धनबाद: पांच माह इंतजार के बाद हुआ कुत्ते के गले का सफल ऑपरेशन, पशुपालन पदाधिकारी ने बताई उपलब्धि
धनबाद के पुराना बाजार स्थित विशाल चटर्जी का पालतू कुत्ता पिछले मार्च महीने से ही बीमार था। उसके गले में ट्यूमर हो गया था। लेकिन पेट क्लिनिक में ऑपरेशन के लिए नंबर नहीं आ रहा था। शनिवार को उसका नंबर आया। जिला पशुलापन पदाधिकारी डॉ. उपेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर कुत्ते के गले में स्थित ट्यूमर का सफर ऑपरेशन किया गया।
- कुत्ते के गले में था एक ट्यूमर
- वह मार्च महीने से ही इस बीमारी से ग्रसित था
- पेट क्लिनिक पेसेंट की संख्या अधिक रहने के कारण छुट्टी के दिन किया गया ऑपरेशन
धनबाद। कोरोना काल में पालतू जानवरों को भी इलाज के लिए महीनों इंतजार करना पड़ रहा है। धनबाद के पुराना बाजार स्थित विशाल चटर्जी का पालतू कुत्ता पिछले मार्च महीने से ही बीमार था। उसके गले में ट्यूमर हो गया था। लेकिन पेट क्लिनिक में ऑपरेशन के लिए नंबर नहीं आ रहा था। शनिवार को उसका नंबर आया। जिला पशुलापन पदाधिकारी डॉ. उपेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर कुत्ते के गले में स्थित ट्यूमर का सफर ऑपरेशन किया गया।
कुत्ते का ऑपरेशन डॉक्टरों की एक टीम ने किया। इसमें डॉ श्री निवास सिंह, डॉ धर्मेन्द्र कुमार वर्मा एवं अन्य शामिल थे। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि पेट क्लिनिक में विशाल चटर्जी, पुराना बाजार, धनबाद के कुत्ते के गले में एक ट्यूमर था। वह मार्च महीने से ही इस बीमारी से ग्रसित था। उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों में पेट क्लिनिक में पेसेंट की संख्या अधिक रहने के कारण शनिवार को छुट्टी के दिन ऑपरेशेन की गयी ताकि व्यवधान न हो।
धनबाद जिला प्रशासन की ओर से मामले की प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कुत्ते के गले में ट्यूमर के सफल ऑपरेशन का जानकारी दी है। जिला पशुपालन विभाग ऑपरेशन को उपलब्धि बता रहा है।