यूपी: छेड़खानी के आरोप में जालौन जिला कांग्रेस प्रसिडेंट लड़कियों ने सरेआम चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल
यूपी में छोड़खानी के आरोप में जालौन जिला कांग्रेस प्रसिडेंट अनुज मिश्रा को रविवार को लड़कियों ने सरेआम चप्पलों से पीटा। पिटाई से संबंधित वीडियो सौसळ मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लखनऊ। छोड़खानी के आरोप में जालौन जिला कांग्रेस प्रसिडेंट अनुज मिश्रा को रविवार को लड़कियों ने सरेआम चप्पलों से पीटा। पिटाई से संबंधित वीडियो सौसळ मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कांग्रेसी जिलाध्यक्ष को ऊरई रेलवे स्टेशन के सामने रविवार दोपहर को दो युवतियों ने सरेआम को चप्पल व जूतों से पीट दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हाथ पैर जोड़कर युवतियों से माफी मांगते रहे। युवतियों ने आरोप लगाया कि काफी समय से कांग्रेस जिलाध्यक्ष उनके मोबाइल पर फोन कर परेशान कर रहे थे। पुलिस में शिकायत करने पर धमकी दे रहे थे।
शहर की दो युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को झांसा देकर रेलवे स्टेशन सामने मिलने के लिए बुलाया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पहुंचते ही दोनों युवतियों ने उन पर चप्पल व जूते से बौछार कर दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरेआम हो रही पिटाई से वहां हड़कंप मच गया। किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहींदिखायी। खुद जिलाध्यक्ष युवतियों के हाथ पैर पकड़ कर माफी मांगते रहे पर दोनों ने उनको नहीं छोड़ा।
युवतियों ने आरोप लगाया कि पिछले काफी समय से अनुज मिश्रा मोबाइल पर परेशान कर रहे थे। अश्लील बातों के साथ-साथ उनको अकेले में मिलने के लिए बुलाते थे। उन लोगों ने कई बार पुलिस में कंपलेन की बात कही तो अनुज मिश्रा पुलिस का खास होने का बताकर उनको डराते धमकाते थे। वे दोनों ने इस मामले से निजात पाने के लिए अनुज मिश्रा को मिलने के बहाने रेलवे स्टेशन के सामने बुलाया और फिर उनको सरेआम पिटाई कर दी।