YouTube Shorts लॉन्च, यूजर्स बना सकेंगे 60 सेकेंड का वीडियो, मिलेगी इंस्टाग्राम रील को टक्कर
Google की तरफ से शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube Shorts को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जहां यूजर्स 60 या फिर इससे कम सेकेंड के वीडियो को बना सकेंगे। YouTube मोबाइल के प्लस बटन पर क्लिक करके Short वीडियो बनाया जा सकेगा। यहां कई सारी वीडियो क्लिप मिलेंगी।
नई दिल्ली। Google की तरफ से शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube Shorts को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जहां यूजर्स 60 या फिर इससे कम सेकेंड के वीडियो को बना सकेंगे। YouTube मोबाइल के प्लस बटन पर क्लिक करके Short वीडियो बनाया जा सकेगा। यहां कई सारी वीडियो क्लिप मिलेंगी।
डिजिटल सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत
Google Pay को एक नया My Shop फीचर दिया जायेगा। जहां छोटे दुकानदार अपनी सारी इन्वेंट्री को Goole Pay App पर शोकेस कर सकेंगे। Google की तरफ से डिजिटल सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की गयी है। इसकी फीस छह हजार रुपये से लेकर आठ हजाररुपये के बीच है। इसके लिए Google ने NASSCOM Foundation और Tech Mahindra के साथ स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरु किया है। Google for India इवेंट कार्यक्रम में यूट्यूब शॉर्ट्स (Youtube Shorts) को लॉन्च किया गया है। इवेंट में ऐलान किया गया है कि गूगल क्लासरूम में नये फीचर्स जोड़े जायेंगे। यह स्टूडेंट्स के काफी काम आयेंगे। Google Career Certificate की घोषणा भी की गई है। इसके तहत IT Support, Data management जैसे कोर्स को सीखा जा सकेगा। इसके लिए Google की तरफ से स्कॉलरशिप का ऐलान किया गया है, जिसका फायदा अगले दो साल में लगभग एक लाख युवाओं को मिलेगा।
Google Pay ऐप से हर साल लगभग 15 बिलियन डिजिटल लेनदेन
Google Pay के वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ताा के अनुसार Google Pay ऐप से हर साल लगभग 15 बिलियन डिजिटल लेनदेन हो रहे हैं। Google की तरफ से जल्द ग्रुप पेमेंट फीचर (Group Payment Feature) का सपोर्ट दिया जायेगा। इसका मतलब एक ग्रुप में कई लोगों पेमेंट कर सकेंगे। Google साल 2022 में Google Pay में हिंग्लिश लैंग्वेज का सपोर्ट देगा। ऐसा करने वाला Google पहला UPI पेमेंटे प्लेटफॉर्म होगा।Google की प्रोडक्ट मैनेजर Nofar Peled Levi के अनुसार क्लाइमेट चेंज और मौसम के अपडेट को फास्ट पेस में पहुंचाने के लिए Google लगातार काम कर रहा है। लोगों को रियर टाइम इंफॉर्मेशन दिया जा रहा है। Google की तरफ से IMD अपडेट के हिसाब से लोगों के फोन पर अलर्ट भेजा जा रहा है।
google ने सोशल गुड्स प्रोग्राम के लिए Mitra प्रोग्राम शुरू किया
भारत में बाढ़ एक बड़ी समस्या है, जिससे बचने के लिए Google सरकार के साथ लोगों तक मदद पहुंचा रहा है।Google AI रिसर्च लैब ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है। इसके लिए google ने सोशल गुड्स प्रोग्राम के लिए Mitra प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत हेल्थ वर्कर गर्भवती महिलाओं तक मदद पहुंचाती है। उनके डेटा कलेक्शन का काम करती हैं।हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गयी है। यह हमारे जटिल काम को आसान बना रही है। AI एक शानदार टूल है। यह पर्यावरण के साथ हेल्थ को इंप्रूव करने में मदद कर रही है। इसके लिए हमने 2019 में Google ने AI रिसर्च लैब का निर्माण किया। जिससे सोशल गुड्स के लिए AI का इस्तेमाल किया जा सके। Google भारत में 18 AI बेस्ड प्रोडक्ट को सपोर्ट कर रही है।
Google Classroom को नये फीचर्स से जोड़ा जा रहा
डिजिटल एजूकेशन को बढ़ावा देने के लिए Google Classroom को नये फीचर्स से जोड़ा जा रहा है। जिससे स्टूडेंट्स स्टडी मैटेरियल को डाउनलोड कर सकेंगे. जब भी वो फ्री होंगे या फिर इंटरनेट मौजूद होगा। Google सर्च मंक अब प्रैक्टिकल प्रॉब्लम फीचर का सपोर्ट दिया जायेगा। जिससे स्टूडेंट्स को अपने अपने प्रॉब्लम को google पर आसानी से सर्च किया जा सकेगा। साथ ही फ्री लर्निंग कोर्स को बढ़ाया दिया जा रहा है।50 परसेंट यूजर महंगे स्मार्टफोन की वजह से इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में यूजर को इंटरनेट जोडने के लिए Google ने Jio के साथ साझेदारी करके सभी भारतीयों को इंटरनेट से जोड़ने का पहला कदम उठाया है। जिससे यूजर्स को कम दाम पर सस्ता और सिक्योर JioPhone Next स्मार्टफोन मिल सके। इसके लिए Google ने खास भारतीयों के लिए PragatiOS का निर्माण किया है। जहां लोग बोलकर कुछ भी सर्च कर सकेंगे। Google की तरफ से एक नई मुहिम शुरू की गयी है, जिससे यूजर्स लोकल लैग्वेंज में सर्च रिजल्ट सर्च कर सकेंगे। मतलब यूजर्स हिंदी कीवर्ड में अपने सर्च रिजल्ट को सर्च कर सकेंगे। Google का मानना है कि इससे ऑनलाइन एजूकेशन को बल मिलेगा।प्रभाकर राघवन ने कहा कि Google भारत में इंटरनेट को ज्यादा से ज्यादा आसान बनाने की दिशा में काम कर रहा है। जिससे लोगों को इसका फायदा मिल सके। भारत के 600 मिलियन इंटरनेट यूजर को उनकी लोकल भाषा में इंटरनेट उपलब्ध कराया जा रहा है। महामारी के दौरान कोविड-19 टीकाकरण को ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग से लेकर सर्टिफिकेशन के प्रोसेस को लोकल भाषा में उपलब्ध कराया गया। साथ ही लोकल लैंग्वेज में इसका सपोर्ट दिया जा रहा है।
भारत के डिजिटल इंडिया विजन पेश
गूगल के इवेंट में सेंट्रल मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने भारत के डिजिटल इंडिया विजन को पेश किया। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता देश में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। साथ ही लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ना है। हम देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइबर कानून को कंज्यूमर और इन्वेस्टर्स के लागू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास है कि एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए स्किल और ट्रेनिंग की काफी जरूरत है। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि Google भारत की डिजिटल इंडिया मुहिम में काफी योगदान रहा है। उम्मीद है कि डिजिटल मैन्युफैक्चिरिंग में भारत दुनिया में लीडिंग देश बनकर उभरेगा। लॉकडाउन के दौरान डिजिटल इंडिया ने कई तरह से हमारी मदद की है।सुंदर पिचाई के अनुसार Google ने JIO के साथ मिलकर सस्ता स्मार्टफोन jiophone Next लॉन्च किया, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़ सकें।