झारखंड: CM हेमंत सोरेन की कड़ी चेतावनी... ईडी मेरे पास गलती से भी आ गई तो बहुत मुसीबत झेलना पड़ेगा...

झारखंड में भ्रष्टाचार व मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की लगातार चल रही रेड के बीच CM हेमंत सोरेन ने रविवार को खुलकर मोर्चाबंदी की। CM ने नई दिल्ली में एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि ईडी अगर गलती से मेरे पास आ गई तो उसको बहुत मुसीबत झेलना पड़ेगा। कानूनन गलत काम के खिलाफ कार्रवाई करना ईडी का कर्तव्य है। 

झारखंड: CM हेमंत सोरेन की कड़ी चेतावनी... ईडी मेरे पास गलती से भी आ गई तो बहुत मुसीबत झेलना पड़ेगा...

रांची। झारखंड में भ्रष्टाचार व मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की लगातार चल रही रेड के बीच CM हेमंत सोरेन ने रविवार को खुलकर मोर्चाबंदी की। CM ने नई दिल्ली में एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि ईडी अगर गलती से मेरे पास आ गई तो उसको बहुत मुसीबत झेलना पड़ेगा। कानूनन गलत काम के खिलाफ कार्रवाई करना ईडी का कर्तव्य है। 

नई दिल्ली: हॉलीवुड स्टाइल में चोरी हुई 40 लग्जरी कारें, चोरी की कारों मेन सप्लायर समेत तीन अरेस्ट

यह पूछे जाने पर कि आपको भी इसकी आशंका है, उन्होंने कहा कि मेरे पास गलती से पहुंच गये तो उनको कितना मुसीबत झेलना पड़ेगा, उनको अंदेशा नहीं है। पहले वे पहुंचे तो सही। वे काफी कोशिश में लगे हैं। ईडी नहीं कर पा रही है तो अब सीबीआई की मांग हो रही है। पहले ये पहुंचें तो सही। इतना विलंब करने की क्या जरूरत है? हेमंत सोरेन ने कहा कि किधर से आओगे, बगल से आओगे, दायें से आओगे, बायें से आओगे। आओ तो सही, मैं भाग नहीं रहा हूं। इन सबका जवाब देंगे, यहीं जवाब देंगे। पॉलिटिकल जवाब हो या कानूनी जवाब, सब देंगे। रेड मारो, कौन रोक रहा है। मनरेगा की जांच करने को इन्हें कहा गया है। ये ट्रांसपोर्ट के अफसर, डीएमओ, सिविल एविएशन के अफसरों को खोज रहे हैं। ईडी बताए, अबतक किसको पकड़ा, कौन हैं, क्या हैं। 20-25 दिन से अधिक हो गया, लेकिन रिजल्ट क्या है?

Dr Nishikant Dubey
@nishikant_dubey
बिनय ना मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीत
बोले राम सकोप तब, भय बिन होय न प्रीत।

दूध का दूध, पानी का पानी होना चाहिए
हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार की संवैधानिक संस्था है। घोटाला साबित करने के लिए 100 करोड़ खर्च कर देगी, लेकिन घोटाला निकालेगी जरूर। हम चाहते हैं कि दूध का दूध, पानी का पानी होना चाहिए। 2008 का मनरेगा घोटाला है। तब मैं पॉलिटिक्स में भी नहीं था। हेमंत ने सवाल उठाया, उस समय किसकी गवर्नमेंट थी? मनरेगा घोटाला चतरा और खूंटी का है। वहां कितनी बार ईडी गई है? उन्होंने दावा किया कि झारखंड में उनकी पार्टी जेएमएम के बगैर कोई राजनीति नहीं कर सकता। झारखंड मुक्ति मोर्चा सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और यही मुश्किल उन्हें सोने नहीं देती है, इसलिए ये कूदफांद में लगे हैं।
आर्यन खान को क्लीन चिट मिली, ED की कार्रवाई भी उसी ओर
सीएम हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि बॉलीवुड एक्टर शाह रूख खान के बेटे को जिस प्रकार क्लीन चिट मिली, उसी कड़ी में ईडी कार्रवाई कर रहा है। अभी तक ईडी कुछ भी नहीं बता पाई है। मनरेगा घोटाले के संबंधित लोगों से ईडी ने पूछताछ नहीं की है। हमारा इनकी छानबीन से कोई एतराज नहीं है। उनकी मंशा कुछ और दिखती है।

