कोरोना संक्रमित JMM MLA मथुरा महतो के हेल्थ में सुधार,कल होगा रिपीट टेस्ट, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर होंगे टीएमएच से डिस्चार्ज
टीएमएच जमशेदपुर में इलारत कोरोना संक्रमित मथुरा प्रसाद महतो की हेल्थ में तेजी से सुधार हो रहा है। एमएलए के मंगलवार को रिपीट कोरोना टेस्ट किया जायेगा।
धनबाद। टीएमएच जमशेदपुर में इलारत कोरोना संक्रमित मथुरा प्रसाद महतो की हेल्थ में तेजी से सुधार हो रहा है। एमएलए के मंगलवार को रिपीट कोरोना टेस्ट किया जायेगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद टाटा मेमोरियल हॉस्पीटल से डिस्चार्ज किया जाएगा। धनबाद के हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों सोमवार को टीएमएच में फोन पर एमएलए के हेल्थ की जानकारी प्राप्त की। टीएमएच की तरफ से बताया गया कि एमएलए के में सुधार है।
सांस लेने में तकलीफ के बाद धनबाद कोविड-19 हॉस्पीटल से टीएमएच किया गया था रेफर
कोरोना संक्रमित एक्स मिनिस्टरव टुंडी के एमएलए श्री महतो को धनबाद के कोविड हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरैन उनका बुखार नहीं उतर रहा था। सांस लेने में तकलीफ की के बाद एमएलए को टीएमएच में रेफर किया गया। टीएमएच डॉक्टरों ने बताया कि एमएलए का हेल्थ बिल्कुल ठीक है। मंगलवार को उनका रिपीट टेस्ट कराया जायेगा। बुधवार को उनकी रिपोर्ट आ सकती है। रिपोर्ट अगर कोरोना निगेटिव रहा तो एमएलए को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।
बेटे ने कहा कि पिता की हेल्थ में सुधार
एमएलए के पुत्र दिनेश महतो ने कहा है कि उनका हेल्थ ठीक है। रिपीट टेस्ट रिपोर्ट के बाद हॉस्पीटल से डिस्चार्ज किये जा सकते हैं। दिनेश ने कहा है कि उनकी टीएमएच के डॉक्टरों से बात हुई है। दिनेश ने कहा कि झारखंड के तमाम जनता का प्रेम व आशिर्वाद से एमएलए जल्द ही स्वास्थ लाभ लेकर अपने कार्यक्षेत्र में नजर आयेंगें।