धनबाद:तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, चिरकुंडा पुलिस स्टेशन 48 घंटे के लिए सील

चिरकुंडा पुलिस स्टेशन में रविवार को तीन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें एक एसआई, एक एएसआई व एक जवान कोरोना जांच में संक्रमित पाये गये हैं। चिरकुंडा पुलिस स्टेशन को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। 

धनबाद:तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, चिरकुंडा पुलिस स्टेशन 48 घंटे के लिए सील

धनबाद। चिरकुंडा पुलिस स्टेशन में रविवार को तीन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें एक एसआई, एक एएसआई व एक जवान कोरोना जांच में संक्रमित पाये गये हैं। चिरकुंडा पुलिस स्टेशन को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। 
चिरकुंडा पीएचसी में कोरोना जांच कैंप में चिरकुंडा पुलिस स्टेशन के 28 पुलिस कर्मियों का रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच की गई। इसमें तीन पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाये गये। तीनो पुलिसकर्मी को कोविड हॉस्पीटल भेज दिया गया है। इससे पहले चिरकुंडा एसबीआइ बैंक के आठ कर्मी संक्रमित मिले थे। निरसा, महुदा, बैंक मोड़, टुंडी समेत अन्य पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं। 
सदर हॉस्पीटल का एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव
 धनबाद सदर अस्पताल में कार्यरत एक मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद उसके साथ काम करने वाले मजदूर दहशत में हैं। सब कोरोना के डर से काम छोड़कर भाग गये हैं। डॉक्टर व स्टाफ ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। सदर हॉस्पीटल को कोरोना केयर यूनिट बनाने का काम चल रहा है।सदर अस्पताल के कोरोना संक्रमित मजदूर की रिपोर्ट शनिवार की रात आई। इसके बाद इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है। उसके संपर्क में आने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा रही है। 

सदर अस्पताल को बनाया जा रहा कोविड केयर सेंटर

धनबाद में तेजी से कोरोना पेसेंट बढ़ रहे हैं। पेसेंट इलाज के लिए कोविड हॉस्पीटल की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। कोविड हॉस्पीटलल और कोविड केयल सेंटर फुल हो चुके हैं। अब सदर हॉस्पीटल को कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। यहां 100 कोरोना पेसेंट को एडमिट करने के लिए बेड लगाये जा रहे हैं।