पीएम ने मोदी काशी में 30 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास, बोले - 'इस दिवाली पर लोकल फॉर वोकल से मिलेगी कारोबार को नई चेतना'
पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी को सोमवार की सुबह काशी में 30 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास किया। बनारस को कोरोड़ों की सौगात दिये है।
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी को सोमवार की सुबह काशी में 30 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास किया। पीएम ने बटन दबाकर जिन परियोजनाओं का उद्घाटन उनमें सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर का उन्नयन, सीवरेज संबंधित कार्य, गायों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं का प्रबंध, बहुउद्देशीय बीज भंडार गृह, 100 मीट्रिक टन कृषि उपज क्षमता वाले गोदाम, आईपीडीएस चरण-2, संपूर्णानंद स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिये एक आवास, वाराणसी शहर के स्मार्ट लाइटिंग कार्य, 105 आंगनवाड़ी केंद्र और 102 गौ आश्रय केंद्र शामिल हैं।
पीएम ने दशाश्वमेध घाट और खिड़किया घाट का पुनर्विकास, पीएसी पुलिस बल के लिए बैरक, काशी के कुछ वार्डों का पुनर्विकास, बनिया बाग में पार्क के पुनर्विकास के साथ पार्किंग सुविधा, गिरिजा देवी संस्कृत शंकुल में बहुउद्देश्यीय हॉल के उन्नयन सहित शहर में सड़कों की मरम्मत और पर्यटन स्थलों के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने परियोजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ से शामिल हुए।मोदी ने चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र से उद्यमी विपिन अग्रवाल, संपूर्णानंद स्टेडियम में बास्केट बाल खिलाड़ी प्रशांति सिंह और पक्के महाल में काल भैरव के पास गृहिणी नीलिमा मेहता से बातचीत की। कार्यक्रम का प्रसारण दशाश्वमेघ घाट, शूलटंकेश्वर, टीएफसी, सर्किट हाउस, एयरपोर्ट परिसर और कमिश्नरी में किया गया।
संवाद के क्रम में तीन लोगों से बातचीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने शहर में विकास कार्यों की जरूरत पर बल देते हुए शहर के विकास के लिए किए गए कार्यों को गिनाया। पूर्वांचल के लोगों के छोटी जरूरतों के लिए उपलब्धता की जानकारी दी। पीएम ने किसानों, कारोबारियों और आम नगारिकों के लिए काशी में किए गए सरकार के प्रयासों के बारे में अवगत कराते हुए भविष्य की योजनाओं की झलक भी दिखायी। रेहडी, ठेला पटरी कारोबारियों से लेकर बुनकरों तक पर बात करते हुए आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के प्रयासों से अवगत कराया तो योजनाओं की एक-एक कर जरूरत और उसके लाभों से भी अवगत कराया।उन्होंने कहा कि काशी को काशी और काशी सभी को प्रकाशित करती है। काशी का आशीर्वाद साक्षात महादेव का आशीर्वाद है, ऐसे में कोई काम बड़ा नहीं हो सकता।
पीएम ने दीपावली, गाेवर्धपन पूजा और भैयादूज की बधाई दी तो कारोबार को लेकर भी अपनी बात रखी। लोकल फॉर वोकल अभियान के लिए दीपावली पर अपील करते हुए लोकल कारोबार को बढ़ाने और उत्पादों को बनाने वालों की दिवाली भी रोशन करने की अपील की। काशी वासियों से अपील किया कि देश के लोग और नौजवान जो पसीना बहा रहे हैं और कुछ करने की कोशिश करना चाह रहे हैं उनका हौसला बढ़ाने की जरूरत है।