामले में उनकी याचिका पर सुनवाई और फैसला नहीं हो जाता, तब तक ईडी की जांच पर रोक लगा दी जाए।उनकी दोनों याचिकाएं (एक सीबीआइ मामले के खिलाफ और दूसरी ईडी मामले के खिलाफ) 15 फरवरी को जस्टिस पीडी नाइक की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आ सकती हैं। सीबीआइ मामले में वानखेड़े को पिछले साल हाई कोर्ट द्वारा दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा दी गई थी।वानखेड़े ने ईडी के मामले के खिलाफ अपनी याचिका में कहा है कि एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर ¨सह और सत्ता में बैठे कुछ शक्तिशाली लोगों ने उन्हें फंसाने के लिए सीबीआइ, ईडी और एनसीबी जैसी सभी एजेंसियों को तैनात कर दिया है।
याचिका के अनुसार ईडी का मामला याचिकाकर्ता (वानखेड़े) द्वारा जनवरी 2024 में आइपीएस ज्ञानेश्वर के खिलाफ दायर शिकायत का जवाबी हमला है। आरोप लगाया गया है कि वानखेड़े को फोन आया जिसमें उन्हें ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ दी गई शिकायतों को वापस लेने को कहा गया था। वानखेड़े पर पिछले साल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स-आन-क्रूज मामले में छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआइ ने मामला दर्ज किया था।
देशभक्त होने की सजा मिली: वानखेड़े
वहीं समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि उन्हें देशभक्त होने की सजा दी जा रही है। वानखेड़े ने कॉर्डेलिया क्रूज पर रेडमारा और कथित ड्रग मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था।