धनबाद: कोर्ट ने झरिया के एक्स एमएलए संजीव को Power of Attorney करने की इजाजत दी, चचेरे भाई गुड्डू सिंह की आपत्ति खारिज
जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे की कोर्ट ने संजीव के चचेरे भाई अभिषेक सिंह की आपत्ति को खारिज करते हुए संजीव सिंह को अनुमति दी है कि वह अपनी स्वअर्जित संपत्ति की देखभाल करने के लिए अपने रिश्तेदार को Power of Attorney कर सकते हैं।
धनबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे की कोर्ट ने संजीव के चचेरे भाई अभिषेक सिंह की आपत्ति को खारिज करते हुए संजीव सिंह को अनुमति दी है कि वह अपनी स्वअर्जित संपत्ति की देखभाल करने के लिए अपने रिश्तेदार को Power of Attorney कर सकते हैं।
झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह 40 माह से धनबाद जेल में बंद रहने के कारण अपनी संपत्ति की देखभाल करने में असमर्थ हैं। संजीव अपनी संपत्ति की देखभाल के लिए अपने रिश्तेदार को पावर ऑफ अटॉर्नी देगें। इसके लिए संजीव की ओर से कोर्ट में अरजी दाखिल की गयी थी। इस मामले में संजीव सिंह को मंगलवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली।
कोर्ट ने सब रजिस्ट्रार धनबाद को आदेश दिया है कि Power of Attorney के रजिस्टर्ड करने से संबंधित कार्रवाई करने के लिए धनबाद जेल में जायेंगे। जेल में सभी कार्रवाई पूरी करेंगे। कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि सब रजिस्ट्रार का खर्च संजीव सिंह वाहन करेंगे। संजीव सिंह के उक्त आवेदन का उनके चचेरे भाई अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह कोर्ट में पुरजोर विरोध किया। कहा-वह (संजीव) फिर से विवाद पैदा करना चाहते हैं। संपत्ति को लेकर उनके घर में पुराना विवाद है जिसके चलते उनकी भाई नीरज सिंह की मर्डर हुई थी। वहीं दूसरी और पीपी ने भी संजीव के इस आवेदन का विरोध किया था और कहा था कि संजीव सिंह किस संपत्ति का Power of Attorney करना चाहते हैं इसका पूरा ब्यौरा कोर्ट के सामने दाखिल करें। इसके बाद संजीव की ओर से उनके पैरवीकार ने शपथ पत्र दिया था कि संजीव सिंह अपने स्व अर्जित संपत्ति का ही मुख्तारनामा करेंगे। जिस का भी विरोध पीपी के द्वारा यह कहते हुए किया गया था कि पैरवीकार उनके रिश्तेदार नहीं है। इसलिए वह शपथ पत्र नहीं दे सकते। कोर्ट ने अभिषेक और पीपी की इस दलील को खारिज कर दिया।
संजीव किसे देंगें Power of Attorney
सिंह मैंशन में संपत्ति विवाद कई वर्षों से चला आ रहा है। ऐसे हालत में यह सवाल उठ रहा है कि संजीव सिंह आखिरकार किसे अपनी संपत्ति की देखभाल करने के लिए Power of Attorney देने वाले हैं। कोर्ट में उनके द्वारा यह नहीं बताया गया। उनके घर में उनके एक भाई और एक बहन और पत्नी है। अब देखना यह होगा कि संजीव सिंह किसे Power of Attorney देते हैं।