Morning news diary-21 December:वकील का मर्डर,वाइफ का मर्डर, शराब बरामदगी, गौरीशंकर राजहंस का निधन, पप्पू यादव, तीन की मौत, अन्य
1. मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में दिनदहाड़े तलवार से काटकर एडवोकेट का मर्डर
भोपाल।मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित परासिया में सोमवार को दिनदहाड़े चांदामेटा के मंगली बाजार निवासी एडवोकेट रितेश चौरिया (32) वकील की धारदार हथियार से हमला कर मर्डर कर दी गई। हमले के दौरान एडवोकेट ने भागकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के चलते सफल नहीं हो पाया। समीप के पेट्रोल पंप के केबिन में पहुंचकर वकील ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये।
चांदामेटा के मंगली बाजार निवासी एडवोकेट रितेश चौरिया को परासिया स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक से आये बदमाशों ने तलवार से रितेश पर पीछे से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एडवोकेट को हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपितों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी को खंगाला है। सूत्रों के अनुसार यह मामला प्रेम विवाह से जुड़ा है।हमलावर कोर्ट परिसर से ही वकील रितेश का पीछा कर रहे थे। कोर्ट में जब मृतक वकील कोई कागजात बनवा रहा था तभी हमलावर उसकी तरफ दौड़े थे। इसी दौरान वह कोर्ट परिसर से निकलकर पेट्रोल पंप के सामने आ गया था। इसी दौरान हमलावरों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
2. गोपालगंज में पत्नी की गर्दन काट भाग रहे हसबैंड समेत दो को पुलिस ने पूर्वी चंपारण में पकड़ा
मोतिहारी। गोपालगंज जिले के मीरगंज से अपनी वाइफ का गला काट मर्डर कर बॉडी को फेंकने के बाद भाग रहे आरोपी हसबैंड समेत दो को पूर्वी चंपारण में डुमरियाघाट पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने नेशनल हाइवे-27 से आरोपी की कार को भी जब्त कर लिया है। पकड़े गये लोगों में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी अली ईमाम का पुत्र सद्दाम व मंसूर का पुत्र आमिर शामिल है।
सद्दाम ने अपनी पत्नी का गला काट शव को कार में छुपाकर मीरगंज में ही फेंक दिया और अपने सहयोगी के साथ पूर्वी चंपारण जिले की बोर्डर भागने लगा। गोपालगं ज से मिली सूचना पर लोकल पुलिस एक्टिव हो गई। उत्पाद चेकपोस्ट के समीप नरसिंह बाबा मंदिर के समीप खून से लथपथ मारुति कार समेत दोनों को धर दबोचा। सूचना पाकर मीरगंज पुलिस दोनों के अपने साथ ले गई है।
3. बिहार:तारापुर में बड़ी मात्रा में शराब बरामद
मुंगेर। मुंगेर के तारापुर पुलिस ने सोमवार को कृषि विभाग के फार्म हाउस के पास बने तालाब के पास से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड के शराब की 368 बोतलें शराब जब्त की है। हाालांकि इस अवैध धंधे में शामिल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस को इस कारोबार से जुड़े कुछ क्लू हाथ लगी है।पुलिस ने कृषि विभाग के तालाब के किनारे से भूमि में लोहे के बाक्स में छिपाकर रखे शराब को बरामद किया। एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे। टीम ने भूमि की खुदाई कराई। बरामद शराब को ट्रैक्टर से थाना लाया गया। तहखाना जमीन खोदकर बनाया गया था। तहखाने का लोहा लाट है, जिसमें नीचे उतरने के लिए बकायदा हैंडल लगे हुए हैं। दूर से देखकर कोई इन तहखानों को सीवर का मेनहोल (गटर) ही समझेगा। लेकिन जांच में इसी गटरनुमा तहखाने से शराब बरामदगी हुई।
4. बिहार: भागलपुर के गौरव पूर्व राजदूत डॉ. गौरीशंकर राजहंस का निधन
पटना। भागलपुर के फेमस डॉक्टर डॉ.एसएस राजहंस के अनुज डॉ.गौरीशंकर राजहंस का सोमवार की सुबह निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। डॉ.गौरीशंकर राजहंस एमपी व राजदूत रह चुके थे।
