नई दिल्ली: इंडिया में कोरोना का रिवकरी रेट 90 पर्सेंट, 71 लाख लोगों संक्रमण से ठीक हुए
इंडिया में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। पर डे मिल रहे नये कोरोना पॉजिटिव की तुलना में अधिक लोगों के ठीक हो रहे हैं। देश में कोरोना रिकवरी दर 90 पर्सेंट हो गई है।
- एक्टिव मामल मामले व डेथ रेट में भी आई कमी
नई दिल्ली। इंडिया में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। पर डे मिल रहे नये कोरोना पॉजिटिव की तुलना में अधिक लोगों के ठीक हो रहे हैं। देश में कोरोना रिकवरी दर 90 पर्सेंट हो गई है। देश में अभी लगभग सात लाख एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमित लगभग 71 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।
देश में एक्टिव और ठीक हो चुके केसों के बीच गैप तेजी बढ़ता जा रहा है। देश में एक्टिव और रिकवर हो चुके मरीजों के बीच यह अंतर 64 लाख से अधिक हो चुका है। देश में दैनिक मामलों की संख्या भी घटकर 50 हजार के पास पहुंच गई है। हेल्थ मिनिस्टरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 50,129 नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान 578 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
देश अब तक 78 लाख 64 हजार 811 मामले सामने आ चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। देश में कोरोना से अब तक 1,18,534 लोगों की मौत हो चुकी है।देश में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। ICMR की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार तक 10,25,23,469 सैंपलों की COVID-19 हो चुकी है, जिनमें से 11,40,905 टेस्ट कल किये गये हैं।