यूपी: प्रशासन ने प्रयागराज में एक्स एमपी व माफिया अतीक अहमद के आवास को धवस्त किया, बुलडोजर चलते ही सड़क पर उतरे समर्थक
पीडीए ने प्रयागराज के चकिया स्थित एक्स एमपी व माफिया अतीक अहमद का आवास को धवस्त कर दिया। पीडीए के एक्शन के खिलाफ अतीक अहमद के समर्थक आक्रोशित होकर सड़क पर उतर पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अफसरों ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत किया।
लखनऊ। पीडीए ने प्रयागराज के चकिया स्थित एक्स एमपी व माफिया अतीक अहमद का आवास को धवस्त कर दिया। पीडीए के एक्शन के खिलाफ अतीक अहमद के समर्थक आक्रोशित होकर सड़क पर उतर पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अफसरों ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत किया।
अतीक अहमद के चकिया स्थित आलीशान आवास को जमींदोज करने की कार्रवाई मंगलवार को शुरू हो गई। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अफसरों के साथ पहुंची। आवास के मेन गेट का ताला हथौड़े से न टूटने पर उसे जेसीबी से ढहाने के बाद पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी अंदर घुसे। प्रत्येक कमरों की वीडियोग्राफी कराये जाने और मजदूरों से सामान हटवाकर एक-एक कमरों के ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई।
अतीक का पूरा आवास अवैध निर्मित
पीडीए के जोनल अफसर सत शुक्ला ने कहा कि अतीक का पूरा आवास अवैध निर्मित है।
एक्स एमपी अतीक अहमद के चकिया स्थित आवास लगभग 3000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बना है। आवास को गिराने के लिए चार जेसीबी लगाई गई थी। के मुताबिक पूरा आवास अवैध निर्मित है। इसलिए पूरे आवास को गिराने की कार्रवाई की गयी। आवास में दर्जनों कमरे बने थे। अतीक अहमद की अचल संपत्तियों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। अतीक के साथ ही उनके गुर्गों की अवैध तरीके से कब्जा की गई संपत्तियों पर भी बुलडोजर चल रहा है।
अतीक अहमद के ऑफिस पर चला था बुलडोजर
पीडीए ने अतीक अहमद के ऑफिस के अवैध निर्माण वाले हिस्से को रविवार को ध्वस्त कर दिया था। खुल्दाबाद पुलिस स्टेशन एरिया कर्बला में स्थित इस ऑफिस को कुछ दिन पहले पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था। पीडीए की जांच में पता चला था कि अतीक का कार्यालय का कुछ हिस्सा बिना नक्शा पास कराये ही बनाया गया था। इसी आधार पर ऑफिस के तीन हिस्सों को ढहाने की कार्रवाई की गई।
कोल्ड स्टोर भी ढहा दिया गया था
इससे पहले अतीक के झूंसी स्थित कटका गांव में कोल्ड स्टोर को भी पिछले दिनों ढहा दिया गया था। लगभग 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया गया कोल्ड स्टोर अवैध था। प्राधिकरण से इसका नक्शा पास नहीं करवाया गया था। यह अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम था। इसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। वहीं इससे पहले सिविल लाइंस, लूकरगंज में अतीक के कब्जे से करोड़ों रुपये की जमीन खाली कराई जा चुकी है।