NEET Paper Leak Case: CBI रिमांड पर आरोपी अमन सिंह, धनबाद से हुआ था अरेस्ट,रॉकी' का है सहयोगी

नीट पेपर लीक मामले में साजिशकर्ता रवींद्र उर्फ अमन सिंह को सीबीआई ने चार दिनों की रिमांड पर लिया है। सीबीआई ने अमन को धनबाद से अरेस्ट किया था। सीबीआई की ओर से गुरुवार को अमन को  विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने चार दिन की CBI को रिमांड देने का आदेश दिया।

NEET Paper Leak Case: CBI रिमांड पर आरोपी अमन सिंह, धनबाद से हुआ था अरेस्ट,रॉकी' का है सहयोगी
  • एक आरोपी गोवा में मना रहा हनीमून, छोटे भाई को CBI ने उठाया

पटना। नीट पेपर लीक मामले में साजिशकर्ता रवींद्र उर्फ अमन सिंह को सीबीआई ने चार दिनों की रिमांड पर लिया है। सीबीआई ने अमन को धनबाद से अरेस्ट किया था। सीबीआई की ओर से गुरुवार को अमन को  विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने चार दिन की CBI को रिमांड देने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: अब एम्स की तरह शनिवार को भी खुला रहेगा रिम्स हॉस्पिटल, पेसेंट को मिलेंगी सभी इमर्जेंसी सेवाएं

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई का अमन  छठा आरोपी और झारखंड का चौथा आरोपी है। सीबीआई की टीम ने बुधवार को धनबाद के सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया बापूनगर स्थित बिंदु अपार्टमेंट में रेड किया था।  रेड के दौरान पूछताछ के बाद अमन सिंह को सीबीआई टीम ने अरेस्ट कर लिया था।  अमन का नाम हज़ारीबाग़ केओएसिस स्कूल  (प्राइवेट स्कूल) के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से पूछताछ के दौरान सामने आया था।

सीबीआई ने गोविंदपुर जीटी रोड से कोलकाता निवासी अमित कुमार उर्फ बंटी को भी अरेस्ट करनेकी कोशिश की, लेकिन वह जांच एजेंसी को चकमा देकर मौके से भाग निकला। हालांकि, सीबीआई ने उसकी एसयूवी जब्त कर ली है। सीबीआई की दूसरी टीम ने कोलकाता के न्यू टाउन स्थित बंटी के ठिकाने पर रेड मारा और ताला तोड़कर उनके फ्लैट की तलाशी ली। इस दौरान सीबीआई को पता चला कि अमन लगातार संजीव सिंह उर्फ लूटन मुखिया के भतीजे रॉकी सिंह के संपर्क में था। दोनों अभी भी फरार हैं, सीबीआई ने इससे पहले नालंदा के गजेंद्र बिगहा इलाके में रॉकी के ठिकाने पर रेड की थी। रॉकी के घर से दस्तावेज बरामद किये थे। अब तक आठ आरोपियों की सीबीआई रिमांड ले चुकी है।

चार मुख्य आरोपी चिंटू,मुकेश मनीष और आशुतोष को सात दिनों की रिमांड पर

नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रहेी सीबीआई को सबसे रॉकी तलाश है। सीबीआई टीम ने चार मुख्य आरोपियों चिंटू,मुकेश मनीष और आशुतोष को सात दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इनसे पेपर लीक करने से लेकर इनके यहां तक पहुंचने और इसमें जुड़े बड़े सेटरों के नाम पूछे जा रहे हैं। इसमें रॉकी को लेकर सभी से खासतौर से जानकारी हासिल की जा रही है। मामले में आरोपी संजीव मुखिया व रॉकी के भारत छोड़ नेपाल भागने की भी सूचना मिल रही है।

गिरफ्तार प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल ओएसिस स्कूल से निष्कासित

सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक, अमित कुमार नेचार आरोपियों बलदेव कुमार उर्फ चिंटू, प्रिंसिपल, डॉ एहसानुल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और जमालुद्दीन अंसारी को फिर से रिमांड पर लेने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की। कोर्ट ने चार और दिनों के लिए रिमांड की अनुमति दी। ओएसिस स्कूल प्रबंधन समिति ने भ्रष्टाचार के आरोप में अपने गिरफ्तार प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को निष्कासित कर दिया। यह जानकारी स्कूल के चेयरमैन शब्बीर अहमद ने
दी है।

NEET Paper Leak Caseका एक आरोपी गोवा में मना रहा हनीमून

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने धनबाद से अमन सिंह को अरेस्ट किया है। सीबीआई को जानकारी मिली है कि अमन सिंह का बड़ा भाई अमित सिंह भुवनेश्वर से बीटेक की पढ़ाई करने के बाद मेडिकल व अन्य तकनीकी कोर्स में एडमिशन कराने का काम करता था। सीबीआई अमित सिंह के साथ धनबाद में उसके साथियों की तलाश कर रही है। रेडके दौरान अमित सिंह सीबीआई के हाथ नहीं लगा। अमित सिंह हनीमून मनाने के लिए गोवा गया है। सीबीआई ने उसके घरवालों से इसकी जानकारी ली है।

सीबीआई टीम अमित के भाई अमन सिंह को पटना ले जाकर पूछताछ कर रही है।अमित सिंह यह काम पांच साल से कर रहा था। सीबीआई को चिंटू और मुकेश से हुई पूछताछ में अमित सिंह के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद उसके घर पर रेड की गई। सीबीआई की टीम ने धनबाद न्यू क्वार्टर कार्मिक नगर पानी टंकी के पास बापू नगर में मंगलवार को दिन के दो बजे रेड की। अमित सिंह के छोटे भाई अमन सिंह को सीबीआई ने साथ में लेकर जानकारी जुटाई। 12 घंटे तक धनबाद में सीबीआई की टीम ने सर्च किया। टीम शिमलाबहाल भी गई थी, जहां अमित सिंह की शादी हुई है।

मां ने सीबीआई को बताया-छोटा बेटा नहीं शामिल, बड़ा बेटा करता था एडमिशन का काम
अमन सिंह की मां बिंदू सिंह ने बताया कि छोटा बेटा किसी भी गलत काम में शामिल नहीं है। उसने भुवनेश्वर में बीटेक की पढ़ाई की है। बड़े लड़के अमित सिंह ने भी बीटेक की पढाई भुवनेश्वर से की है। बड़े बेटे की शादी दो माह पहले ही हुई है। वह एडमिशन कराने का काम करता था। पेपर लीक से उसका कोई लेना-देना नहीं है। बड़ा बेटा हनीमून मनाने के लिए बाहर गया है। उन्होंने बताया कि सीबीआई की टीम ने पूरा घर की तलाशी लेने के बाद कोल बिजनस से भुगतान के लिए रखा लगभग चार लाख रुपये, तीन बैंक अकाउंट, चार मोबाइल, गांव की जमीन के और दो गाड़ी आइ टेन व क्रेटा का कागजात जब्त कर ले गई है। मां के अनुसार अमित सिंह व अमन सिंह के पिता उमेश्वर सिंह कोल बिजनस करते हैं, लेकिन फिलहाल उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

सीबीआई गांव का भी कागजात ले गई 
बिंदू सिंह ने बताया कि बिहार के छपरा जिला के चितामनगंज में उनका गांव है। वहां के जमीन के कागजात भी यहां रखे हुए थे, जिसे सीबीआई अपने साथ ले गई है। सीबीआइ की टीम ने घर में रखे ज्वेलरी की भी फोटो ली है।

बेटा ने मां से कहा- अब हमारी जिंदगी हो गई बेकार
बिंदु ने कहा कि अमन सिंह ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि मां अब हमारी जिंदगी बेकार हो गई है। मेरा करियर बेकार हो गया। मुझे बचा लेना। अब क्या होगा, नहीं पता। मां इतना कहने के बाद रोने लगती है। कहती है कुछ समझ में नहीं आ रहा है।