BCCL के रिटायार्ड डीटी डीसी झा की पुत्री ने पिता व हसबैंड पर लगाये गंभीर आरोप, एलबी सिंह व कुंभनाथ के खिलाफ भी डीआइजी से कंपलेन
सीसीएल के रिटायर्ड डायरेक्टर टेक्निकल डीसी झा की पुत्री अनुप्रिया मिश्रा ने अपने पिता, हसबैंड के खिलाफ गंभीर आरोप लगायी है। अनुप्रिया ने अपने पिता डीसी झा, हसबैंड कुणाल मिश्रा व धनबाद के आउटसोर्सिंग कंपनी के ऑनर एलबी सिंह व उनके भाई कुंभनाथ सिंह के खिलाफ सीएम, डीजीपी, डीआइजी समेत अन्य अफसरों से कंपलेन की है।
- पति पर प्रताड़ित करने और सिंह बंधुओं से जान का खतरा का लागाया आरोप
धनबाद। बीसीसीएल के रिटायर्ड डायरेक्टर टेक्निकल डीसी झा की पुत्री अनुप्रिया मिश्रा ने अपने पिता, हसबैंड के खिलाफ गंभीर आरोप लगायी है। अनुप्रिया ने अपने पिता डीसी झा, हसबैंड कुणाल मिश्रा व धनबाद के आउटसोर्सिंग कंपनी के ऑनर एलबी सिंह व उनके भाई कुंभनाथ सिंह के खिलाफ सीएम, डीजीपी, डीआइजी समेत अन्य अफसरों से कंपलेन की है। उन्होंने अपनी अपनी और अपने बच्चों की जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी है। अनुप्रिया को कोकलाता से दिल्ली तक पीछा किया जा रहा है। वह भागी फिर रही है। अनुप्रिया ने पश्चिम बंगाल के पुलिस कमिश्नर को भी कंपलेन किया है।
क्या है आरोप
अनुप्रिया मिश्रा ने कहा है कि 11 साल पहले उसकी शादी कोलकाता वाटर पार्क संजीवा गार्डन निवासी कुणाल मिश्रा से हुई थी। पिता दिनेश चंद्र झा ने उसकी इच्छा के विरुद्ध कुणाल के साथ शादी करवा दी थी। शादी के बाद कुणाल मिश्रा शराब पीकर उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित करने लगा। हसबैंक की ज्यादती की जानकारी वह अपने माता-पिता को दी थी। माता-पिता उसे इज्जत की दुहाई देकर व मामला ठीक हो जाने की बात कहकर समझा-बुझाकर टाल दिया करते थे। इस दौरान वह दो बच्चों एक बेटी (10 साल) और एक बेटा (तीन साल) की मां बन गयी। बावजूद उसके हसबैंड व सास का प्रताड़ना व मारपीट जारी रहा। वह अपनी दोनों बच्चों के चेहरा देखकर ससुराल में तकलीफ सहती रही।
हसबैंड की प्रताड़ना की कंपलेन माता-पिता ने अनसुनी की
अनुप्रिया का आरोप है कि पिछले आठ जुलाई को हसबैंड कुणाल मिश्रा शराब के नशे में अपने दोस्तों के साथ घर आया। हसबैंक ने अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा। किसी तरह व रात को बच गयी। वह अपने हसबैंड की इस हरकत से काफी डर गयी। अगले दिन वह अपने माता-पिता को फोन कर हसबैंड की हरकत की जानकारी दी। माता-पिता ने कहा कि शादी बाद के लड़की का घर ससुराल ही होता है। उसकी अर्थी भी वहीं से उठती है। पिता ने कहा कि हसबैंड कुणाल ही तुम्हारा सब कुछ है। मैके के लोग पराये हैं।
पिता के साथ मिलकर एलबी व कुंभनाथ ने धमकाया
अनुप्रिया का आरोप है कि 10 जुलाई को कुणाल फिर नशे में आया और कहा कि जब मैं कई लड़कियों से संबंध बना सकता हूं तब तुम्हें दूसरे मर्द से संबंध बनाने में क्या दिक्कत है। इस पर मैंने उसे एक थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद कुणाल ने मेरे साथ काफी मारपीट की। मेरीमानसिक स्थिति बिगड़ने लगी थी. बकौल अनुप्रिया वह 11 जुलाई को कोलकाता में अपने बच्चों के साथ परिचित संकेत कृष्णानी के पास गई। मैने उसे कहा कि धनबाद पहुंचा दो। धनबाद आकर वह अपने एक पुराने मित्र एवं उसकी मंगेतर से मिलकर कानूनी मदद दिलाने का आग्रह किया। वहसाकेत के साथ जोड़ा फाटक रोड की तरफ जा रही थी तभी मेरे पिता दिनेश चंद्र झा, लाल बाबू सिंह और कुंभनाथ सिंह (दोनों भाई) के साथ काली गाड़ी से आये और आर्म्स दिखाकर हम लोगों को रोकने का प्रयास किया। सभी मिलकर गाली-गलौज करने लगे। मैं और साकेत किसी तरह वहां जान बचाकर निकल गयी। इसके बाद से एलबी व कुंभनाथ सिंह ने संकेत के घर वालों को परेशान करना शुरू कर दिया। संकेत को परिजनों को पुलिस व सिंह ब्रदर्स परेशान कर रहे हैं।
अनुप्रिया के पिता डीसी झा ने कहा
डीसी झा ने कहा कि वर्ष 2019 दिसंबर माह में आखिरी बार धनबाद गया था। उसके बाद से आजतक धनबाद नहीं गया हूं। मेरी बेटी अनुप्रिया की शादी 11 साल पहले कुणाल के साथ हुई थी। यदि कुणाल उसे प्रताड़ित कर रहा था । वह घर आ सकती थी, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ। वह ऐसा क्यों कर रही है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। दूसरी ओर अनुप्रियाके हसबैंड कुणाल ने कोलकाता में अपनी वाइफ की गुमशुदगी की कंपलेन दर्ज करायी है.
डीआइजी ने एसएसपी को दिया जांच का आदेश
कोयला प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रभात कुमार ने कहा है कि कि अनुप्रिया ने कंपलेन की है। अनुप्रिया के आवेदन के आलोक में
धनबाद एसएसपी को जांच करने को गया है। इस मामले में कोलकाता पुलिस स्टेशन में भी एक मामला दर्ज किया गया है। कोलकाता पुलिस भी लगातार धनबाद पुलिस के संपर्क में है। मामले की जांच के उपरांत ही आगे कोई एक्शन लिया जायेगा।