नई दिल्ली: हॉलीवुड स्टाइल में चोरी हुई 40 लग्जरी कारें, चोरी की कारों मेन सप्लायर समेत तीन अरेस्ट
हॉलीवुड के फिल्म से प्रेरित हो कर देश की राजधानी दिल्ली से दो महीने के भीतर 40 लग्जरी कारों के चोरी हुई है। दिल्ली पुलिस ने हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' से प्रेरित होकर 40 आलीशान कारें चुराने के आरोप में तीन लोगों को अरेस्ट किया है।
नई दिल्ली। हॉलीवुड के फिल्म से प्रेरित हो कर देश की राजधानी दिल्ली से दो महीने के भीतर 40 लग्जरी कारों के चोरी हुई है। दिल्ली पुलिस ने हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' से प्रेरित होकर 40 आलीशान कारें चुराने के आरोप में तीन लोगों को अरेस्ट किया है।
IPL 2022 Final RR vs GT: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया, जीता खिताब
बताया जाता है कि ये शातिर चोर मिनटों में सॉफ्टवेयर की मदद से कार में लगे जीपीएस को निष्क्रिय कर देते। इसके लिए वे स्कैनर और जैमर का इस्तेमाल भी करते। वे कार में लगे जीपीएस को निष्क्रिय कर चंद मिनटों में कार के दरवाजे खोल देते थे। चोरोंके पास कई हाईटेक किस्म का चाबियां थी जो पलक झपकते ही कारों को खोल देती थीं।
कार चुराने के लिए टूल्स का करते थे इस्तेमाल
लग्जरी कारों में थोड़ी अधिक सिक्योरिटी होती है। इसके बावजूद चोरों ने हाइटेक तरीका अपनाया था। चोर लग्जरी कारों को चुराने के लिए स्कैनर जीपीएस मैग्नेट चाबियों और जैमर समेत कई हाइटेक टूल्स का यूज करते थे।इन शातिर चोरों ने दिल्ली पुलिस के नाक में दम कर रखा था। पुलिस ने हाईटेक चोर दिल्ली के उत्तम नगर के निवासियों मनीष राव (42), जगदीप शर्मा (43) और उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले आस मोहम्मद (40) को अरेस्ट किया है।
मनीष राव और जगदीप शर्मा को चोरी की कार का सौदा करते समय गिरफ्तार किया गया। कार को दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से चुराया गया था। पुलिस ने बताया कि, चोरी के वाहन की तलाश के दौरान सेंसर किट, मैग्नेट, एलएनटी चाबियां और रिमोट से चलने वाली आठ चाबियां बरामद हुईं। चोरी की कारों का मेन सप्लायर मोहम्मद को भी अरेस्टकर कर लिया गया है। वह राजस्थान में इन कारों को बेचा करता था। साउथ वेस्ट डीएसपी मनोज सी ने बताया कि, आरोपी हॉलीवुड फिल्म 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस' से प्रेरित थे।