WhatsApp में आठ फरवरी के बाद बंद नहीं होगा अकाउंट, की नई प्राइवेसी पॉलिसी तीन माह के लिए Postponed
WhatsApp ने भारी प्रेशर के चलते अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को फिलहाल रोक दिया है। अब अगर यूजर WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को आठ फरवरी तक नहीं मंजूरी देते हैं, तो इसके बावजूद भी WhatsApp अकाउंट बंद नहीं होगा।
नई दिल्ली। WhatsApp ने भारी प्रेशर के चलते अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को फिलहाल रोक दिया है। अब अगर यूजर WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को आठ फरवरी तक नहीं मंजूरी देते हैं, तो इसके बावजूद भी WhatsApp अकाउंट बंद नहीं होगा।
Facebook ओन्ड मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने 8 फरवरी से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने वाली थी। इसे कंपनी ने अगले तीन माह के लिए टाल दिया है। ऐसे में यूजर के पास नई प्राइवेसी पॉलिसी के रिव्यू के लिए 15 मई 2021 तक का समय होगा। WhatsApp का नया बिजनेस ऑप्शन बता दें कि 15 मई 2021 को लॉन्च होगा।
प्राइवेसी पॉलिसी पर दी सफाई
Facebook ओन्ड कंपनी के अनुसार WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूज़र्स में कंफ्यूजन हैं। इसके चलते इसे स्थगित किया जा रहा है। इससे यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी को समझने में ज्यादा समय मिल सकेगा। WhatsApp नई प्राइवेसी और सिक्योरिटी पॉलिसी की भ्रामक जानकारियों को लेकर हर लेवल पर लोगों को जानकारी पहुंचाना चाहती है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि आठ फरवरी के बाद भी यूजर का WhatsApp अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं होगा।
नई प्राइवेसी पॉलिसी से लोग हैं नाराज
WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा के बाद से ही भारी संख्या में लोग मैसेंजिंग ऐप जैसे Signal और Telegram पर शिफ्ट हो रहे हैं। WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी का ऐलान पांच जनवरी को हुआ था। इससे WhatsApp यूजर काफी नाराज हैं। WhatsApp के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई है। इसमे दावा किया गया है कि WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी भारतीय नागरिकों के राइट टू प्राइवेसी के अधिकार का उल्लंघन करती है। सेंट्रल गवर्नमेंट भी WhatsApp को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।