Uttar Pradesh: 1988 बैच के IPS आरके विश्वकर्मा बने यूपी के कार्यवाहक DGP, पांच IPS की मिली नयी जिम्मेवारी

1988 बैच के IPS अफसर डॉ राजकुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक DGP बनाया गया है। यूपी के कार्यवाहक डीजीपी  देवेंद्र सिंह चौहान शुक्रवार को रिटायर होने के बाद  उनकी जगह पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन आरके विश्वकर्मा को डीजीपी का एडीशनल चार्ज दिया गया है। विश्वकर्मा केवल दो महीने तक ही इस पद पर रह सकेंगे। 31 मई 2023 को उनका रिटायरमेंट है।

Uttar Pradesh: 1988 बैच के IPS आरके विश्वकर्मा बने यूपी के कार्यवाहक DGP, पांच IPS की मिली नयी जिम्मेवारी

लखनऊ। 1988 बैच के IPS अफसर डॉ राजकुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक DGP बनाया गया है। यूपी के कार्यवाहक डीजीपी  देवेंद्र सिंह चौहान शुक्रवार को रिटायर होने के बाद  उनकी जगह पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन आरके विश्वकर्मा को डीजीपी का एडीशनल चार्ज दिया गया है। विश्वकर्मा केवल दो महीने तक ही इस पद पर रह सकेंगे। 31 मई 2023 को उनका रिटायरमेंट है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad : Inducation Course की ट्रेनिंग में जायेंगे 16 पुलिस इंस्पेक्टर, दो अप्रैल को पुलिस अकादमी में देंगे योगदान
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आरके विश्वकर्मा के पास को वर्तमान पद के दायित्वों के साथ-साथ डीजीपी का एडीशनल चार्ज रहेगा। यह प्रभार डीजीपी पद पर स्थाई नियुक्ति होने तक उनके पास रहेगा। इसके लिए उन्हेंअलग से कोई वेतन या भत्ता देय नहीं होगा। 1988 बैच के आईपीएस डॉ. आरेक विश्वकर्मा सीनीयरटी में डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर कार्यरत मुकुल गोयल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। जौनपुर निवासी आरके विश्वकर्मा अपनी कार्यशैली और ईमानदार छवि के कारण जाने जाते हैं। वहह 15 फरवरी 2020 से डीजी इंटेलीजेंस के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष हैं।

विश्वकर्मा के साथ ही नये डीजीपी की दौड़ में अनिल कुमार अग्रवाल, आनंद कुमार और विजय कुमार शामिल थे। इसमें डॉ. राजकुमार विश्वकर्मा मई में रिटायर होनेवाले हैं। आनंद कुमार का सेवाकाल अप्रैल 2024 और विजय कुमार का सेवाकाल जनवरी 2024 तक है। छह माह से ज्यादा सेवाकाल के आधार पर इन दोनों अफसरों को स्थाई डीजीपी की रेस में माना जा रहा है। डीजीपी पद से हटाये जाने के बाद  डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर कार्यरत 1987 बैच के आइपीएस मुकुल गोयल का कार्यकाल भी फरवरी 2024 तक है।
प्रशांत कुमार समेत डीजी लेवल के पांच अफसरों को मिली नई जिम्मेदारियां
एडीजी प्रशांत कुमार को एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) और एडीजी( EOW) का स्पेशल डीजी बनाया गया है। डीजी कारागार आनंद कुमार डीजी को-ऑपरेटिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विजय कुमार को अतिरिक्त सतर्कता का चार्ज, ऍम के बसाल PCL और SN साबत को डीजी कारागार बनाया गया है।