कोलकाता से भाया जमशेदपुर से रांची पहुंचे तीनों कांग्रेस MLA, कहा- हमारे खिलाफ हुई साजिश

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख रुपये कैश के साथ 30 जुलाई को पुलिस द्वारा पकड़े गये झारखंड कांग्रेस के एमएलए डॉव इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगाड़ी गुरुवार देर रात रोड मार्ग से कोलकाता से जमशेदपुर पहुंचे। जमेशदपुर में कांग्रेस नेता राकेश साहू के साथ कार्यकर्ताओं ने साकची में पुराना कोर्ट मोड़ के पास फूल-माला पहना कर अभिनंदन किया।इसके बाद तीनों एमएलए रांची रवाना हो गये। 

कोलकाता से भाया जमशेदपुर से रांची पहुंचे तीनों कांग्रेस MLA, कहा- हमारे खिलाफ हुई साजिश

रांची। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख रुपये कैश के साथ 30 जुलाई को पुलिस द्वारा पकड़े गये झारखंड कांग्रेस के एमएलए डॉव इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगाड़ी गुरुवार देर रात रोड मार्ग से कोलकाता से जमशेदपुर पहुंचे। जमेशदपुर में कांग्रेस नेता राकेश साहू के साथ कार्यकर्ताओं ने साकची में पुराना कोर्ट मोड़ के पास फूल-माला पहना कर अभिनंदन किया।इसके बाद तीनों एमएलए रांची रवाना हो गये। 
जमशेदपुर में मीडिया से बातचीत में तीनों कांग्रेसी एमएलए ने कहा कि उन्हें बेरमो एमएलए अनूप सिंह ने साजिश के तहत फंसाया।अनूप सिंह ने हमारे खिलाफ रांची में एफआइआर दर्ज कराई, बल्कि आलाकमान से झारखंड सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा दिया। एक वर्ष से हमलोगों की अनूप सिंह से कोई बात नहीं हुई है। हम छोड़ेंगे नहीं। आलाकमान ने भी हमारा पक्ष सुने बिना एकतरफा कार्रवाई कर दी, हम आलाकमान के समक्ष अपनी बात रखेंगे। तीनों एमएलए ने कहा कि हमने हेमंत सरकार गिराने की कोई साजिश नहीं रची थी। यह पैसा हम तीनों ने जुटाया था, जिससे कोलकाता में पाड़ वाली साड़ी खरीदनी थी। हम हर साल अपने विधानसभा क्षेत्र में दुर्गापूजा के दौरान साड़ी वितरण करते हैं।
हम गरीब एमएलए, अनूप अमीर
राजेश कच्छप व नमन विक्सल ने कहा कि हम गरीब एमएलए हैं। अमीर तो अनूप सिंह हैं। यही वजह है कि उनके यहां इनकम टैक्स का रेड पड़ा। हम जमीन से जुड़े लोग हैं। कोई नहीं बता सकता कि हमने किसी से कभी पैसा मांगा है। अनूप सिंह को साबित करना होगा कि हमें किसने 10-10 करोड़ रुपये का आफर दिया था। हम उन्हें कोर्ट में घसीटेंगे। हमने कांग्रेस से ही राजनीति शुरू की और आजीवन कांग्रेस में रहेंगे। हमने किसी लालच में आकर राजनीति नहीं की है।

विधानसभा में रखेंगे अपनी बात

तीनों एमएलए ने कहा कि वे शुक्रवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होकर अपनी बात रखेंगे। हम पूरी बात बतायेंगे कि किस तरह हम पकड़े गए। हमारे साथ किस तरह साजिश रची गई।