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के मुरारका कॉलेज के प्रोफेसर से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले डा. राजहंस पत्रकारिता में एक फेमस प्रिंट मीडिया के प्रबंध एमडी रहे। झंझारपुर से कांग्रेस के एमपीभी रहे। इसके बाद उन्होंने लाओस और कंबोडिया में भारत के राजदूत बने।
आजकल डॉ.राजहंस दैनिक जागरण और अन्य अखबारों के संपादकीय पृष्ठ पर देश के ज्वलंत मुद्दों पर अपने आलेखों लिखते थे।कनाडा निवासी डा. ज्ञानशंकर राजहंस ने सोमवार की सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने कनिष्ठ भ्राता गौरीशंकर राजहंस के निधन की सूचना शेयर की।
5. बिहारः शराब कारोबार में अफसर, मिनिस्टर्स का लगा पैसा
पटना। जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार में शराब के इलिगल कारोबार में लीडर्स व अफसरों का पैसा लगा हुआ है। दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल में 100 बोतल शराब की बरामदगी गंभीर मामला है। एक्स एमपी पप्पू सोमवार को पटना में प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे।
पप्पू ने कहा कि दरभंगा मेडिकल कालेज में शराब कांड में अस्पताल अधीक्षक, एचओडी और वार्ड ब्वाय मनोज मंडल सबकी संलिप्ता है। डीएमसीएच के अफसरों ने मेडिकल कालेज को शराब और लूट का अड्डा बना दिया है। गवर्नमेंट को इन सभी अफसरों की संपति की जांच ईडी से करानी चाहिए। प्रशासन इस शराब कांड में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई करे। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार शराब पीने वालों पर नहीं शराब बेचने वाले और इस कारोबार में लिप्त लीडर्स व अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
एसपी और डीएसपी ने पीटकर की पप्पू देव की मर्डर
जाप सुप्रीमो ने कहा कि सहरसा के एसपी और डीएसपी ने लाठी-डंडों से पीटकर पप्पू देव की मर्डर किया है। पप्पू देव के ऊपर अभी कोई वारंट नहीं था। किस कानून के तहत सहरसा प्रशासन ने उन्हें कस्टडी में लिया। जन अधिकार पार्टी पप्पू देव हत्याकांड की न्यायिक जांच की मांग करती है। उन्होंने पप्पू देव एमएलसी चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। उनकी हत्या राजनीतिक इशारों पर प्रशासन ने की है, जिसे अब हार्ट अटैक का रूप दिया जा रहा है। जाप सुप्रीमों ने कहा कि बिहार सरकार में प्रशासन और अपराधी दोनों बेलगाम हो चुके हैं। पंचायत चुनाव का परिणाम रक्तरंजित होते जा रहा है। रोजना जन प्रतिनिधियों की हत्या हो रही है।
6. हजारीबाग: कटकमसांडी में कुरानखानी से पहले एक ही फैमिली के तीन लोगों की मौत
हजारीबाग। जिले के कटकमसांडी ब्लॉक के रोमी गांव में सोमवार को दम घुटने से एक ही फैमिली के तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में रोमी गांव के रिंकू खान (35 वर्ष), पत्नी निकहत परवीन (30 वर्ष) और पुत्र अहमद खान (5 वर्ष) शामिल हैं। घटना में रिंकू का साला मो इफ्तेखार (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज रांची के मेदांता हॉस्पीटल में चल रहा है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
कलीम खान ने बताया कि उनके बेटे रिंकू खान को अपने नये घर में सोमवार को प्रवेश करना था। आयोजन के लिए मृतक अपनी पत्नी, बच्चे और साला के साथ उसी घर में व्यवस्था के लिए रूक गया था। कुरानखानी व मिलाद के लिए सोमवार की सुबह लोग रिंकू के घर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी मशक्कत के बाद घर का मेन गेट खोला गया। रिंकू खान, पत्नी निकहत परवीन, पुत्र अहमद खान को मृत पाया। रिंकू का साला मो इफ्तेखार अचेत पड़ा था. उसकी सांसें चल रही थीं। परिजन व गांव के लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।कलीम खान ने बताया कि 19 दिसंबर की रात रिंकू खान अपने नये घर में प्रवेश की तैयारी कर रहा था। कड़ाके की ठंड को देखते हुए उसने अपने कमरे में पत्थर कोयला का चूल्हा जलाकर अपने कमरे में रख लिया था। वहीं पूरे परिवार के साथ सो गया। आशंका है कि इससे निकलनेवाले गैस के कारण दम घुटने से तीनों की मौत हो गयी।
