झारखंड टी-20 टीम का एलान, इशान किशन होंगे कैप्टन
सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम घोषित कर दी गई है। विकेटकीपर बैट्समैन इशान किशन को टीम का कैप्टन बनाया गया है।
- सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में झारखंड का पहला मैच
- टीम एक जनवरी को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कोलकाता रवाना होगी
रांची। सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम घोषित कर दी गई है। विकेटकीपर बैट्समैन इशान किशन को टीम का कैप्टन बनाया गया है। यह जानकारी झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के सचिव संजय सहाय ने दी है।
उन्होंने बताया कि बीसीसीआइ द्वारा जारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल के निर्देशों के अनुसार 20 प्लेयर्स का सलेक्शन टूर्नामेंट के लिए किया गया है। टीम एक जनवरी 2021 को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कोलकाता रवाना होगी। टीम के लिए प्लेयर्स का सलेक्शन ट्रायल मैचों में उनके प्रदर्शन के आधार पर तीन मेंबर वाली सलेक्शन कमेटी द्वारा किया गया है। झारखंड अपना पहला मैच 10 जनवरी को ईडेन गार्डेन में तमिलनाडु के साथ खेलेगी।
टीम: इशान किशन (कैप्टन), विराट सिंह (वाइस कैप्टन)पंकज कुमार, कुमार देवब्रत, सौरव तिवारी, उत्कर्ष सिंह, आनंद सिंह, विकाश विशाल, अनुकूल राय, शाहबाज नदीम, सोनू कुमार सिंह, वरुण आरोन, राहुल शुक्ला, मोनू कुमार सिंह, विवेकानंद तिवारी, बाला कृष्णा, आशीष कुमार, सत्य सेतु।कोच- एसएस राव व सतीश सिंह, ट्रेनर - राजेश कुमार, फिजियो- श्रीरंगा करनम।