नई दिल्ली:गंगाराम के 37 व एम्स के 35 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव
AIIMSमें 35 डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। संक्रमित हुए सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे। इससे पहले कल दिल्ली के ही सर गंगाराम हॉस्पीटल के 37 डॉक्टर्स में कोरोना पॉजिटिव हो गये थे। इनमें से पांच को इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।
नई दिल्ली। AIIMS में 35 डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। संक्रमित हुए सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे। इससे पहले कल दिल्ली के ही सर गंगाराम हॉस्पीटल के 37 डॉक्टर्स में कोरोना पॉजिटिव हो गये थे। इनमें से पांच को इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।
सर गंगाराम हॉस्पीटल के 37 डॉक्टरों के COVID-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हालात पर चर्चा करने के लिए हॉस्पीटल के चेयरमैन डॉ. डी.एस. राणा के साथ बैठक की है। देशभर में कोरोना के कहर के साथ दिल्ली के एक गवर्नमेंट व एक बड़े प्राइवेट हॉस्पटील के लगभग छह दर्जन डॉक्टर्स को कोरोना संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया है।
एम्स ने ऑपरेशन रोके, इमरजेंसी में ही सर्जरी
दिल्ली एम्स ने ऑफलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन बंद करने के बाद अब पहले से तय ऑपरेशन भी रोक दिये हैं। केवल इमरजेंसी में ही पेसेंट का ऑपरेशन किया जायेगा। पिछले साल भी एम्स ने ऐसा किया था, जब देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे। एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में गुरुवार को हुई बैठक में डॉक्टरों ने कहा कि दिल्ली के हालात बिगड़ चुके हैं। हर दिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य क्षेत्र को बचाना भी जरूरी है, इसलिए पहले से तय ऑपरेशन को अनिश्चितकाल के लिए रोकना जरूरी है। इस पर बैठक में फैसला हुआ कि शनिवार से एम्स में ऑपरेशन थियेटर बंद कर दिए जायेंगे। केवल उन्हीं पेसेंट का ऑपरेशन किया जायेगा जिनकी जान को जोखिम है और मेडिकल रुप से तौर पर उनका ऑपरेशन करना तत्काल जरूरी हो। बैठक के बाद प्रबंधन ने सभी विभागों को यह आदेश जारी कर दिया। दो दिन पहले ही एम्स ने ऑफलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई गई थी।