धनबाद में आठ सिंतबर को 192 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3628 हुई
जिले में आठ सितंबर को 192 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3628 हो गयी है। आज कोरोना से आरसीएमएस लीडर अजब लाल शर्मा की मौत भी हो गयी है।
- आरएटी स्पेशल ड्राइव में 8177 लोगों की जांच,168 मिले पॉजिटिव
- टेलीमेडिसिन स्टूडियो से 154 पेसेंट को दी ऑनलाइन परामर्श
- 12 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
धनबाद। जिले में आठ सितंबर को 192 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3628 हो गयी है। आज कोरोना से आरसीएमएस लीडर अजब लाल शर्मा की मौत भी हो गयी है।
जिले में आज 20 जगहों पर आरटीए स्पेशल ड्राइव चलाया गया है। 8177 लोगों की जांच में 168 पेसेंट मिले हैं। पीएसीएच आरटीपीसीआर से जांच में 16 व प्राइवेट लैब से जांच में आठ नये पेसेंट मिले हैं। इनमें गांधी नगर से एक, डीजीएमएस कॉलोनी से एक, प्रभा कुटीर जोड़ाफाटक रोड से दो, बरमसिया धनबाद से एक, कोयला नगर टीवी सेंटर से एक, कोयला नगर से एक, हीरापुर से चार, कैसल होटल से तीन, चौथाईकुल्ही झरिया से एक, डुमरा मोड़ बाघमारा से एक, मुरारईडीह से एक, रतनपुर गोविंदपुर से एक, एनएच टू गोविंदपुर रोड से तीन, चिरकुंडा से एक व निरसा मैथन से दो पेसेंट मिले हैं।
आरएटी स्पेशल ड्राइव में 8177 लोगों की जांच,168 मिले पॉजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने, संक्रमित का बेहतर इलाज और उसे स्वस्थ करने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर हाई पोजिटिविटी रेट वाले क्षेत्रों में आज रेपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) स्पेशल ड्राइव में 8177 लोगों की कोरोना जांच की गई। जांच में 2.1% (168) व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। सिटी सेंटर में सबसे अधिक 19 तथा बीसीसीएल के तीसरा हॉस्पीटल में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया।
स्पेशल ड्राइव में सिम्फर धनबाद, उर्मिला टावर, ईसीएल की छापाकोल तथा गोविंदपुर सीएचसी में नौ-नौ, बिग बाजार, बीसीसीएल के तिलाटांड हॉस्पिटल, कुस्तौर रीजनल हॉस्पिटल पीबी एरिया तथा सीएचसी बलियापुर में 10-10 तथा आईआईटी आईएसएम एवं बाघमारा सीएचसी में 12-12 पोजिटिव व्यक्ति मिले।आईआईटी आईएसएम 1253 में 12, सिम्फर धनबाद में 138 में नौ, बीआईटी सिंदरी लेक्चर हॉल 373 में चार, बीआईटी सिंदरी हॉस्पिटल 374 में चार, सिम्फर डिगवाडीह 513 में आठ, नगर निगम बैंक मोड़ 397 में छह, उर्मिला टावर 254 में नौ, सिटी सेंटर 306 में 19, बिग बाजार 450 में 10, बीसीसीएल तिसरा हॉस्पिटल 374 में एक, माइन्स रेस्क्यू सेंटर 188 में 2, तिलाटांड हॉस्पिटल 301 में 10, कुसतौर रीजनल हॉस्पिटल 230 में 10, ईसीएल लखीमाता 685 में 15, छापाकोल 247 में नौ, सीएचसी बलियापुर 300 में 10, सीएचसी गोविंदपुर 262 में नौ, सीएचसी बाघमारा 441 में 12, चिरकुंडा चेकपोस्ट 591 में छह तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में तीन व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गये।
आरएटी स्पेशल ड्राइव के बाद डीसी ने कहा कि फिकस् टारगेट का 70.50% टेस्ट किया गया। उन्होंने कहा कोरोना का संक्रमण हर दिन बढ़ रहा है। लगातार जांच करने से इससे बचा जा सकता है। समय पर जांच कर संक्रमित को आइसोलेट करने से इसकी चेन को तोड़ा जा सकता है। डीसी ने कहा कि चिरकुंडा एवं एनएच-2 चेक पोस्ट पर 9 सितंबर से प्रतिदिन झारखंड में प्रवेश करने वालों की कोरोना जाच की जायेगी।
12 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
धनबाद, एग्यारकुंड, बलियापुर एवं पूर्वी टुंडी में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
एसडीएम ने धनबाद में मटकुरिया घुरनी जोड़ियां नियर मटकुरिया चेक पोस्ट, हल्दी पट्टी रोड नियर हनुमान मंदिर धनसर, प्रभा कुटीर टेलिफोन एक्सचेंज रोड, पुलिस लाइन प्रेमचंद नगर नियर हनुमान मंदिर, आमाघाटा रघुनाथ नगर नियर कुंज विहार, मनाईटांड नियर गोल्ड बिल्डिंग में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। एग्यारकुंड प्रखंड में वृंदावनपुर पंचायत में इंदिरा नगर, शिवलीबाड़ी पुरब पंचायत में वेनस टेलर के पास मैथन मोड़, डूमरकुंडा उत्तर में लायकडीह डीप कोलियरी तथा मदनपुर, बलियापुर में चांदकुइंया पंचायत में तिसरा हॉस्पिटल कॉलोनी अलकडीहा, पूर्वी टुंडी में चुरूरिया में भुसबाटोला में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
टेलीमेडिसिन स्टूडियो से 154 पेसेंट को दी ऑनलाइन परामर्श
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस से संचालित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से आज 154 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया गया।डॉ पीपी पांडे ने बीसीसीएल अस्पताल भूली के 14, सदर अस्पताल के 17 पेसेंट को परामर्श दिया।डॉ नरेश प्रसाद ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के 12, कोविड 19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल) के 15, पीएमसीएच के 14, डॉ मुंशी प्रसाद शाह ने पॉलिटेक्निक निरसा के 17 पेसेंट को ऑनलाइन परामर्श दिया।