Dhanbad : Inducation Course की ट्रेनिंग में जायेंगे 16 पुलिस इंस्पेक्टर, दो अप्रैल को पुलिस अकादमी में देंगे योगदान
झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर के आदेश के आलोक में स्टेट के लगभग दो सौ पुलिस इंस्पेक्टरों को छह वीक का Inducation Course करना है। सभी को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में दो अप्रैल को ज्वाइन कर लेना है। इनमें धनबाद से 16 पुलिस इंस्पेक्टरों ट्रेनिंग में भेजा जाना है।
धनबाद। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर के आदेश के आलोक में स्टेट के लगभग दो सौ पुलिस इंस्पेक्टरों को छह वीक का Inducation Course करना है। सभी को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में दो अप्रैल को ज्वाइन कर लेना है। इनमें धनबाद से 16 पुलिस इंस्पेक्टरों ट्रेनिंग में भेजा जाना है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: इंस्पेक्टर असीत कुमार सिंह का धनबाद जिला में किया गया ट्रांसफर कैंसिल, STF में ही बने रहेंगे
एसएसपी संजीव कुमार ने धनबाद जिले के सभी 16 पुलिस इंस्पेक्टरों को ट्रेंनिग में जाने का आदेश जारी कर दिया है। जिला से पुलिस इंस्पेक्टर सह धनबाद थानेदार विनय कुमार, सिंदरी थानेदार सुरेश प्रसाद, झरिया थानेदार पंकज कुमार झा, गोविंदपुर थानेदार उमेश प्रसाद सिंह, धनसार थानेदार राज कपूर, बैंक मोड़ थानेदार प्रमोद कुमार सिंह, पुटकी थानेदार अलबिनुस इंदवार, चिरकुंडा थानेदार सुनील सिंह व टुंडी थानेदार शारदा रंजन प्रसाद सिंह को ट्रेनिंग जाने का आदेश जारी किया गया है।
जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी, केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर किशोर तिर्की, टुंडी सर्किल इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद, साइबर पुलिस स्टेशन से सुभाष सिंह को ट्रेनिंग में भेजा जा रहा है।