बीजेपी लीडर को बनाया जेएसएमडीसी का चेयरमैन, उसी समय बना पार्टी का ऑफिस

हेमंत सोरेन ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि बीजेपी ने झारखंड को लूट का चारागाह बना लिया। झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) में पॉलिटिकल व्यक्ति को चेयरमैन बनाया। उनके कार्यकाल में भाजपा का आफिस तैयार हो गया। मेरे खिलाफ आरोप लगाते हैं कि 80 डिसमिल का घोटाला किया। क्या सीएम 80 डिसमिल का घोटाला करेगा? ये तिल का ताड़ बना रहे हैं।उन्होंने कहा कि हमारी जड़ खोदने में लगी है। डबल इंजन की सरकार में रोज धरना-प्रदर्शन होता था। अभी कितने आंदोलन हो रहे हैं? आरोप लगाया कि बीजेपी की गिद्ध दृष्टि राज्य की खनिज संपदा पर है। 20 साल राज्य में किसने सरकार चलाई, यह बताने की जरूरत नहीं है।
मुझे कफन पहनाना चाहती है बीजेपी
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारा ईडी की छानबीन से कोई एतराज नहीं है। लेकिन, उनकी मंशा कुछ और दिखती है।आइएएस अफसर पूजा सिंघल मामले में भाजपा मुझे कफन पहनाना चाहती है। मुझे भ्रष्टाचार के नाम पर जबरन बदनाम किया जा रहा है। राज्य में ईडी की हो रही कार्रवाई के बारे में सीएम ने कहा कि ये सब बीजेपी की राजनीतिक साजिश है। वे एक आदिवासी को बदनाम करके उसका रास्ता रोक रहे है। पूजा सिंघल पर ईडी की रेड के बारे में कहा कि वह मनरेगा घोटाला में पकड़ी गई, लेकिन माइंस सेकरेटरी के नाम पर नई साजिश रची जा रही है।

पॉलिटिकल दांव बीजेपी के वार का उसी के अंदाज में जवाब देगा JMM

सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के खिलाफ चौतरफा घेराबंदी की कवायद में जुटी भाजपा को उसी के वार से ढ़ेर करने की तैयारी में झामुमो है। इसके लिए रणनीति बनाना आरंभ कर दिया है। बस, सही मौके का इंतजार है। ईडी की मई माह के प्रारंभ में शुरू हुई रेड ने बीजेपी को आक्रामक होने का मौका दे दिया है। आइएएस अफसर पूजा सिंघल से आरंभ हुई कार्रवाई के बाद जांच की आंच कईयों को झुलसा रही है। इसमें ब्यूोक्रैट्स और लीडर्स की कृपा से उपकृत हुआ प्रेम प्रकाश प्रमुख है। प्रेम प्रकाश पहले के गवर्नमेंट में काफी प्रभावी था। अंडा वितरण के कंट्रेक्ट से लेकर शराब वितरण में प्रेम की पैठ रही है। जांच के दायरे में ऐसे कई डीएमओ भी आ रहे हैं, जो पूर्व से पदस्थापित रहे थे। जेएमएम  इन सभी मुद्दों को उछालकर बीजेपी के प्रति आक्रामक होगा। यह रणनीति उस छवि को तोड़ने में कारगर होगी जो बीजेपी गढ़ रही है।

जेएमएम एमएलए और कार्यकारिणी के सीनीयर्स मेंबर्स की मौजूदगी में इसपर गंभीरता से मंथन हुआ। बैठक में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन भी उपस्थित थे। बैठक के बाद केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी इसके संकेत देते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं ने अगर अनर्गल और बेबुनियादी बातों के आधार पर भ्रम फैलाना बंद नहीं किया तो संगठन सीधी कार्रवाई करेगा।