यूपी: फरार IPS अफसर मणिलाल पाटीदार पर 25 हजार का इनाम,कांस्टेबल अरूण यादव भी इनामी

होबा में बिजनसमैन इन्द्रकांत त्रिपाठी मर्डर केस में सस्पेंड होने के बाद से फरार चल रहे आइपीएस अफसर मणिलाल पाटीदार के साथ ही कॉन्स्टेबल अरुण यादव पर कानूनी शिकंजा कस गया है। महोबा के एसपी रहे मणिलाल पाटीदार को भगोड़ा घोषित कर उनपर 25 हजार का इनाम रखा गया है।

यूपी: फरार IPS अफसर मणिलाल पाटीदार पर 25 हजार का इनाम,कांस्टेबल अरूण यादव भी इनामी
आइपीएस मणिलाल पाटीदार (फाइल फोटो)।
  • महोबा के बिजनसमैन इंद्रकांत त्रिपाठी की मर्डर के आरोपी हैं तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार

लखनऊ। महोबा में बिजनसमैन इन्द्रकांत त्रिपाठी मर्डर केस में सस्पेंड होने के बाद से फरार चल रहे आइपीएस अफसर मणिलाल पाटीदार के साथ ही कॉन्स्टेबल अरुण यादव पर कानूनी शिकंजा कस गया है। महोबा के एसपी रहे मणिलाल पाटीदार को भगोड़ा घोषित कर उनपर 25 हजार का इनाम रखा गया है।अब तक चोर, बदमाश, डाकू और गैगस्टर को पकड़वाने पर ही इनाम घोषित करने वाली  पुलिस इस  बार पुलिस महकमे ने अपने एक युवा आइपीएस अफसर को पकड़वाने पर इनाम घोषित किया है। 
मणिलाल पाटीदार महोबा के बिजनसमैन इंद्रकांत की मौत के मामले में 15 नवंबर से फरार हैं। पुलिस और एसटीएफ उनकी खोज में लगी है। पाटीदार के खिलाफ भ्रष्टाचार की भी कई कंपलेन हैं। एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि एक्स एसपी मणिलाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है। अब 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। आरोपी कांस्टेबल अरुण यादव पर भी इनाम रखा गया है। स्टेट का यह पहला मामला है जिसमें किसी आइपीएस पर 25 हजार का इनाम रखा गया है।

महोबा के कबरई के व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में भगोड़ा घोषित महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार पर यह इनाम रखा गया है। इस मामले में उनके सहयोगी सिपाही अरुण यादव पर भी 25 हजार का इनाम है। इस मामले के आरोपी तत्कालीन एसओ देवेंद्र और दो अन्य को पहले ही अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है। क्रशर कारोबारी की मौत के मामले में अरेस्ट डिसमिस एसओ देवेंद्र शुक्ला को तीन दिन पहले लखनऊ भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था। दो अन्य आरोपित सुरेश सोनी व ब्रह्मदत्त द्विवेदी को गिरफ्तार कर लखनऊ जेल भेजा जा चुका है। 
क्या है मामला 

क्रशर कारोबारी ने सात सितंबर को तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार व कबरई के तत्कालीन एसओ देवेंद्र शुक्ला पर जबरन वसूली का आरोप लगाया था। उनसे अपनी जान को खतरा बताते हुए आडियो व वीडियो वायरल किये थे। मामले में सीएम को भी प्रार्थना पत्र भेजा था। इंद्रकांत आठ सितंबर को अपनी गाड़ी में गोली लगने से घायल मिले थे। 13 सितंबर को उनकी कानपुर के रीजेंसी हॉस्पीटल में मौत हो गई थी। इंद्रकांत के भाई रविकांत त्रिपाठी ने एसपी व एसओ सहित चार लोगों के खिलाफ कबरई पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया था। पुलिस जांच के दौरान कांस्टेबल अरुण यादव का नाम केस जोड़ा गया था। सस्पेंड होने के बाद से आइपीएस अफसर मणिलाल पाटीदार फरार चल रहे हैं। अब आइपीएस पाटीदार व कांस्टेबल अरुण  की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी होने वाली है। 
मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अर्जुन कपूर के साथ रोमांटिक फोटो, लिखा, जब तुम साथ होते हो तब कोई भी पल खराब नहीं होता