Roger Binny बने BCCI के 36वें अध्यक्ष, जय शाह को मिली सचिव की जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की AGM में इस बात पर आधिकारिक रूप से रोजर बिन्नी BCCI के नये प्रसिडेंट बनने पर मुहल गयी। बिन्नी बीसीसीआइ के 36वें अध्यक्ष हैं। वह टीएम इंडिया के एक्स कैंप्टन और प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली की जगह लेंगे।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की AGM में इस बात पर आधिकारिक रूप से रोजर बिन्नी BCCI के नये प्रसिडेंट बनने पर मुहल गयी। बिन्नी बीसीसीआइ के 36वें अध्यक्ष हैं। वह टीएम इंडिया के एक्स कैंप्टन और प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली की जगह लेंगे।
यह भी पढ़ें:नई दिल्ली: कैश कांड में बिजनसमैन अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं
इससे पहले हुए नॉमिनेशन में ही इस बात पर फैसला हो गया था क्योंकि किसी भी पद के लिए कोई विरोध में नहीं था। इस पर बस मुहर लगनी बाकी थी। मुंबई के ताज होटल में हुए इस बैठक में बीसीसीआइ के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल और रोजर बिन्नी मौजूद थे। बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी बात हुई। इसमें आईपीएल नीलामी की तिथि, पहले महिला आइपीएल को लेकर भी चर्चा की गई।
उम्मीद जताई जा रही थी कि आइसीसी में होने वाले नॉमिनेशन को लेकर भी बात होगी लेकिन फिलहाल इस पर कोई बात नहीं हुई। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जानकारी देते हुए कहा कि बोर्ड इस पर बाद में फैसला लेगा। आइसीसी के लिए नॉमिनेशन की लास्ट डेट 20 अक्टूबर है।
बीसीसीआइ के अध्यक्ष के रूप में वर्ल्ड कप 1983 विनिंग टीम के सदस्य रोजर बिन्नी को चुना गया। सचिव के तौर पर जय शाह ने दोबारा जिम्मेदारी संभाली। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष बने। आशीष शेलार (कोषाध्यक्ष), देवजीत सैकिया (संयुक्त सचिव) बने। निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल आइपीएल के नयेअध्यक्ष बने हैं।