यूपी:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 230 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा

अयोध्या में रामलला के जन्मस्थान पर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अब तक 230 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हो गये हैं। देशभर में मंदर निर्माण के लिए निधि कलेक्शन के काम  चल रहा है। स्वेच्छा से लाखों लोग मंदिर के लिए लोग बढ़-चढ़कर दान दे रहे हैं।

यूपी:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 230 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा
  • 60 साल से गुफा में रह रहे साधु ने राम मंदिर निर्माण के दिये एक करोड़ रुपये
  • पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने 21 लाख दिये

लखनऊ। अयोध्या में रामलला के जन्मस्थान पर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अब तक 230 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हो गये हैं। देशभर में मंदर निर्माण के लिए निधि कलेक्शन के काम  चल रहा है। स्वेच्छा से लाखों लोग मंदिर के लिए लोग बढ़-चढ़कर दान दे रहे हैं।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के स्वामी गोबिंद देव गिरी ने बताया कि देश भर से निधि सम्मान अभियान में मंदिर के लिए 230 करोड़ रुपये से ज्यादा एकत्र हो चुके हैं। हरिद्वार के भारत माता मंदिर में उन्होंने कहा कि समाज के सभी क्षेत्रों से मंदिर निर्माण के लिए स्वैच्छिक योगदान हो रहा है।उन्होंने कहा कि निधि समर्पण अभियान से अयोध्या में बन रहे मंदिर में ज्यादा से ज्यादा लोगों का योगदान होगा। राम मंदिर देशवासियों की श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, इसलिए लोगों से स्वेच्छा से इसके निर्माण के लिए योगदान मांगा जा रहा है।
स्वामी गोविंद देव ने कहा कि पांच सौ साल के संघर्ष के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से  पिछले साल 5 अगस्त को भूमि पूजन हुआ और मंदिर निर्माण का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण तीन चरणों में किया जा रहा है।तकनीकी समिति 10 फीट खुदाई कार्य के साथ पूरी निर्माण प्रक्रिया की देखरेख कर रही है। नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाइलैंड जैसे देशों से तीर्थयात्रियों और धार्मिक विद्वानों को भी ला रहे हैं ताकि वे अयोध्या और देश के अन्य धार्मिक-आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा कर सकें।

समाज के विभिन्न वर्गों के लोग, अखाड़े और संत समाज इस अभियान में अपना योगदान देने के लिए आगे आ रहे हैं। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन का अंग रहा संत समाज संग्रह अभियान में खुलकर योगदान दे रहा है। नरसिंह धाम पीठ के पंडित जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य ने भी पांच लाख का दान दिया। भारत माता मंदिर ट्रस्ट ने भी स्वामी गोविंद देवी गिरी को 51 हजार का दान दिया। गरीबदास आश्रम के आध्यात्मिक संत रवि देव शास्त्री और महंत हरिहरानंद शाहानंद ने भी 51 हजार दान किया।
साधु ने राम मंदिर निर्माण के दिए एक करोड़ रुपये, फक्कड़ बाबा के नाम से मशहूर
 
60 सालों से गुफा में रह रहे उत्तराखंड के  ऋषिकेश में नीलकंठ पैदल मार्ग पर स्थित गुफा में रहने वाले 83 वर्षीय संत स्वामी शंकर दास ने मंदर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का चैक सौंपा।संत शंकर दास पिछले 60 सालों गुफा में रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं और उन्हें फक्कड़ बाबा के नाम से भी जाना जाता है। बाबा ने जब एक करोड़ रुपये का चैक बैंककर्मियों को दिया। बैंक स्टाफ भी हैरान रह गये। बैंक स्टाफ ने चैक में अंकित रकम की पड़ताल करने के लिए खाते की जांच की तो अकाउंट में पर्याप्त धनराशि पाई गई।  बाबा ने कहा कि आज उनके जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया है।संत शंकर दास ने बहुत साधारण जीवन व्यतीत किया है। उनके गुरु टाट वाले थे जो महर्षि योगी, मस्तराम बाबा के समकालीन माने जाते है। पिछले 40 सालों से राम मंदिर के लिए पैसा जुटा रहे संत शकर दास ने सारी भौतिक सुविधाएं त्यागकर एक गुफा को 60 साल से अपना आशियाना बना रखा है। मणिकूट पर्वत की तलहटी पर बसे प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर की इस गुफा में कई वर्षों से श्रद्धालु आकर दान और चढ़ावा दिया करते थे। बाबा ने इसी पूंजी को सहेजकर इतनी बड़ी धनराशि एकत्र की।

संतों से सहयोग के लिए प्रस्ताव लाने की घोषणा
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी को 21 लाख का चेक सौंपा। मंदिर निर्माण में सभी संत और महात्माओं से सहयोग करने के लिए पंचायत अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने एक प्रस्ताव लाने की घोषणा भी की है।

श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए सहयोग करने की अभी शुरुआत की है। देश के सभी संत और महंतों से श्रीराम मंदिर के लिए अपना सहयोग देने की अपील करेंगे। रविंद्र पुरी ने कहा कि सभी संत और महात्मा श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग करें, इसके लिए एक प्रस्ताव पारित करने जा रहे हैं। विहिप के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी शुरू से ही श्रीराम मंदिर निर्माण के आंदोलन के लिए सहयोग करता आया है।

आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि संत महंतों के आशीर्वाद से विश्व का सबसे बड़ा दिव्य और भव्य श्री राम मंदिर बनने जा रहा है। मौके पर श्रीमहंत राम रतन गिरी, महंत मनीष भारती, महंत राधे गिरी, महंत नरेश गिरी, महंत केशव पुरी, मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, विहिप के जिलाध्यक्ष नितिन गौतम, मयंक चौहान, राहुल सारस्वत आदि उपस्थित थे।
अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई का काम शुरू हो चुका है। इंजीनियर मंदिर की नींव की डिजाइन फाइनल करने में लगे हैं। संभावना है कि अगले महीने नींव की डिजाइन तैयार होते ही मंदिर का निर्माण तेज गति से शुरू हो जायेगा। 36 से39 माह में मंदर निर्माण का काम पूरा हो जाने की संभावना है।