धनबाद जेल में बंद एक्स एमएलए संजीव सिंह समेत 11 कैदी मिले कोरोना संक्रमित
धनबाद जेल में बंद एक्स एमएलए संजीव सिंह समेत 11 बंदी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। एक्स एमएलए समेत 11 लोगों के आरटी पीसीआर की रिपोर्ट आ गई है। एक साथ 11 कैदियों के संक्रमित मिलने के बाद मंडल कारा प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।
- संजीव समेत 11 लोगों के आरटी पीसीआर की रिपोर्ट में पुष्टि
धनबाद। धनबाद जेल में बंद एक्स एमएलए संजीव सिंह समेत 11 बंदी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। एक्स एमएलए समेत 11 लोगों के आरटी पीसीआर की रिपोर्ट आ गई है। एक साथ 11 कैदियों के संक्रमित मिलने के बाद मंडल कारा प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।
धनबाद: SNMMCH से भूली की महिला का नवजात बच्चा चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ऐसा पहली बार हुआ है कि धनबाद जेल में इतनी संख्या में लोग संक्रमित मिले हैं। संक्रमित होने के बाद एक्स एमएलए संजीव सिंह को जेल में ही आइसोलेशन पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम की निगरानी कर रही है। बताया जाता है कि उन्हें मामूली सर्दी खांसी की शिकायत थी।
जेल में अन्य कैदियों की कोरोना की जांच
डीसी के निर्देश सोमवार को मंडल कारा में 550 कैदियों की जांच की गई थी। सभी का सैंपल आरटी पीसीआर लिया गया था। जेल में मंगलवार को भी सैंपल का कार्य किया जा रहा है। लगभग 220 कैदी का सैंपल आज लिया जा रहा है। इनकी रिपोर्ट भी बुधवार शाम तक आ जायेगी। प्राथमिकता के तौर पर डीसी के निर्देश के बाद रिपोर्ट बनाई जा रही है।
एंटीजन रैपिड की जांच
बताया जाता है कि रविवार को ही झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह सहित सात लोगों की एंटीजन रैपिड किट से जांच की गई थी। लेकिन इस जांच में डीसी से निर्देश नहीं लिया गया था। रिपोर्ट में एक्स एमएलए संक्रमित मिले थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जेल के चिकित्सक और जेल प्रबंधन कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था। मामले की कंपलेन डीसी से की गई थी। इसके बाद डीसी ने पूरे जेल में बंद कैदियों की जांच करने का निर्देश दिया था। इसी के तहत सोमवार से जेल में जांच अभियान शुरू कराया गया है। जिसमें एक्स एमएलए 11 लोग संक्रमित मिले हैं।