46 इंस्टीच्युट्स जांच में सही नहीं मिले, SC-ST स्टूडेंट्स की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप रुकी

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने SC-ST स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत होने वाले पेमेंट पर रोक लगा दिया है। अभी 46 इंस्टीच्युट्स के पेमेंट पर रोक लगाया गया है।

रांची। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने SC-ST स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत होने वाले पेमेंट पर रोक लगा दिया है। अभी 46 इंस्टीच्युट्स के पेमेंट पर रोक लगाया गया है। वहीं तीन इंस्टीच्युट्स से उनका पक्ष मांगा गया है.

राज्य के अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग प्रति वर्ष पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप का पेमेंट करता है। विभागीय टीम ने इनमें से राज्य के बाहर के 117 इंस्टीच्युट्स की वित्तीय वर्ष 19-20 में फिजीकल वेरीफिकेशन करायी है। जांच में 46 संस्थानों में गड़बड़ियां मिली थी। सभी से शो कॉज पूछा गया था।

जांच में गड़बड़ी मिले इंस्टीच्युट्स को ब्लैक लिस्ट करने निर्णय
कल्याण विभाग की अधिकृत कमेटी ने 43 इंस्टीच्युट्स को दोषी पाया है। दोषी सभी इंस्टीच्युट्स ब्लैक लिस्ट में डालने और ई-कल्याण (e-kalyan) पोर्टल पर डीलिस्ट (delist) करने का निर्णय लिया गया है। अन्य तीन इंस्टीच्युट्स के संबंध में फिर से जांच रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। आदिवासी कल्याण आयुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित है। कमेटी की 19 नवंबर को कमेटी की बैठक हुई, जिसमें दोषी इंस्टीच्युट्स पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया।

गड़बड़ी पाये जाने पर होगी वसूली 
कल्याण विभाग के अनुसार अगर छात्रवृत्ति योजना के नवीकरण के क्रम में पाया जाता है कि इंस्टीच्युट की भौतिक स्थिति वैसी नहीं है जैसा इंस्टीच्युट्स की तरफ से बताया गया है, तो वैसे इंस्टीच्युट्स का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जायेगा। साथ ही उस इंस्टीच्युट से पहले किये गये सभी पेमेंट की वसूली की कार्रवाई की जायेगी। कोरोना संक्रमण के कारण अभी होस्टल अभी बंद हैं। ऐसे में अगर कोई होस्टल के नाम पर छात्रवृति के लिए आवेदन देता है तो उसे अस्विकृत कर दिया जायेगा।

छात्रवृत्ति घोटाला रोकने के लिए गाइडलाइन जारी, सभी डीसी करेंगे जांच
झारखण्ड सरकार ने छात्रवृति घोटाला रोकने के लिए वित्त वर्ष 2020-2021 के दौरान सभी इंस्टीच्युट्स और स्टेूडेंट्स के आवेदनों का फिजीकल वेरीफिकेशन करने का आदेश डीसी को दिया है। इस आदेश का पालन सही से हो, इसके लिए सरकार ने 17 मापदंड निर्धारित किये हैं। इसके अनुपलान के बाद अल्पसंख्यक छात्रवृति दी जायेगी। सचिव डॉ. अमिताभ कौशल ने इससे सम्बंधित आदेश राज्य के सभी डीसी को जारी किया है।

15 दिसंबर तक इंस्टीच्युट्स का फिजीकल वेरीफिकेशन का आदेश
वेरीफिकेशन में फ़र्ज़ी पाये  गये एजुकेशनल इंस्टीच्युट्स से पूर्व में जारी छात्रवृति की वसूली भी की जायेगी। जांच में जिन इंस्टीच्युट्स के कागज़ात नकली मिले हैं उनके आधार पर मिले सभी स्टेूडेंट्स के आवेदन को फ़र्ज़ी मानकर कैंसिल कर दिया जायेगा। इसका फिजीकल वेरीफिकेशन करने की भी आवश्यकता नहीं होगी। सेंट्रल गवर्नमेंट के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय से संचालित तीनों छात्रवृति योजना प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और राष्ट्रीय साधन सह योजना में पेमेंट होता है। वर्त्तमान वर्ष के लिए इन योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदन और संबंधित इंस्टीच्युट्स 15 दिसंबर तक फिजीकल वेरीफिकेशन होगा।
ब्लैक लिस्ट हुए एजुकेशन इंस्टीच्युट्स
नेताजी सुभाष कॉलेज रायपुर, मट्स यूनिवर्सिटी रायपुर,योगदा स्कूल ऑफ नर्सिंग हैदराबाद,आदित्य स्कूल ऑफ नर्सिंग हैदराबाद,लक्ष्मी देवी स्कूल ऑफ नर्सिंग बैंगलोर,सूर्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग बेंगलुरू,आईईएस कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल,आईईएस इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट भोपाल,टेक्नो रेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एडवांस भोपाल,आदर्श कॉलेज ग्वालियर,अंश कॉलेज ग्वालियर,ब्रिलिएंट इंस्टीट्यूट ग्वालियर,भगवती इंस्टीट्यूट ग्वालियर,केयर कॉलेज ग्वालियर, दीक्षा प्रोफेशनल अकैडमी ग्वालियर,इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एंड टेक्निकल एजुकेशन ग्वालियर, महर्षि वेदव्यास महाविद्यालय ग्वालियर,विजयाराजे कॉलेज ग्वालियर, सीतारमैया कॉलेज तेलंगाना,एमपीएस शिक्षा महाविद्यालय ग्वालियर, आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट बर्धमान पश्चिम बंगाल,डॉक्टर बी सी रॉय इंजीनियरिंग कॉलेज बर्धमान पश्चिम बंगाल,आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज बर्धमान पश्चिम बंगाल,अग्नीबीना कॉलेज बीरभूम पश्चिम बंगाल,एनएसएचएम कॉलेज बर्धमान पश्चिम बंगाल,अर्कदूटी स्कूल बीरभूम पश्चिम बंगाल,बंगाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बीरभूम पश्चिम बंगाल,गीतांजलि कॉलेज बीरभूम पश्चिम बंगाल,गुरुकुल टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर बीरभूम पश्चिम बंगाल, रंगमती शिक्षण आश्रम बीरभूम पश्चिम बंगाल, स्वामी विवेकानंद B.ed कॉलेज बीरभूम पश्चिम बंगाल,टोषणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बीरभूम पश्चिम बंगाल,इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट 24 परगना पश्चिम बंगाल,संत मेरी टेक्निकल कैंपस 24 परगना पश्चिम बंगाल,मेघनाद साहा इंस्टीट्यूट कोलकाता पश्चिम बंगाल, भिलाई कॉलेज दुर्ग छत्तीसगढ़,छत्तीसगढ़ कॉलेज दुर्ग छत्तीसगढ़, देव संस्कृति कॉलेज दुर्ग छत्तीसगढ़,मनसा कॉलेज दुर्ग छत्तीसगढ़, स्वामी विवेकानंद कॉलेज हरियाणा, यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, हाईटेक इंस्टीट्यूट गाजियाबाद यूपी, नारायणा स्कूल आंध्र प्रदेश, सागर दुर्गा स्कूल विशाखापट्टनम,क्राइस्ट कॉलेज ऑफ एजुकेशन विशाखापट्टनम, जीसस डोग्गा कॉलेज ऑफ एजुकेशन विशाखापट्टनम।