रांची म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन का नया बिल्डिंग बनकर तैयार, सीएम 29 दिसंबर को करेंगे उद्धघाटन
रांची म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन का नया भवन पूर्वी भारत का सबसे सुंदर, आधुनिक और बड़ा है। आधुनिक सुविधाओं से लैस आरएमसी का भवन बनकर तैयार हो चुका है। सीएम हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को आरएमसी के नये भवन का उद्घाटन करेंगे।
रांची। रांची म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन का नया भवन पूर्वी भारत का सबसे सुंदर, आधुनिक और बड़ा है। आधुनिक सुविधाओं से लैस आरएमसी का भवन बनकर तैयार हो चुका है। सीएम हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को आरएमसी के नये भवन का उद्घाटन करेंगे।
सीएम हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आरएमसी भवन का उद्घाटन होगा। आठ तल्ले वाले इस भवन में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। लगभग 48 करोड़ की लागत से बनने वाला यह भवन तीन साल में बनकर तैयार हुआ है।इसमें 200 दोपहिया और 70 चार पहिया वाहन लगाने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ऑफिस में 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था।150 पार्षदों की क्षमता की वाला मीटिंग हॉल भी बना है।
आठ मंजिल वाले रांची म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन की बिल्डिंग का बेसमेंट लिफ्ट, स्टेयरकेस, पार्किंग एरिया रहेगा। फस्ट फ्लोर में रिस्पेशन लॉबी, टॉयलेट, सर्विस पैकेज है। सेकेंड फ्लोर में म्यूनिशिपल कमिश्नर और मेयर का चैंबर व कोर्ट रूम है। थर्ड फ्लोर में में उपनगर आयुक्त, डिप्टी मेयर और अपर नगर आयुक्त का चैंबर रहेगा। फोर्थ फ्लोर में इंजीनियरों और सभी सिटी मैनेजर का कमरा, स्वास्थ्य शाखा, बिजली शाखा, फिफ्थ फ्लोर में कानून शाखा, स्थापना शाखा, सामान्य शाखा है। सिक्स फ्लोर में राजस्व शाखा, सेवेंथ फ्लोर में स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और आठवें फ्लोर में बहुउद्देश्य कामों के लिए हॉल है।
दुमका: पांच साल पहले पटना से चोरी बुलेट को चला रहा था ASI, सर्विसिंग सेंटर में जाने पर हुआ खुलासा