NIRF Ranking 2022: ओवरऑल रैंकिंग में 38वें नंबर पर IIT ISM, टॉप इंजीनियरिंग कालेज में 14वां स्थान मिला
सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टरी कीनेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के तहत एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग जारी कर दी गयी है। NIRF Ranking 2022 में इसमें IIT ISM धनबाद की ओवरआल रैंकिंग 38 रही है। IIT ISM को टाप 100 इंजीनियरिंग कालेज में 14वां स्थान मिला है। पिछले वर्ष ओवरआल सेगमेंट में आइआइटी आइएसएम की रैंकिंग 26 थी, जबकि टाप इंजीनियरिंग कालेज में 11वां स्थान मिला था।
धनबाद। सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टरी कीनेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के तहत एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग जारी कर दी गयी है। NIRF Ranking 2022 में इसमें IIT ISM धनबाद की ओवरआल रैंकिंग 38 रही है। IIT ISM को टाप 100 इंजीनियरिंग कालेज में 14वां स्थान मिला है। पिछले वर्ष ओवरआल सेगमेंट में आइआइटी आइएसएम की रैंकिंग 26 थी, जबकि टाप इंजीनियरिंग कालेज में 11वां स्थान मिला था।
यह भी पढ़ें:झारखंड कैडर के IPS अफसर प्रशांत आनंद बने NIA रांची के एसपी, अखिलेश बी वारियर स्टडी लीव से लौटे
पिछले वर्ष की रैंकिंग की तुलना में इस वर्ष टाप इंजीनियरिंग कालेज कटेगरी में आइएसएम तीन पायदान नीचे चला गया है। आइआइटी को research institute के मामले में देशभर में 20वां स्थान मिला है। उच्च शिक्षा संस्थानों की ओवरआल रैंकिंग में आइआइटी आइअएसएम टाप 100 इंस्टीच्युट्स में 38वें स्थान पर काबिज होकर झारखंड से एकमात्र बना है।
जिले के दो कालेज ने भी एनआइआरएफ रैंकिंग के लिए आवेदन किया था इनमें गुरुनानक कालेज व पी के राय मेमोरियल कालेज धनबाद शामिल है। दोनों कालेजों को कोई रैंक नहीं मिली। यह रैंकिंगटीचिंग लर्निंग एंड रिर्सोसेज, रिसर्च एंड प्रो फेशनल प्रैक्टिस वें परसेप्शन, आउटरीच एंड इनक्लूसिविटी और ग्रेजुएशन आउटकम्स के आधार पर जारी की गई। देशभर से 1876 इंजीनियरिंग इंस्टीच्यशन ने रैंकिंग के लिए आवेदन किया। इनमें इंजीनिरिंग इंस्टीट्युस की संख्या 1249 थी।
लगातार परसेप्शन में पिछड़ रहा IIT ISM
IIT ISM धनबाद एक बार फिर परसेप्शन में पिछड़ गया। इस बार परसेप्शन में 36 स्कोर मिला है। वर्ष 2021 में परसेप्सन में सौ में मात्र 35.36 स्कोर मिला था। 2020 में भी परसेप्शन में कम प्वाइंट मिला था। 2020 में परसेप्सन में 39.78 प्वाइंट मिला था। अन्य श्रेणियों में 50 से अधिक प्वाइंट मिला है। नेशनल इंस्टी ट्यूशनल रैंकिंरैंकिंग फ्रेमवर्क के तहत वर्ष 2022 की शुक्रवार को जारी रैकिंग में इस प्रबंधन संस्थान को 15वां स्थान मिला , जबकि पिछले वर्ष यह 21वें स्थान पर था। झा खंड के लि अच्छी बा त यह भी है कि यहां से पहली बार विधि संस्थानों और रिसर्च में झारखंड के संस्थानों ने टाप संस्थानों की लिस्ट में नाम दर्ज कराया है। रांची स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी आफ स्टडीज एंड रिसर्च इन ला को विधि संस्थान में टाप 30 संस्थान में 22वां स्थान मिला है। वहीं, आइआइटी आइएसएम धनबाद (इंडियन स्कूल आफ माइंस) को रिसर्च में टाप 50 में 20वां स्थान मिला है।
उच्च शिक्षा संस्थानों की ओवरआल रैंकिंग में टाप 100 संस्थानों में झारखंड से सिर्फ आइआइटी आइएसएम, धनबाद शामिल है। इस बार 38वें स्थान पर है। हालांकि यह संस्थान पिछले वर्ष ओवरआल कटेगरी में 26वें स्थान पर था। एनआइआरएफ रैंकिंग में यूनिवर्सिटी की कटेगरी में रांची के बीआइटी मेसरा को 99वां स्थान मि ला है।झारखंड से यह एकमात्र यूनिवर्सिटी टाप 100 की लिस्ट में शामिल है।इंजीनियरिंग कालेजों में धनबाद के IIT ISM को देशभर में 14वां स्थान मिला है। पिछले वर्ष की तुलना में यह तीन नंबर नीचे लुढ़का है, क्यों कि पिछली बार यह 11वें स्थान पर था। इंजीनियरिंग कालेजों की कटेगरी में बीआइटी मेसरा को 53वां स्थान मि ला है। पिछले वर्ष यह 46वें स्थान पर था । एनआइटी, जमशेदपुर को इस बार इंजीनियरिंग कालेजों में 90वां स्थान मिला है। पिछले वर्ष यह 79वें स्थान पर था। इसतरह, टाप 100 इंजीनियरिंग कालेजों में शामिल झारखंड के तीन संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। ओवरआल रैंकिग में कभी बीआइटी, मेसरा का भी स्थान टाप सौ संस्थानों में होता था। पिछले वर्ष की तरह इस साल भी यह ओवरआल श्रेणी में टाप सौ संस्थानों की सूची से बाहर रहा। यूनिर्वसिटी की रैंकिंग में यह 99वें स्था पर रहा। हा लां कि इसमें भी गिरावट आई, क्योंकि पिछले वर्ष यह 86वें स्थान पर था।
एक्सएलआरआइ जमशेदपुर को आठवां स्थान बरकरार
प्रबंधन संस्थानों की श्रेणी में जमशेदपुर के एक्सएलआरआइ ने अपना आठवां स्थान बरकरार रखा है। वहीं ,आइआइएम, रांची को 15वां स्थान मिला। आइआइटी, धनबाद को 46वां तथा बीआइटी, मेसरा को 78वां स्थान मिला। आइआइटी, धनबाद की रैंकिंग में गिरावट आई।