7. मुंगेर: बनौधा में भूमि विवाद में 50 राउंड फायरिंग, तीन जख्मी
मुंगेर। मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया बनौधा में। भूमि कब्जा करने पहुंचे दबंगों ने 50 राउंड फायरिंग की। इससे इलाके में दहशत फैल गया। सड़क पर वाहनों और पैदल जा रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। किसी की कुछ समझ नहीं आ रहा था। भूमि कब्जा का विरोध करने पर तीन लोगों को बंदूक के बट और मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायलाें को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस ने घायलों से फर्द बयान लिया।
घायलों ने मारपीट करने वाले आधा दर्जन लोगों का नाम बताया है। घायल मो शाहिद, मो शहजाद और मो शाकिब का इलाज चल रहा है। दरअसल, बनौधा स्थित पेट्रोल पंप के पास 18 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में है। घायलों ने बताया कि भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में हथियारबंद लोग पहुंचे। भूमि पर बने नाश्ता और चाय की दुकान में सोए हुए लोगों के साथ पहले जमकर मारपीट की, दहशत फैलाने के लिए 50 से ज्यादा राउंड हवा में फायरिंग की। विरोध करने पर सभी ने लाठी और डंडे से मारपीट कर तीन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
8. धनबाद: 16 जनवरी को गोल्ड ग्राउंड में सामूहिक विवाह, 21 जोड़े हो जायेंगे एक दूसरे के....
धनबाद। सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक सोमवार को हीरापुरा स्थित कार्यालय में सोमवार को मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुईई। समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि 16 जनवरी 2022 को होने वाले गोल्फ ग्राउंड धनबाद में सामुहिक विवाह की तैयारी चल रही है।निरंतर आठ वर्षों से होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के द्वारा जरूरतमंद परिवार के युवक-यवती की शादी कराते आ रहे हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जोड़ें का विवाह 16 जनवरी को की जायेगी। रजिस्ट्रेशन की जा रही है। अभी तक 14 जोड़ें का रजिस्ट्रेशन की जा चुकी है। गोल्फ ग्राउंड में शादी कराने की अनुमति के लिए डीसी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जा चुका है।
उन्होंने बताया कि समारोह में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विवाह करने वाले जोड़े को घर बसाने की घरेलू सामग्री उपहार स्वरूप दी जायेगी। सामुहिक में शामिल होने के लिए धनबाद के सभी संस्थाओं एवं गणमान्य लोगों एवं नागरिकों को भी आमंत्रित दिया जायेगा। बैठक मेंसमिति के महासचिव द्वारिका प्रसाद तीवारी, सुशील कुमार श्रीवास्तव, भरत जी भगत, जाहिद हुसैन, अशोक पंडित, संजय कुमार तिवारी, तारक नाथ दास, समीरन सरकार, कनवर गोप, नीरज कुमार शाहा, सोना संन्याल दा, जितेंद्र मालाकार आदि उपस्थित थे।
9. पश्चिम चंपारण: प्रतिबंधित दवाओं के साथ महिला व युवती को एसएसबी ने किया अरेस्ट
बेतिया। पश्चिम चंपारण होर्डर एरिया भंगहा बाजार एसएसबी पोस्ट पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 44 वी बटालियन के जवानों ने नेपाल से ला रहे प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक महिला और एक युवती को अरेस्ट किया है। 44 वीं बटालियन नगरदेही में तैनात उप निरीक्षक राकेश मीणा ने बताया कि भंगहा बाजार चेक पोस्ट पर रूटीन चेकिंग के तहत नेपाल से आ रही पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के महादेवपट्टी निवासी तंजू देवी और युवती करीना कुमारी कोको संदिग्ध स्थिति में रोका गया। जांच के दौरान महिला और युवती के पास से 50 बोतल कोडविन कफ सिरप मिला। उन्होंने बताया कि बरामद प्रतिबंधित कफ सिरफ दवा की जांच-पड़ताल जिला ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा भी कराई गई। उन्होंने भी पकड़े गये कफ सिरप को प्रतिबंधित बताया। प्रतिबंधित जब्त 50 बोतल कोडविन कफ सिरप के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के महादेवपट्टी निवासी तंजू देवी और युवती करीना कुमारी को अग्रेतर करवाई के लिए भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।
