धनबाद में 26 सितंबर को 50 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 4852 पहुंची
धनबाद जिले में शनिवार 26 सितंबर को 50 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की कुल संख्या 4852 हो गयी है। अब तक 60 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित 3925 पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
- अब तक 60 की मौत,3925 पेसेंट ठीक हुए
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना का कहर जारी है। जिले में शनिवार 26 सितंबर को 50 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की कुल संख्या 4852 हो गयी है। अब तक 60 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित 3925 पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
डिगवाडीह व जामाडोबा में पांच-पांच संक्रमित मिले
जिले में आज डीएस कॉलोनी से एक, बैंक मोड़ अशोक नगर से एक, धनसार से एक, भूली से एक, भेलाटांड़ वीआइपी कॉलोनी से तीन, झरिया से चार, जोड़ापोखर पूरर्णाडीह बस्ती से एक, डिगवाडीह से पांच, जामाडोबा से पांच,एमओसीपी से एक,बरामुड़ी बलियापुर से एक संक्रमित मिले हैं। कतरास बिलबेरा से दो, नावागढ़ बस्ती से दो, तेलमच्चो से एक, पिपराटांड़ से एक,गुहीबांध से तीन, सलानपुर से एक, भीमकनाली से एक, चुरुलिया टुंडी से एक, गोविंदपुर गहिरा एक, जियालगढ़ा से दो, खुरसी निरसा से एक,आंखद्वारा से एक, जोसपुर मैथन से एक, बराकर से एक समेत अन्य जगहों से आठ कोरोना पेसेंट मिले हैं।
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव में 3138 लोगों की जांच, (0.7%) 21 पॉजिटिव मिले ,17 स्थान पर सभी मिले नेगेटिव
जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर विगत 15 सितंबर से संवेदनशील क्षेत्रों में जारी स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत शनिवार को 25 क्षेत्र में 3138 लोगों की जांच की गई। 17 स्थान पर सभी लोग नेगेटिव मिले। 8 स्थान में (0.7%) 21 पॉजिटिव मिले।यूएमएस भूतगढ़िया में 121, केसी गर्ल्स स्कूल झरिया 51, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 23, मिडिल स्कूल केसका 33, एपीएचसी रघुनाथपुर 14, पंचायत भवन मैरनवाटांड 57, मुगमा 38, मेढा पंचायत 42, डूमरकुंडा उत्तर 17, काली पहाड़ी दक्षिण 134, मुकुनडीह 32, एपीएससी चिरकुंडा 100, वार्ड विकास केंद्र वार्ड नंबर 16 में 34, हाई स्कूल प्रधानखंता 48, सीएचसी बलियापुर 29, एपीएचसी चलकारी 127 तथा सीएचसी गोविंदपुर में 240 लोगों की जांच में सभी लोग नेगेटिव मिले।डीएवी पाथरडीह 58 में 1, पिठाकियारी 60 में दो, आमकूड़ा 163 में एक, आंख द्वारा 25 में एक, राजस्थानी धर्मशाला 240 में 4, डीपीएलएम हाई स्कूल बांसजोड़ा 525 में 5, चिरकुंडा चेकपोस्ट 457 में दो तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में पांच पॉजिटिव मिले
बलियापुर व पूर्वी टुंडी में कंटेनमेंट जोन का निर्माण
बलियापुर, पूर्वी टुंडी में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। ये इलाके हैंबलियापुर के एसीसी कॉलोनी में 2, डोमगढ, ऑपोजिट हीरो शोरूम, पूर्वी टुंडी में उकमा, रूपन।