कोरोना वैक्सीन की थीम पर बन रही है मां सरस्वती की मूर्ति
कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान में देश के कई हिस्सों से कोरोना वैक्सीन की थीम पर बन रही मां सरस्वती की मूर्ति की फोटो सामने आयी है।
रांची। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान में देश के कई हिस्सों से कोरोना वैक्सीन की थीम पर बन रही मां सरस्वती की मूर्ति की फोटो सामने आयी है।
झारखंड की राजधानी रांची में वसंत पंचमी के लिए वसंत पंचमी के लिए रांची में देवी सरस्वती की मूर्तियों को कोरोना वायरस वैक्सीन की थीम पर तैयार की जा रही हैं। मूर्तियों की फोटो भी सामने आई है। फोटो में आप देख सकते हैं कि कलाकोरों ने किस तरह से देवी सरस्वती की मूर्तियों को वैक्सीन थीम में गढ़ने का काम किया है। फोटो में दिख रहा है कि देवी सरस्वती के हाथों में वैक्सीन थमा दी गई है। जहां पहले भाला हुआ करता था।
मूर्तिकार ने कहा कि कोरोना वायरस वैक्सीन डेवलपेंट एक ज्ञान का विषय है। इसलिए, देवी सरस्वती इस संदर्भ में प्रासंगिक हैं।