धनबाद: बाघमारा एमएलए ढुल्लू समर्थकों के घर पर फायरिंग का तार शूटर अमन सिंह से जुड़ा! कतरास पुलिस ने एक को जेल भेजा
कतरास पुलिस ने आकाशकिनारी निवासी नंदू यादव को दबोच क्रिमिनलों के संगठित गैंग का पर्दाफाश किया। इस गैंग के मेंबर रंगदारी व इलिगल वसूली के लिए फायरिंग दहशत फैलाते थे। गैंग के तार धनबाद जेल से जुड़े हैं। हलांकि फिलहाल जेल के मुद्दे पर पुलिस बोलने से बच रही है।
धनबाद। कतरास पुलिस ने आकाशकिनारी निवासी नंदू यादव को दबोच क्रिमिनलों के संगठित गैंग का पर्दाफाश किया। इस गैंग के मेंबर रंगदारी व इलिगल वसूली के लिए फायरिंग दहशत फैलाते थे। गैंग के तार धनबाद जेल से जुड़े हैं। हलांकि फिलहाल जेल के मुद्दे पर पुलिस बोलने से बच रही है।
बाघामारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने कतरास पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि नंदू ने गैंग के सात मेंबरों के नाम पुलिस को बताये हैं। नंदू को दबोचने के बाद पुलिस का दावा है कि 21 जुलाई को कोयला व्यवसायी अभय सिंह के रानीबाजार स्थित आवास और 13 अगस्त की रात निचितपुर के कोयला व्यवसायी राजेश गुप्ता के घर के गेट पर इसी गैंग ने फाययरिंग की थीं। दोनों कारोबारी ढुल्लू के करीबी हैं। राजेश के घर पर चंदन यादव ने गोली चलायी थी। नंदू बाइक चला रहा था। अभय के घर पर छोटू सिंह ने गोली चलाई और चंदन बाइक चला रहा था। गैंग के चंदन यादव, दिलीप यादव व चंदन पांडेय ने हाल में ही दूसरे मामले में कोर्ट में सरेंडर किया है। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेगी, ताकि गैंग लीडर को दबोचा जा सके। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद नंदू को मंगलवार को जेल भेज दिया है। छोटू समेत अन्य की तलाश जारी है। अभय सिंह और राजेश गुप्ता बाघमारा के विधायक ढुलू महतो के नजदीकी हैं।
डीएसपी नितिन खंडेलवाल के अनुसार फायरिंग की घटना से पहले नंदू जेल से बेल पर बाहर आय था। उसे लाने के लिए चंदन व छोटू कार से धनबाद गये थे। ईस्ट कतरास में इन बदमाशों ने आपराधिक साजिश रची थी। उल्लेखनीय है कि कि आठ सितंबर को आकाशकिनारी में हवाई फायरिंग में चंदन, दिलीप व नंदू नामजद आरोपित हैं।
अमन सिंह के इशारे पर फायरिंग का संदेह
अभय सिंह की वाइफ निभा सिंह ने फायरिंग मामले में दर्ज करायी गयी एफआइआर में अमन, शेर बहादुर और बुचन को नामजद किया था। जेल में बंद अमन के इशारे पर फायरिंग करने का संदेह जताया गया।