IIT मद्रास में 5G Videso Call का सफल परीक्षण, आत्मकनिर्भर भारत के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

IIT मद्रास में गुरुवार को 5G काल का सफल परीक्षण किया गया। न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव IIT मद्रास में 5G काल का सफल परीक्षण किया। उन्होंने 5G नेटवर्क पर वीडियो काल करके यह ट्रायल किया। सेंट्रल मिनिस्टर ने बताया कि इस 5G नेटवर्क का सारा डिजाइन इंडिया ही हुआ है।

IIT मद्रास में 5G Videso Call का सफल परीक्षण, आत्मकनिर्भर भारत के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि
  • सेंट्रल इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया परीक्षण 
  • इंडिया में ही किया गया है डिजाइन और डेवलप

नई दिल्ली। IIT मद्रास में गुरुवार को 5G काल का सफल परीक्षण किया गया। न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव IIT मद्रास में 5G काल का सफल परीक्षण किया। उन्होंने 5G नेटवर्क पर वीडियो काल करके यह ट्रायल किया। सेंट्रल मिनिस्टर ने बताया कि इस 5G नेटवर्क का सारा डिजाइन इंडिया ही हुआ है।

15 दिन के बाद धनबाद लौटे सर्जन डॉक्‍टर समीर कुमार, क्लिनिक में उमड़ी पेसेंट की भीड़

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमें IIT मद्रास की टीम पर गर्व है जिसने 5G टेस्ट पैड डेवलप किया है जो संपूर्ण 5G विकास पारिस्थितिकी तंत्र और हाइपरलूप पहल का बड़ा मौका प्रदान करेगा। रेल मिनिस्टरी हाइपरलूप पहल का पूरा समर्थन करेगा। 5G टेस्ट बेड को आठ संस्थाूओं ने मिलकर विकसित किया है। इसे IIT मद्रास के नेतृत्व में तैयार किया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की सिल्वर जुबली समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि 5G तकनीक (5G Technology) भारतीय अर्थव्यवस्था में 450 अरब अमेरिकी डालर का योगदान देगी। इससे न केवल इंटरनेट की गति में तेजी आएगी वरन विकास और रोजगार को भी रफ्तार मिलेगी।
सेंट्रल मिनिस्टर पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा था कि भारत डिजिटल क्षेत्र को आवश्यक प्रोत्साहन दे रहा है। इसने पहले ही वांछित परिणाम प्राप्त करना शुरू कर दिया है। डिजिटल इंडिया अभियान अगली पीढ़ी के भारत के लिए आधारशिला बन गया है। 5G अगले 15 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देगा। उन्होंजने यह भी कहा था कि स्वदेशी 5G टेस्टबेड का शुभारंभ दूरसंचार में आत्मनिर्भर भारत (आत्मनिर्भर भारत) की दिशा में मील का पत्थर होगा।
गोयल ने कहा था कि देश पारदर्शी रूप से 2जी/3जी से 4जी और अब 5जी हो गया है। 5जी तकनीक अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाने, स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने, शासन में सुधार, जीवनयापन में आसानी और देश में बिजनस करने में मदद करेगी। 
बिहार: स्टेट में आंधी-बारिश से 25 की मौत, 60KM प्रति घंटे की स्पीड से चली हवा, पटना में छह नावें डूबीं
पटना। बिहार के कई हिस्सों में गुरुवार को 25 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आंधी चली। इसके कुछ देर बाद कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। कई जगहों पर ओले भी गिरे। इस दौरान स्टेट में अलग-अलग जगहों पर विभिन्न घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मुजफ्फरपुर के पांच, भागलपुर के चार, लखीसराय-सारण के तीन-तीन, मुंगेर के दो तथा जमुई, बांका, बेगूसराय, खगडिय़ा, पूर्णिया, नालंदा, जहानाबाद व अररिया के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
आंधी व पानी दौरान कई जगहों पर कच्चेु घर और पेड़ गिर गये। इसका आवागमन के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति पर भी असर पड़ा। आंधी-पानी से आम,  लीची, मक्का, मूंग और सब्जी की फसल को काफी नुकसान हुआ। वहीं पटना के मनेर में बालू ढोने वाली छह नावें गंगा में डूब गई। लगभग 50 मजदूरों ने तैरकर अपनी जान बचाई।