पटना समेत बिहार के कई जिलों में आंधी पानी का कहर, 27 लोगों की मौत, पेड़ और पोल गिरने से भारी तबाही
बिहार में राजधानी पटना समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं आंधी तूफान से काफी नुकसान भी हुआ है। अलग अलग जिलों में 27 लोगों की मौत हो गई है।
पटना। बिहार में राजधानी पटना समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं आंधी तूफान से काफी नुकसान भी हुआ है। अलग अलग जिलों में 27 लोगों की मौत हो गई है।
IIT मद्रास में 5G Videso Call का सफल परीक्षण, आत्मकनिर्भर भारत के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि
एनएच और रेलवे ट्रैक पर तार व पेड़ गिरने से सड़क व रेल यातायात बाधित रहा। सहरसा में ओएचई तार टूटने से तीन घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप रहा।बांका में पंजवारा-धोरैया स्टेट हाईवे 84 मुख्य मार्ग पर पंजवारा पैक्स गोदाम के पास तेज आंधी से सड़क परलगाया गया पथ प्रदर्शक बोर्ड बीच सड़क पर गिरने से मुख्य मार्ग जाम हो गया। गोपालगंज में धूल भरी तेज़ आंधी तूफान से मौसम का मिज़ाज़ बदल गया। बूंदाबांदी भी हुई।
लगभग 60 किमी की स्पीड से चली इस धूल भरी आंधी के कारण कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया। पटना संग्रहालय का एक पेड़ सड़क पर गिर गया, जिसके कारण यातायात बाधित रही। धूलभरी आंधी के कारण अस्थावां थाना क्षेत्र के देशना रोड में तार का पेड़ महिला के ऊपर गिरा। इस हादसे में महिला की मौत हो गयी। तेज आंधी के कारण मनेर के रतनपुरा में गंगा नदी में उठे बवंडर के दौरान बालू लदे तीन नाव पलट जाने की खबर है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूना नहीं है। नाव पर सवार मजदूर तैर कर बाहर आ गये हैं। नाव रतन टोला में बालू लोड कर पहलेजा सोनपुर की ओर जा रही थी।
भागलपुर जिले में आंधी बारिश के दौरान कई जगहों पर पेड़ सड़क पर गिर गये हैं। भागलपुर से जमालपुर के बीच रेल पटरी और बिजली के तार पर पेड़ गिरने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया । कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही। भागलपुर शहर की बिजली काट दी गयी है। नाथनगर में आंधी के दौरान आम चुनने के दौरान पेड़ गिरने से उससे दबकर दो बच्चों की मौत हो गयी।
प्री-मानसून गतिविधियां सक्रिय
मौसम विज्ञानी का कहना है कि वातावरण में नमी युक्त हवा का प्रवाह, तापमान में वृद्धि व मध्य बिहार से ट्रफ-रेखा गुजरने के कारण आंधी-बारिश हुई है। राज्य में प्री-मानसून गतिविधियां अब सक्रिय हो गई हैं। बीते कई दिनों से वायुमंडल के निचले स्तर पर पुरवा के प्रवाह से नमी की मात्रा में वृद्धि दर्ज की गई।
कई जिलों में मेघ गर्जन व हल्की बारिश का पूर्वानुमान
बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में मानसून का प्रवेश हो गया है। मौसम विज्ञानी के अनुसार पूर्व पश्चिम ट्रफ-रेखा उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से उप हिमालयी पश्चिम बंगाल तक मध्य बिहार से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में मेघ गर्जन व हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। इन सभी मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की चेतावनी दी गई है।