पश्चिम बंगाल: झारखंड कांग्रेस के तीन MLA समेत पांच आरोपी 10 दिनों की पुलिस कस्टडी में, हावड़ा कोर्ट ने दिया आदेश

पश्चिम बंगाल में हावड़ा की कोर्ट ने रविवार को झारखंड कांग्रेस के एमएलए इरफान अंसारी,राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगारी के साथ-साथ  कुमार प्रतीक और चंदन कुमार को 10 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजने का निर्देश दिया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच जिम्मा सीआईडी को सौंपा है।

पश्चिम बंगाल: झारखंड कांग्रेस के तीन MLA समेत पांच आरोपी 10 दिनों की पुलिस कस्टडी में, हावड़ा कोर्ट ने दिया आदेश

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हावड़ा की कोर्ट ने रविवार को झारखंड कांग्रेस के एमएलए इरफान अंसारी,राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगारी के साथ-साथ  कुमार प्रतीक और चंदन कुमार को 10 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजने का निर्देश दिया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच जिम्मा सीआईडी को सौंपा है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: 18 श्रम अधीक्षकों का तबादला, कई डीटीओ भी बदले गये, 14 अफसरों का प्रमोशन

सरकारी अधिवक्ता तारागति घटक ने बताया कि हावड़ा कोर्ट ने पांचों आरोपियों को 10 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजने का निर्देश दिया है। जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया है। रूरल हावड़ा के पांचला पुलिस स्टेशन एरिया के रानीहाटी मोड़ एनएच पर शनिवार की रात वाहन जांच के क्रम में झारखंड के तीनों कांग्रेस एमएलए को अरेस्ट किया गया था। पुलिस गिनती में 48 लाख कैश मिले थे। इन आरोपियों पर आईपीसी 420/120 बी /171 ई/ 34 के अलावा 8/ 9 पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

झारखंड कांग्रेस ने जामाताड़ा एमएलए इरफान अंसारी, खिजरी एमएलए राजेश कच्छप, कोलेबिरा एमएलए नमन विक्सल कोंंगारी को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। तीनों के खिलाफ सरकार गिराने की साजिश व प्रलोभन देने के मामले में कांग्रेस की ओर से रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में FIR  दर्ज करायी गयी है।