झारखंड: गुमला सहकारी बैंक में करोड़ों के गबन कि जांच CID करेगी

गुमला में सहकारी बैंक विशनपुर ब्रांच हुए करोड़ों रुपये की गबन की जांच सीआईडी करेगी। सीआईडी ने बुधवार को पुरे मामले को टेकओवर कर लिया है। सीआइडी ने केस की त्वरित गति से इन्विस्टीगेशन के लिए टीम का गठन किया है।

झारखंड: गुमला सहकारी बैंक में करोड़ों के गबन कि जांच CID करेगी
  • सीआइडी ने पुलिस में दर्ज किया टेकओवर

रांची। गुमला में सहकारी बैंक विशनपुर ब्रांच हुए करोड़ों रुपये की गबन की जांच सीआईडी करेगी। सीआईडी ने बुधवार को पुरे मामले को टेकओवर कर लिया है। सीआइडी ने केस की त्वरित गति से इन्विस्टीगेशन के लिए टीम का गठन किया है।
उल्लेखनीय है कि सहकारी बैंक विशनपुर ब्रांच में हुए करोड़ों रूपये के गबन मामले में बिशनपुर पुलिस स्टेशन में केस नंबर 33/17 दर्ज हुआ है।सहकारी बैंक विशनपुर गुमला में तत्कालीन ब्रांच मैनेजर और किसी और के द्वारा बैंक के कागजात से छेड़छाड़ कर सुनियोजित तरीके से करोड़ों रुपये का गबन किए जाने का मामला बिशनपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है। गबन के मामले में तत्कालीन ब्रांच मैनेजर समेत बैंक के आठ-10 अन्य अफसर भी शामिल हैं। सीआइडी जांच फाइनल होने के बाद गबन की राशि बढ़ने के साथ कई और अफसरों के इसमें फंसने की संभावना है।

झारखंड सहकारिता बैंक के सरायकेला में हुए घोटाले की जांच कर रही CID
झारखंड राज्य सहकारिता बैंक के सरायकेला ब्रांच से हुए 2.50 करोड़ के घोटाले की जांच सीआइडी कर रही है। झारखंड सहकारिता बैंक सरायकेला शाखा में 38 करोड़ घोटाले का खुलासा हुआ था। CID इसकी पहले से ही जांच कर रही है। इसमें कई बैंक अफसरों को भी एक्युज्ड बनाया गया है। सीआइडी कई अफसरों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।