World CuP 2023 IND vs NZ: इंडिया 12 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा, न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया

इंडियन टीम ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हारकर फाइनल में इंट्री कर लिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 397/4 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हुई। 

World CuP 2023 IND vs NZ: इंडिया 12 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा, न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया
न्यूजीलैंड को हरा फाइनल में पहुंचा इंडिया।
  • शमी के सात विकेट से कीवी पारी ढही
  • कोहली का रिकॉर्ड सेंचुरी बना यादगार
  • इंडिया का फाइनल में मुकाबला दूसरे सेमीफाइनलिस्ट की विजेता टीम से होगा

मुंबई। इंडियन टीम ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हारकर फाइनल में इंट्री कर लिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 397/4 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हुई। 

यह भी पढ़े:Bihar: मुखिया कैंडिडेट की मर्डर के बाद मॉब लिंचिंग, भाग रहे दो क्रिमिनल को भीड़ ने मार डाला

इंडिया ने न्यूजीलैंड को मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार पटखनी दी।इंडियन  टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार 10वीं जीत दर्ज की और अब फाइनल में उसका सामना साउथ अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। इंडियन टीम मौजूदा टूर्नामेंट में एकमात्र टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं गंवाया और फाइनल में इंट्री किया। इंडियन टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में 12 साल बाद पहुंची।

न्यूजीलैंड की पारी 
398 रन के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत मोहम्मद शमी ने बिगाड़ दी। शमी ने दोनों ओपनर्स डेवोन कॉनवे (13) और रचिन रवींद्र (13) को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराया। केन विलियमसन (69) और डैरिल मिचेल (134) ने तीसरे विकेट के लिए 181 रन की पार्टनरशीप करके टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ाने की कोशिश की। शमी ने केन विलियमसन को डीप स्क्वायर लेग पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशपी को तोड़ा। फिर दो गेंद बाद ही शमी ने टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मिचेल को यहां से ग्लेन फिलिप्स (41) के रूप में अच्छा साथी मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 75 रन की पार्टनरशीप करके न्यूजीलैंड को मैच में बनाये रखा। बुमराह ने फिलिप्स को लांग ऑन पर जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशीप को तोड़ा। इसके बाद न्यूजीलैंड के बैट्समैन कुछ खास नहीं कर सके। कीवी टीम मुकाबले से बाहर होती चली गई।
मिचेल का सेंचुरी बेकार
डैरिल मिचेल ने 119 बॉल में नौ चौके और सात छक्के की मदद से 134 रन बनाये। मोहम्मद शमी ने घातक बॉलिंग करके मिचेल के शतक पर पानी फेर दिया। शमी ने लोकी फर्ग्यूसन को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया। मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के खाते में एक-एक विकेट आया।
इंडियन की पारी 
इंडिया की शानदार शुरुआत कैप्टन रोहित शर्मा (47) और शुभमन गिल (80*) ने पहले बैटिंग करने के फैसले को पूरी तरह सही ठहराया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 47 रन की पार्टनरशीप की। रोहित शर्मा ने 29 बॉल में चार चौके और इतने ही छक्के की मदद से 47 रन बनाये। उन्होंने इस दौरान क्रिस गेल (49 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ा और वर्ल्ड कप इतिहास में 50 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन बने। टिम साउथी ने रोहित शर्मा को लांग ऑफ पर कैप्टन विलियमसन के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशीप को तोड़ा। इसके बाद विराट कोहली (117) ने गिल के साथ मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 93 रन की पार्टनरशीप की। शुभमन गिल गर्मी से बेहद परेशान दिखे और रिटायर्ड होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने तब 65 बॉल में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 79 रन बनाये थे।
कोहली का रिकॉर्ड सेंचुरी
विराट कोहली को श्रेयस अय्यर (105) का साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 163 रन की पार्टनरशीप की। इस बीच विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे सेंचुरी जमाया। कोहली ने  सचिन तेंदुलकर के 49 सेंचुरी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। श्रेयस अय्यर ने दूसरे छोर से आक्रामक बैटिंग की और कोहली को अपने हिसाब से खेलने की आजादी दी।
अय्यर ने जड़ा सेंचुरी
विराट कोहली को साउथी ने लेग साइड में कॉनवे के हाथों कैच आउट कराकर किंग की पारी का अंत किया। कोहली ने 113 बॉलमें नौ चौके और दो छक्के की मदद से 117 रन बनाये। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा और वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा सेंचुरी जमाया। बोल्ट ने लांग ऑन पर अय्यर को मिचेल के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत किया। अय्यर ने 70 बॉल में चार चौके और आठ छक्के की मदद से 105 रन बनाये।
राहुल ने फिनिश की पारी
केएल राहुल ने मैच फिनिशर की भूमिका निभाई। उन्होंने 20 बॉल में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव (1) साउथी की गेंद पर मिडविकेट में ग्लेन फिलिप्स को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शुभमन गिल लौटे और एक रन अपने खाते में जोड़े। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी ने तीन विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी और होम मिमनिस्टरअमित शाह ने टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी। मोदी ने लिखा, भारतीय टीम को बहुत बधाई। टीम ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं। वहीं, अमित शाह ने लिखा, एक बॉस की तरह फाइनल में जगह बनाई है। क्रिकेट कौशल का क्या अद्भुत प्रदर्शन है। चलो कप ले आओ।