उत्तर प्रदेश: वाराणसी एनकाउंटर में शामिल सभी SI बने SHO, DGP व शासन की ओर से मिले सात लाख कैश इनाम
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर पिस्टल लूटनेवाले बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिरानेवाली पुलिस टीम को डीजीपी और शासन की तरफ से भी कैश इनाम की घोषणा की गई है। डीजीपी डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस टीम को एनकाउंटरकी सफलता के लिए बधाई दी है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर पिस्टल लूटनेवाले बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिरानेवाली पुलिस टीम को डीजीपी और शासन की तरफ से भी कैश इनाम की घोषणा की गई है। डीजीपी डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस टीम को एनकाउंटरकी सफलता के लिए बधाई दी है।
यह भी पढ़ें:आयुषी मर्डर केस निकला ऑनर किलिंग, माता-पिता अरेस्ट, पिता ने गोली मारकर सूटकेस में लाश फेंकी
डीजीपी ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए दो लाख रुपये का पुरस्कार देनेकी घोषणा की है। डीजीपी की संस्तुति पर शासन सेभी पुलिस टीम को पांच लाख रुपये इनाम का ऐलान किया गया है। डीजीपी ने कहा कि भविष्य में भी क्रिमिनलों के विरुद्ध ‘आपरेशन पाताल लोक’ चलता रहेगा। डीजीपी ने बताया कि एनकाउंटर में शामिल सब इंस्पेक्टर राजकुमार पांडेय व बृजेश मिश्रा को उत्साहवर्धन के लिए थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। नदेसर चौकी प्रभारी रहे उप निरीक्षक राजकुमार पांडेय को लोहता का थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि क्राइम ब्रांच प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश मिश्रा को चितईपुर की कमान दी गई है।वाराणसी के लक्सा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अजय यादव के साथ 8 नवंबर को घटना हुई थी।
रोहनयिा पुलिस स्टेशन एरिया के जगतपुर में अपने प्लाट पर गये एसआइ अजय कुमार को आठ नंबर को तीन बदमाशों ने गोली मारकर उनकी सर्विस पिस्टल छीन ली थी। डीजीपी ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए वाराणसी कमिश्नरेट को अभेद्य व्यूह रचना तैयार कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। घटना का खुलासा करने के लिए स्पेशल आपरेशन ‘पाताल लोक’ चलाया गया और इसमें कर्मठ व साहसिक पुलिसकर्मियों का चयन कर टीमें लगाई गईं।
पटना की कोर्ट से भागे थे एनकाउंटर में मारे गये दोनों बदमाश
वाराणसी में मारे गये दोनों शातिर बदमाश पटना कोर्ट कैंपस से पुलिस को चकमा देकर भागे थे। मारे गये बदमाश बिहार के समस्तीपुर के मूल निवासी थे। इनका एक भाई मौके से फरार हो गया। बिहार में कैश वैन और आर्म्स लूटने की घटनाओं में शामिल रहे इन बदमाशों ने कई मर्डर भी की थी। वाराणासी रिंग रोड फेज-2 पर वाजिदपुर भेलखा मोड़ पर बड़ागांव और क्राइम ब्रांच की टीम सेबदमाशों को आमना-सामना हुआ।बदमाशों के पास से दरोगा अजय यादव को गोली मारकर लूटी गई नाइन एमएम की पिस्टल बरामद की गई। मारे गये बदमाश समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाने के आनंद गोलवां निवासी रजनीश उर्फ बउआ सिंह, उसका भाई मनीष सिंह थे। एक भाई भाई लल्लन भाग निकला। एनकाउंटर में पुलिस कांस्टेबल शिवबाबू को भी गोली लगी है।
तीनों भाइयों ने दारोगा को गोली मार लूटी ली थी पिस्टल
वाराणसी में रोहनिया के दरेखू में दरोगा अजय यादव को गोली मारकर उनकी पिस्टल लूटनेवाले समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाने के आनंद गोलवां निवासी रजनीश उर्फ बउआ सिंह, मनीष सिंह और ललन तीनों भाई हैं। तीनों आर्म््स के लूट, बैंक लूट, हत्या के लिए कुख्यात हैं। चौथेभाई राजेश सिंह समेत सभी मिलकर वारदात को अंजाम देकर निकल जाते थे।चारों भाइयों पर बिहार मेंहत्या, लूट, जानलेवा हमला समेत कई संगीन मामलों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। कमिश्नरेट पुलिस के अफसर बिहार पुलिस से संपर्क में हैं। वाराणसी पुलिस मौक से भागे ललन की तलाश कर रही है। पुलिस दोनों बदमाशों के चौथे भाई राजेश के बारे में भी जानकारी ले रही है।
पटना में ट्रिपल मर्डर कर बैंक से लूटे थे 60 लाख
पटना के बेलछी पुलिस स्टेशन एरिया के बाघाटिलहा गांव के समीप छह मार्च 2017 को पीएनबी बैंक से 60 लाख रुपये लूट, दो एसआइ और एक ASI से आर्म्स लूट में तीनों भाई रजनीश, मनीष, ललन व अन्य बदमाश शामिल थे। इस घटना को अंजाम देने के लिए बैंक के गार्ड योगेश्वर पासवान, सुरेश सिंह और चालक अजित यादव की गोली मारकर मर्डर कर दी थी। इस मामले में तीनों को पटना के बाढ़ जेल मेंरखा गया था। विगत नौ सितंबर को बाढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान शौचालय की बेसिन व दीवार तोड़कर तीनों भाग निकले थे।