10. धनबाद: ट्रैक पर खड़े होकर जमीन मापी करा रहे स्टाफ सिदरी पैसेंजर से बाल-बला बचा
धनबाद। बिनोद नगर में सोमवार को रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर जमीन माप रहा कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। चंद सेकेंड की देर हो जाती तो वह कर्मचारी ट्रेन से कट जाता। ट्रेन ड्राइवर सायरन बजा दिया जिसे सुनकर वह छलांग लगाकर कूद गया।
धनबाद से गुजरने वाले पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर के लिए प्राइवेट कंपनी का स्टाफ रेलवे ट्रैक पर फीता लेकर खड़ा था। दूसरा स्टाफ ट्रैक से सड़क की दूरी माप रहा था। दोनों अपने काम में मशगूल थे। अचानक उसी ट्रैक पर तेज रफ्तार से धनबाद-सिदरी पैसेंजर आ गई। ट्रैक पर खड़ा कर्मचारी इससे बेखबर था पर चालक की उस पर नजर पड़ गई। उसने फौरन सायरन बजा दिया। सायरन सुनते ही ट्रैक पर खड़े कर्मचारी ने छलांग लगा दी। अगर कुछ पल की देर हो जाती तो सिदरी पैसेंजर उसे रौंद डालती।
फ्रेट कारिडोर को लेकर बनेगी नई रोड
धनबाद होकर गुजरने वाले फ्रेट कारिडोर को लेकर बिनोद नगर और आसपास कई बदलाव होंगे। हीरापुर से बरमसिया पुल की ओर जानेवाली सड़क के एलाइंमेंट बदला जाएगा। इस सड़क का एक हिस्सा फ्रेट कारिडोर की जद में आ रहा है। इसके लिए वैकल्पिक सड़क की संभावना तलाशी जा रही है। कारिडोर के निर्माण से पहले होनेवाले बदलाव को लेकर ही जमीन की मापी शुरू हुई है।
11. हैदराबाद यूनिवर्सिटी के एक्स वीसी के बैंक अकाउंट से देवघर के साइबर क्रिमिनलों ने 1.20 लाख रुपये उड़ाया
देवघर। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के एक्स वीसी रामेश्वर राव के बैंक अकाउंट से 1.20 लाख रुपये की निकासी कर ली गई है। देवघर जिले से जुड़े साइबर क्रिमिनलों ने यह ठगी किया है। इस सिलसिले में साइबराबाद साइबर पुलिस स्टेशन में एफआइआर भी दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच वहां के इंस्पेक्टर बी प्रशांत कर रहे हैं। रामेश्वर राव के बैंक अकाउंट से की गयी निकासी के पैसे को तीन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया। 50 हजार मधुपुर के एसबीआइ, 50 हजार एचडीएफसी व 20 हजार इंटास स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है।
मधुपुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति के बैंक अकाउंट में हुआ रुपये का ट्रांसफर
देवघर साइबर पुलिस स्टेशळन पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पाया कि मधुपुर में जिस एसबीआइ अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया गया है वह एक प्रतिष्ठित व्यक्ति का खाता है। उस व्यक्ति के मुताबिक वह इस खाते का बहुत दिनों से उपयोग नहीं कर रहे थे। उन्हें ये पता नहीं है कि उनके खाते के बारे में साइबर ठगों को कैसे पता चला और कैसे उनके खाता में पैसा आ गया। उन्होंने फंसने के बचने के लिए उक्त वीसी के खाते में 1.20 लाख रुपये भेज दिया। अब पुलिस ये पता लगा रही है कि उनके बैंक खाता का गलत इस्तेमाल किसने व कैसे किया।
12. धनबाद: क्रिमिनलों ने विक्ट्री माइंस से केबल लूटा
धनबाद। बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया के बंद विक्ट्री कोलियरी माइंस में क्रिमिनलों ने मजदूरों को आर्म्स का भय दिखाकर लगभग 150 मीटर केबल काट लिया। केबल कटने से विक्ट्री कॉलोनी, विलासपुर धौंड़ा दो मोहल्ला व दुर्गा स्थान इलाकों में पिट वाटर सप्लाई ठप हो गयी। इससे 10 हजार की आबादी प्रभावित है। इस संबंध में बस्ताकोला कोलियरी मैनेजर अजय कुमार भुइयान ने धनसार व झरिया पुलिस स्टेशन में कंपलेन किया है।क्रिमिनलों ने विश्वकर्मा प्रोजेक्ट बंद पड़ी सद्भावना आउटसोर्सिंग के बंद मुहाने से माइंस के अंदर घुसकर केबल काटा है।