बिहार की तर्ज पर पारा शिक्षकों को वेतनमान देने व स्थायीकरण, सीएम हेमंत सोरेन 29 नवंबर करेंगे ऐलान
झारखंड में बिहार की नियमावली हूबहू लागू की जायेगी। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में हुई बैठक में बिहार की तर्ज पर राज्य में तैयार की गई पारा शिक्षक सेवाशर्त नियमावली के ड्राफ्ट पर विस्तृत चर्चा के बाद इस पर सहमति बनी। इस ड्राफ्ट को पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया] ताकि बाद में इस पर कोई विवाद न हो। छठ पूजा के बाद इसे पारा शिक्षकों के डेलीगेशन के समक्ष रखा जायेगा।
- बिहार की नियमावली हूबहू होगी लागू
रांची। झारखंड में बिहार की नियमावली हूबहू लागू की जायेगी। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में हुई बैठक में बिहार की तर्ज पर राज्य में तैयार की गई पारा शिक्षक सेवाशर्त नियमावली के ड्राफ्ट पर विस्तृत चर्चा के बाद इस पर सहमति बनी। इस ड्राफ्ट को पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया] ताकि बाद में इस पर कोई विवाद न हो। छठ पूजा के बाद इसे पारा शिक्षकों के डेलीगेशन के समक्ष रखा जायेगा।
झारखंड: बैलून सरदार सहित तीन नक्सली एरिया कमांडर ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर
बैठक के बाद एजुरेशन मिनिस्टर ने कहा कि राज्य में बिहार की नियमावली हूबहू लागू की जायेगी। इसी आधार पर नियमावली का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों के स्थायीकरण तथा वेतनमान देने पर अंतिम निर्णय इसी साल होगा। 29 दिसंबर को हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर इसकी घोषणा किए जाने के संकेत दिए। बता दें कि वेतनमान पर पारा शिक्षक भी सहमत हैं। नियमावली में सबसे बड़ा पेंच उन पारा शिक्षकों को वेतनमान देने पर है, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण नहीं हैं। प्रस्तावित सेवाशर्त नियमावली के अनुसार, शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास पारा शिक्षक सीधे स्थायी होंगे तथा उन्हें वेतनमान मिलेगा। वैसे पारा शिक्षक, जो अभी तक टेट उत्तीर्ण नहीं हो सके हैं, उन्हें दक्षता एग्जाम देनी होगी। पारा शिक्षकों को दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए तीन अवसर मिलेंगे। तीन अवसर मिलने के बाद भी यह परीक्षा उत्तीर्ण नहीं होने पर वे सेवा में नहीं रह सकेंगे। पारा शिक्षक इसका विरोध कर सकते हैं।
पारा शिक्षकों को मिलेगा ये वेतनमान
पारा शिक्षकों को 5200-20200 का वेतनमान दिया जायेगा। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कक्षा एक से पांच के पारा शिक्षकों को 2400 तथा छह से आठ के पारा शिक्षकों को 2800 ग्रेड पे दिया जाएगा। वैसे पारा शिक्षक, जो दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होकर वेतनमान लेंगे, उन्हें क्रमश: 2000 तथा 2400 ग्रेड पे दिया जायेगा।
पंचायत और प्रखंड सहायक अध्यापक कहलायेंगे पारा शिक्षक
राज्य के पारा शिक्षक वेतनमान मिलने के साथ पारा शिक्षक नहीं कहलायेंगे। वह पंचायत सहायक अध्यापक और प्रखंड सहायक अध्यापक कहलाएंगे । इन पारा शिक्षकों को चार श्रेणियों में बांटा जाएगा। स्नातक प्रशिक्षित व शिक्षक पात्रता परीक्षा पास पारा शिक्षक और स्नातक प्रशिक्षित व आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षक प्रखंड सहायक अध्यापक कहलायेंगे। वहीं इंटरमीडिएट प्रशिक्षित व शिक्षक पात्रता परीक्षा पास पारा शिक्षक और इंटरमीडिएट प्रशिक्षित और आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षक पंचायत सहायक अध्यापक कहलायेंगे।
बिहार मॉडल लागू हो तो स्वागत : मोर्चा
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय का स्वागत किया है। मोर्चा के प्रद्युमन कुमार सिंह ने कहा कि उच्चस्तरीय कमेटी की बैठक में बिहार मॉडल को हुबहू लागू करने पर निर्णय हुआ है, ये स्वागत योग्य कदम है।छठ के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एकीकृत मोर्चा के डेलीगेशन को बुलाएंगे तो तस्वीर और साफ होगी। मोर्चा उम्मीद करता है कि इस नियमावली से राज्य के सभी पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान का मार्ग प्रशस्त होगा।