धनबाद में 22 अक्टूबर को 60 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6014 पहुंची
कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार 22 अक्टूबर को 60 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6014 पहुंच गयी है। आज 23 लोगों ने कोरोना को हराया है।
- जिले में 5517 लोगों ने कोरोना को हराया
- कोरोना से अब तक 79 की मौत
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार 22 अक्टूबर को 60 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6014 पहुंच गयी है। आज 23 लोगों ने कोरोना को हराया है।
जिले में कोरोना संक्रमित 5517 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी 418 एक्टिव केस हैं।
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव,2120 की जांच में 17 मिले पॉजिटिव
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 2120 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम चिरकुंडा चेक पोस्ट में 565 लोगों की जांच में एक, एनएच-2 चेकपोस्ट में 571 की जांच में 10, केंदुआडीह में 42 में 3, मनदरा में 258 में 2 तथा सीएचसी सदर में 21 की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।वार्ड 48 में 123, केसी गर्ल्स स्कूल 36, वार्ड 49 में 52, तोपचांची 19, लोदाहरिया 9, कर्माटांड 13, टुंडी 23, मोहिलीडीह 25, रूपन 18, तिलाबानी 93, बलियापुर 25, काली पहाड़ी उत्तर 138, निरसा साउथ 10, निरसा मिडल 40 तथा कलियासोल में 39 की जांच में सभी नेगेटिव मिले।
स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 186 की हुई जांच
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव के तहत 186 लोगों की जांच की गई।सदर अस्पताल में 12, बाघमारा 77, गोविंदपुर 26, निरसा में 25, परसबनिया 29 तथा भूइंया चित्रो में 17 की जांच की गई।
ट्रू-नाट से की गई 104 की जांच
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज ट्रू-नाट से 104 लोगों की जांच की गई।सदर अस्पताल में 25, झरिया, जोड़ापोखर, चासनाला 18 तथा राजस्थानी धर्मशाला कतरास में 61 लोगों की जांच की गई।
कोरोना को हराकर 23 हुए डिस्चार्ज
वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर आज 23 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज क्षेत्रिय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से तीन सहित अन्य अस्पतालों से 23 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।
एकीकृत स्वास्थ्य सेवा पर वेबिनार का किया जाएगा आयोजन
शुक्रवार, 23 अक्तूबर को कोविड-19 के संबंध में एकीकृत स्वास्थ्य सेवा पर वेबिनार का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शुभ संदेश फाउंडेशन के सहयोग से क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) वेल्लोर के विशेषज्ञों द्वारा 23 अक्टूबर को दोपहर 2:00 से 3:00 के बीच ऑनलाइन प्रशिक्षण सह परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा।इसमें कोविड -19 मरीजों का प्रबंधन, क्वारेंटाइन और आइसोलेशन, संक्रमण नियंत्रण, आइसोलेशन वार्ड में एडमिट पेसेंट का प्रबंधन, पारा मेडिक और उनकी टीम का प्रबंधन, आइसीयू में रोगियों को प्राप्त करना, श्वसन सहायता प्रदान करना, हृदय संबंधी सहायता प्रदान करना, उपकरणों का प्रबंधन शहीद विषय पर चर्चा की जायेगी।